loading...

शुक्रवार, 20 सितंबर 2019

अब नहीं होगा कोई मुफलिस न्याय से वंचित : अमित कुमार


- सौजन्य से आशीष गहलौत (सत्यम् न्यूज़)
मिर्जापुर। ताज विकलांग सेवा समिति व भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा दिव्यांग विधिक शिविर का आयोजन नगर के बाजीराव कटरा कृष्णा पैलेस में किया गया। जिसमें मुख्यातिथि विधिक सचिव माननीय अमित कुमार यादव रहे। कार्यक्रम में मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर मक़बूल अहमद ने सम्मनित किया। इस दौरान मुख्यातिथि ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यो की चर्चा करते हुए दिव्यांगो को उनके अधिकारों की रक्षा के लिये अधिनियम की जानकारी देते हुए बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण हर तरह की मदद करता है।

मक़बूल अहमद ने कहा कि दिव्यांगो को सबसे ज्यादा उत्पीड़न करने वाला कोई विभाग है तो वह है पुलिस विभाग। अगर कोई गरीब दिव्यांग थाने व चौकियों में जाता है तो उसे पोलिस अमर्यादित शब्दो का इस्तेमाल करते है। जिससे दिव्यांग अपने को अपमानित महसूस करता है। वह लम्हा बहुत पीड़ा दायक होता है।
मनीष सिंह ने कहा कि शासन प्रशासन दिव्यांगो को केवल कागजो में सम्मान देती है बाकी सब दिव्यांगो की दशा में कोई परिवर्तन नही हुआ है मंचो से केवल बड़ी बड़ी बातें होती है।
मिडिएशन के अमानुल्लाह अंसारी ने कहा कि दिव्यांगो के उत्पीड़न को कोई अगर रोक सकता है तो वह न्यायपालिका पर ही दिव्यांगो का भरोसा है।
पुर्व बार कौंसिल अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि दिव्यांगो के अधिकारो को दिलाने के लिए हम अधिवक्ता वर्ग को आगे आना होगा। उन्हें शिक्षा व रोजगार से समाज के मुख्यधारा से जोड़ा जा सकता है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अमित यादव के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी के साथ साथ सुरेश त्रिपाठी, मनीष सिंह, स्मृति गुप्ता, अनीता सोनी, नेहा सोनी, गोलू अली, कैलाश नाथ श्रीवास्तव, अक्षय, तनमय, अरविन्द कुमार, इंदल, रामलखन, नीरज यादव, मो.वशीउल्लाह, राकेश जयसवाल, मोहनलाल मोर्य, जितेन्द्र कुमार सोनकर, राजु मोर्य, अशोक कुमार विश्वकर्मा, शिवकुमार, सदाव्रत सिंह, बाबू, मैनुद्दीन, अमरेश यादव, सूरज सोनकर, कृष्ण कुमार, अजीत कुमार, जयप्रकश, ओमप्रकाश, मनोज, विजय गौड, चंदबाबू अदि मौजूद रहे।

शनिवार, 7 सितंबर 2019

ट्रूपल डॉट कॉम और सॉइल के साथ मिलकर दे अपने टेलेंट को एक नई उड़ान

ऑनलाइन जगत में सनसनीखेज ख़बरों से लोगों को जोड़ने वाला देश का पहला डिजिटल एनालिटिकल प्लेटफार्म ट्रूपल डॉट कॉम ने, 7 से 28 सितम्बर तक मध्यप्रदेश के इंदौर शहर स्थित कैफे भड़ास में होने जा रहे ओपन माइक कॉम्पिटिशन को स्पोंसर  कार्यक्रम के ऑनलाइन मीडिया पार्टनर बनने की घोषणा की है.

ओपन माइक सीक्रेट सुपरस्टार की ख़ास बात यह हैं कि इसे 7 वर्ष की आयु से लेकर ग्रैंड पैरेंट्स तक के लिए ओपन रखा गया हैमतलब यह कि इसमें 7 वर्ष से लेकर हर आयु वर्ग का व्यक्ति पार्टिसिपेट कर सकता है और अपनी प्रतिभा को दर्शा सकता हैयह एक खुला मंच है जो नई प्रतिभाओं को समाज के सामने लाने के लिए एक फ्री स्टेज प्रदान कर रहा हैंप्रतिभागियों को उत्साहित करने के लिए 50,000 रुपये तक की कीमत के उपहार भी रखें गए हैं.

ट्रूपल डॉट कॉम द्वारा प्रायोजित इस कॉम्पिटिशन में सिगिंगडांसिंगमिमिक्रीइंस्ट्रुमेंटलशेरों शायरीकविता फोटो स्टोरी पेंटिग,स्टोरी टेलिंग जैसी अनेकों कैटेगरी में प्रतिभागियों को अपना कौशल दिखाने का मौका दिया जाएगाजिसके बाद अनुभवी जज द्वारा कुछ कुशल प्रतिभागियों का चुनाव किया जाएगाजिन्हे अगले राउंड में जाने का मौका मिलेगाइस पूरी प्रतियोगिता में मुख्य तीन विजेताओं को पचास हजार रुपये तक के उपहार भेंट किये जाएंगे.

इस मौंके पर इवेंट आर्गेनाइजर इक़बाल पटेल , समीक्षा कुलवाल , वैभव नरियाने संयुक्त रूप से कहा कि  इस इवेंट में हमने रजिस्ट्रेशन मुफ्त रखा है हमारा उद्देश्य केवल और केवल नई प्रतिभा को सामने लाना हैइस इवेंट के सफल होने के बाद हम युवाओं को इसी तरह मौका देते रहेंगेआशा है कि हम छुपे हुए टेलेंट को जायज़ मुकाम तक पंहुचा सकेंगे.

कुछ प्रमुख जानकारी
·         इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन का कोई शुल्क नहीं हैं.
·         रजिस्ट्रेशन कराने के बाद 7, 14   21 सितम्बर को शाम 5 बजे से 7 बजे तक ऑडिशन होंगे.
·         28 सितम्बर को ऑडिशन से चुने हुए प्रतिभागियों के बीच फाइनल राउंड होगा.
·         रजिस्ट्रेशन करने के लिए इस लिंक पर जाइए. (https://taplink.cc/pawantripathi.in/p/1639bf/?fbclid=IwAR2jzupEr0kVM6IfG4G4VkFr1CIyABggav9xI3xQQaAe-i3EMO-bLlnnjNY)
·         प्रतियोगिता के बारे में और अधिक जानकारी लेने के लिए कांटेक्ट करें (7566882632 या 8839466651)

गुजरात में टैफे के मुफ्त ट्रैक्टर रेंटल प्‍लेटफॉर्म – ‘जेफार्म सर्विसेज’ को गुजरात के मुख्‍यमंत्री श्री विजय रुपाणी ने लॉन्च किया

  • ‘जेफार्म सर्विसेज’ '- किराये पर ट्रैक्टर और कृषि उपकरण उपलब्‍ध कराने वाला भारत का प्रमुख प्लेटफॉर्म है
  • टैफे की सीएसआर पहल छोटे और सीमांत किसानों की मदद करती है
  • किसान-से-किसान मॉडल (एफ2एफ) - किसान सभी ब्रांड के ट्रैक्टरों और औजारों को किराये पर दे सकते हैं
  • यह ग्रामीण उद्यमिता के लिए सहायक है और किसानों को अतिरिक्त राजस्व उपलब्‍ध कराता है 

गांधीनगर, गुजरात : भारत भर में किसानों के जीवन को समृद्ध करने के उद्देश्‍य के साथ माहौल बनाने की सोच से जुड़ी टैफे की ‘जेफार्म सर्विसेज’ एक सीएसआर पहल है। यह पहल गुजरात में राज्‍य सरकार के साथ साझेदारी में  औपचारिक रूप से श्री विजय रुपाणी, मुख्‍यमंत्री, गुजरात सरकार द्वारा लॉन्‍च की गई। इस अवसर पर श्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर, कृषि एंव किसान कल्‍याण मंत्री और ग्रामीण विकास, पंचायती राज मंत्री, भारत सरकार और श्री रणछोड़भाई चानाभाई फल्दू, कृषि, ग्रामीण विकास एवं परिवहन मंत्री, गुजरात सरकार उपस्‍थित थे।

टैफे की जेफार्म सर्विसेज का उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को ट्रैक्टर और आधुनिक कृषि उपकरणों को किराये पर उपलब्‍ध कराके कृषि मशीनीकरण से संबंधित समाधानों तक आसान पहुंच बढ़ाना, उनकी उत्पादकता को बढ़ाना और उनकी आय में उल्लेखनीय वृद्धि करना है।

यह अपने किसान-से-किसान (एफ2एफ) रेंटल प्लेटफार्म के जरिये किसानों को मुफ्त में ट्रैक्टर और आधुनिक कृषि मशीनरी हासिल करने की सुविधा देता है। टैफे की जेफार्म सर्विसेज गुजरात सरकार के कृषि विकास अधिकारियों के साथ मिलकर काम करेगी, ताकि प्लेटफॉर्म की विस्तृत पहुंच और सफल क्रियान्‍वयन सुनिश्चित किया जा सके।

गुजरात में अधिकांश ग्रामीण लोगों के लिए कृषि प्राथमिक व्यवसाय है। राज्य में लगभग 52% कामकाजी आबादी आजीविका के लिए कृषि पर निर्भर है। इनमें से अधिकांश छोटे या सीमांत किसान हैं, जिसकी वजह से कृषि का मशीनीकरण करके राज्य में प्रगति और उत्पादकता में वृद्धि की काफी संभावनाएं हैं।

सुश्री मल्लिका श्रीनिवासन, चेयरमैन - टैफे, ने कहा कि “भारत छोटे-छोटे खेतों का देश है। हमारे देश में अधिकांश किसानों, लगभग 85% किसानों, के पास अपनी पैदावार और आय में सुधार करने के लिए कृषि मशीनीकरण तक कोई पहुंच नहीं है। जेफार्म सर्विसेज एक सीएसआर पहल है जो जेफार्म सर्विसेज ऐप से सीधे लाभ उठाते हुए, किसानों को अपने ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों को किराये पर देने, और इस सेवा की आवश्‍यकता वाले छोटे किसानों को यह सेवा उपलब्‍ध कराने की दोनों सुविधाएं  प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य गुजरात के किसानों तक पहुंचना, देश भर के लाखों किसानों के जीवन में बदलाव लाना और 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के हमारे माननीय प्रधान मंत्री की सोच को साकार करना है।”

जेफार्म सर्विसेज ऐप कृषि मशीनीकरण से संबंधित समाधानों की तलाश करने वाले किसानों को सीधे ट्रैक्टर और उपकरण मालिकों द्वारा संचालित कस्टम हायरिंग सेंटर (सीएचसी) से जोड़ेगा, जिससे गुणवत्ता, निर्भरता और समय पर डिलिवरी को ध्यान में रखते हुए हुए, निष्पक्ष और पारदर्शी किराये की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाया जा सकेगा। जेफार्म सर्विसेज किसानों और किराएदारों को कृषि उपकरण किराए पर लेने और किराये पर देने की संभावनाओं की एक विस्तृत रेंज प्रदान करती है और उन्हें सीधे बातचीत करने और अपनी–अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए उनको आपस में जोड़ती है। इस अग्रणी प्‍लेटफॉर्म के साथ, टैफे किसानों की आय को बढ़ावा देने के लिए प्रौद्योगिकी वाली साझा अर्थव्यवस्था के लाभ उपलब्‍ध कराता है।

श्री टी. आर. केसवन, ग्रुप प्रेसिडेंट (कॉर्पोरेट रिलेशंस और अलायंस) - टैफे, ने कहा कि “गुजरात सरकार के साथ मिलकर, टैफे ने साझा अर्थव्यवस्था मॉडल के जरिये राज्य में टिकाऊ कृषि उत्पादकता और विकास के लिए जेफार्म सर्विसेज लॉन्च की है। यह पहल छोटे और सीमांत किसानों को कृषि मशीनीकरण उपलब्ध कराने में राज्य का सहयोग करेगी। जेफार्म सर्विसेज पूरी तरह से पारदर्शी है और इसमें कोई भी अदृश्‍य शुल्क या कमीशन नहीं लिया जाता है।”

किसान जेफार्म सर्विसेज एंड्रायड ऐप के जरिये या टोल-फ्री हेल्पलाइन 1800-4-200-100 / 1800-208-4242 पर संपर्क करके ट्रैक्टर और उपकरण किराये पर ले सकते हैं। ऐप को कम लागत वाले एंड्रॉइड फोन पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है, इसे बहुत कम डेटा पर चलाने के लिए डिजाइन किया गया है और इसे अंग्रेजी और हिन्‍दी सहित विभिन्न अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में उपयोग में लाया जा सकता है।

जेफार्म सर्विसेज ऐप डिजिटल इंडिया पहल का एक मजबूत एवं शानदार उदाहरण है, जो भारतीय कृषि को लाभ पहुंचाने के लिए तैयार किया गया है। टैफे की यह सेवा भारतीय किसानों के डिजिटल सशक्तिकरण को बढ़ावा देगी और नए ग्रामीण उद्यमियों तथा रोजगार के महत्वपूर्ण अवसरों को सामने लायेगी।

जेफार्म सर्विसेज गुजरात के अलावा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु जैसे राज्यों में मौजूद है और इससे लगभग 314,000 उपयोगकर्ता सीधे लाभान्वित हुए हैं जिसके परिणामस्वरूप कृषि मशीनरी के किराये पर लेने के 825,000 से अधिक घंटे उपयोग में लाये गये हैं। इस तरह, बहुत ही कम समय में जेफार्म सर्विसेज भारत के सबसे बड़े कृषि उपकरण एग्रीगेशन ऑपरेटरों में से एक बन गई है।

क्रेयॉन ने ‘स्पॉट द फेक’ का अनावरण किया

यह कोका-कोला इंडिया द्वारा समर्थित एक डिजिटल साक्षरता कार्यशाला है

आज की दुनिया में डिजिटल प्लेटफॉर्म्स कंटेन्ट और सूचना के उपभोग का केन्द्र बन गये हैं। महज एक बटन को क्लिक करने पर बेहद आसानी से सारी जानकारी मिल जाती है, और इसने लोगों की जिंदगी को बदलकर रख दिया है। यह सरलता एक वरदान सिद्ध हुई है, लेकिन सूचना के सही उपयोग और उपभोग के लिहाज से इसके उपयोग में जिम्मेदारी का भाव भी होना चाहिये। इस चुनौती को देखते हुए क्रेयॉन-एलएक्सएल आइडियाज ने डिजिटल साक्षरता की कार्यशाला ‘स्पॉट द फेक’ लॉन्च की है, जिसमें कोका-कोला इंडिया ने भी सहयोग किया है। 
डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण कार्यशाला ‘स्पॉट द फेक’ सितंबर से लेकर नवंबर तक स्कूलों में शिक्षकों और अभिभावकों के लिये संचालित की जाएगी, ताकि उन्हें जानकारी साझा करने वाले मंचों के रूप में डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का उपयोग समझाया जा सके। यह पहल हमारे सभी मूल्यवान उपभोक्ताओं को साझा सूचना की विश्वसनीयता जाँचने का महत्व बताने के लिये है, जिनमें अपने शिक्षकों और अभिभावकों से सीखने वाले लोग भी शामिल हैं। 
क्रेयॉन-एलएक्सएल आइडियाज के प्रबंध निदेशक एवं चीफ लर्नर श्री सैयद सुल्तान अहमद ने कहा, ‘‘सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया के जरिये हमारे पास भारी मात्रा में सूचनाएं आती हैं। चुनौती यह है कि किस पर विश्वास करें और किस पर नहीं। सूचना में अंतर करना और फर्जी तथा सही सूचना को पहचानना एक अनिवार्य कुशलता है, जो हमारे बच्चों में होनी चाहिये। हमारी शिक्षा प्रणाली को परीक्षाओं में विद्यार्थियों के आकलन से आगे बढ़ना चाहिये। उन्हें सूचना के विश्लेषण एवं अंतर की कुशलता देना आधुनिक युग की मांग है।’’

इस पहल पर टिप्पणी करते हुए कोका-कोला इंडिया एवं साउथ वेस्ट एशिया में पब्लिक अफेयर्स, कम्‍यूनिकेशंस एवं सस्‍टेनेबिलिटी के वाइस प्रेसिडेन्ट इश्तियाक अमजद ने कहा, ‘‘डिजिटल दुनिया तेजी से बढ़ रही है और सूचना की भारी मात्रा के कारण कंटेन्ट की विश्वसनीयता को परखना कठिन है। इसलिये हम क्रेयॉन को शिक्षकों के लिये डिजिटल साक्षरता कार्यशाला में सहयोग दे रहे हैं। इस पहल के माध्यम से हम आज के युग में हमारे उपभोक्ताओं को उपलब्ध सूचना की विश्वसनीयता जाँचने का महत्व बताना चाहते हैं।’’

यह बेहतरीन डिजिटल कार्यशाला वास्तविक जीवन के विभिन्न उदाहरणों के जरिये हमारे पास आने वाली सूचना के प्रभाव पर प्रकाश डालेगी, जिन्‍हें हम अक्सर इसकी विश्वसनीयता को परखे बिना साझा कर देते हैं। 

क्‍या सोनी सब के “जीजाजी छत पर हैं” में पंचम चांद पर जाएगा?

सोनी सब की रोमांटिक कॉमेडी, “जीजाजी छत पर हैं” अपने दर्शकों को अंतरिक्ष की सैर कराने के लिए तैयार है। इस बेहद चर्चित शो की कहानी ने अपने आकर्षक एवं धमाकेदार व हास्‍यास्‍पद ट्विस्‍ट के साथ दर्शकों को हंसाना जारी रखा है। इलायची (हिबा नवाब) अपने पिता मुरारी (अनूप उपाध्‍याय) को पंचम से उसकी शादी कराने के लिए राजी करने की बहु प्रतीक्षित उम्‍मीद लगाए बैठी है, इस बीच शो में इस शरारती कपल के लिए कुछ अनूठी योजनायें भी हैं। इस शो और इसके विशिष्‍ट किरदारों ने एक खास स्‍थान बनाया है जोकि अपने दर्शकों की जिंदगी में हास्‍य लेकर आता है। आगामी एपिसोड सभी दर्शकों के लिए खास सरप्राइज लेकर आयेंगे। 

एक खबर चारों ओर फैली हुई है कि आम आदमी में से किसी एक को चंद्रगुप्‍त 2 की टीम के साथ चंद्रमा पर जाने का मौका मिलेगा। हर कोई उत्‍साहित है, खासतौर से मुरारी। यह समाचार सुनकर इलायची के शरारती दिमाग चल पड़ता है और वह अपनी अगली बड़ी योजना के लिए तैयारियां आरंभ कर देती है ताकि उसका पिता पंचम से उसकी शादी करने के लिए मान जाए।  इलायची अपनी योजना को अंजाम देने के लिए, चंद्रगुप्‍त 2 की टीम के वैज्ञानिक को मना लती है कि पंचम (निखिल खुराना) चांद पर जाने के लिए परफेक्‍ट उम्‍मीदवार है। इलायची इस बात से आश्‍वस्‍त है कि पंचम के अंतरिक्ष पर जाने के बाद मुरारी उसकी शादी पंचम से करा देगा। 

दूसरी ओर, पिंटू इलायची की योजना के लिए भूमिका बनाना शुरू कर देता है और पंचम के साथ उसके संबंधों को लेकर चिंता जाहिर करता है। इलायची को डर है कि पंचम मशहूर होने के बाद उसे भूल जाएगा। रणनीतिक रूप से बनाई गई यह योजना एक अलग मोड़ लेती है जब वैज्ञानिक इलायची को बताता है कि वे शायद पंचम को ले जाने में सक्षम नहीं होंगे।

इलायची का अगला कदम क्‍या होगा? क्‍या पंचम वाकई में चांद की यात्रा करेगा? 

इलायची का किरदार निभा रही हिबा नवाब कहती हैं, “इलायची के पास योजनाओं की कमी नहीं है और उसकी शरारतों की कोई सीमा नहीं है। इलायची के सामने एक बेहद असाधारण अवसर आया है और वह इसका सबसे अच्‍छे तरह से इस्‍तेमाल करने के लिए तैयार है। आगामी एपिसोड में दर्शक इलायची और पंचम के बीच जबर्दस्‍त हंसी-मजाक देखेंगे और मुझे पक्‍का भरोसा है कि हमारे प्रशंसक एपिसोड देखने का उतना ही मजा उठायेंगे जितना कि हमें इसकी शूटिंग करने में आया है।” 

निखिल खुराना, जिन्‍होंने पंचम की भूमिका निभाई है, ने कहा, “पंचम बहुत उत्‍साहित है क्‍योंकि उसे चांद पर जाने के लिए चुना गया है। उसके पास मुरारी के सामने अपनी प्रतिभा साबित करने और उनका सम्‍मान पाने का मौका है। जब मुझे आगामी एपिसोड की कहानी के बारे में पता चला, तो मैं काफी रोमांचित हो गया क्‍योंकि यह हमारे इर्दगिर्द घट रही घटनाओं से सामने आई है और इससे शो में हंसी को और तड़का लगेगा। क्‍या पंचम चांद पर जा पाएगा या नहीं, यह जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए।”

सोनी सब के ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ में अलादीन का भूत ज़फर को देगा एक चट्टान से धक्का!

सोनी सब के ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ के अलादीन ने एक अनोखा अवतार लिया है। इस अवतार के साथ अलादीन दर्शकों को इस शो के अब तक के सबसे प्रतीक्षित पलों में लेकर जाएगा। 

अपनी सीट बेल्‍ट बांध लीजिए और भरपूर रोमांच के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाईए क्‍योंकि शो अलादीन के भूत को लाने के लिए तैयार है। हालांकि इस भूत का मकसद क्या है और वह किस तरह अपनी योजना को अंजाम देगा? इसका पता आने वाले एपिसोड में ही चलेगा पर अभी यह भूत दर्शकों को एक रोमांचक सफर पर ले जाने वाला है। 

क्या आगे आने वाले एपिसोड्स में दुष्‍ट ज़फर अपने बुरे कर्मों की सजा भुगतेगा? इन सारे सवालों के जवाबों का खुलासा जरूर होगा लेकिन फिलहाल ज़फर बगदाद में घूम रहे अलादीन के भूत को लेकर फैली अफवाहों से डरा हुआ है। हालात और भी दिलचस्प मोड़ लेंगे क्योंकि ज़फर ने अपने लोगों को यह आश्वासन देकर शांत किया है कि वे सभी अलादीन के भूत से जल्द ही शांति पा लेंगे. 

इस बीच, अली के जीनी पहले से ही उसकी योजना को छिपाए रखने का रास्‍ता तलाश चुके हैं और जब ज़फर और अली सोन मीनार में अलादीन के भूत की तलाश करते हैं, तो ज़फर को अजीबोगरीब आवाजें सुनाई देने लगती हैं। अलादीन का भूत सामने आ जाता है और ज़फर को चट्टान से धक्‍का दे देता है जिससे जिनु (राशुल टंडन) सदमे में आ जाता है। 

अब ज़फर का क्या होगा? क्या यह उसके अंत की शुरुआत थी? अधिक जानने के लिए देखते रहिए सोनी सब.  

अलादीन उर्फ़ अली का किरदार निभा रहे सिद्धार्थ निगम ने कहा कि, “अपने दुश्मन ज़फर से बदला लेने की मंशा से अलादीन रोज एक कदम करीब जा रहा है. जैसे-जैसे यह कहानी बढ़ रही है, मेरा उत्‍साह भी हर दिन बढ़ता जा रहा है। आगे आने वाले एपिसोड में प्रशंसक कुछ ऐसा देखेंगे जिसकी उन्हें लंबे अरसे से प्रतीक्षा रही है. मैं अलादीन: नाम तो सुना होगा में आगे आने वाले रोचक अध्‍याय में फैंस का रिएक्‍शन देखने के लिए बेताब हूं। दर्शकों ने हमें जो प्‍यार एवं सहयोग दिया है, उसके लिए मैं सभी का तहेदिल से धन्‍यवाद करना चाहता हूं।”

ज़फर का किरदार निभा रहे आमिर दलवी ने कहा, “ज़फर के बुरे कामों ने उसे आखिरकार पकड़ लिया है, लेकिन वह उन लोगों में से नहीं जो रुक जाए। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि अलादीन क्‍या तरकीबें अपनाता है, ज़फर हमेशा की तरह उसे मजबूत चुनौती देने वाला है। क्‍या अलादीन अपने मिशन में सफल होता है, यह जानने के लिए ऐक्‍शन से भरपूर सप्‍ताह को जरूर देखें जिसमें दर्शकों के लिए कई सरप्राइजेज होंगे। 

बालवीर रिटर्न्स ! सोनी सब पर 10 सितंबर को रात आठ बजे होगा प्रीमियर

लवीर ने अपने साहस और बहादुरी से देश के लाखों लोगों का मनोरंजन किया. अब बालवीर की यह जादुई यात्रा एक बार फिर से दर्शकों को रोमांचित करने के लिए तैयार है क्‍योंकि सोनी सब अपने फैंटेसी ड्रामा बालवीर रिटर्न्सका प्रीमियर 10 सितंबर को रात 8 बजे से करने जा रहा है। यह टेलीविजन पर प्रसारित होने से पहले सुबह सोनीलिव पर अपने सभी प्रीमियम सबसक्राइबर्स के लिए उपलब्‍ध होगा। प्रशंसकों को इस शो में एक बार फिर से देव जोशी को देखने का अवसर मिलेगा, जोकि बतौर बालवीर एकदम नए अवतार में वापस लौट रहे हैं. वे पिछली बार के मुकाबले कई गुना ज्यादा ताकतवर बुरी ताकतों से दो–दो हाथ करते नजर आएँगे. ऑप्टीमिस्टिक्स प्रोडक्शन द्वारा निर्मित किया गया यह शो में एक्शन से तो भरपूर होगा ही लेकिन इसमें दिखाए गए बुद्धिमत्ता के कारनामे और सुपर पॉवर दर्शकों को बांधकर रखेंगे. आकर्षक कहानी, सुंदर व भव्य सेट और अद्भुत अदाकारी तथा विजुअल इफेक्ट्स एवं आधुनिकतम स्टंट से सोनी सब का बालवीर रिटर्न्‍स दर्शकों को निश्चित रूप से लुभाएगा. 

दो जादुई दुनिया वीर लोक और काल लोक की पृष्‍ठभूमि पर आधारित इस शो में बालवीर को जादुई सफर पर दिखाया जाएगा, इस बार उसके साथ कुछ नए साथी भी होंगे। इस शो में ब्‍वॉय वंड देव जोशी नजर आयेंगे जोकि अब बड़ा हो गया है और परी लोक के पूरी तरह नष्‍ट हो जाने के बाद उसकी विरासत को संभालने वाले अपने उत्‍तराधिकारी की तलाश कर रहा है। उसे बस इतना पता है कि उसका जवाब विवान के रूप में धरती पर मौजूद है। विवान की भूमिका बेहद प्‍यारे वंश सयानी निभा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर, विवान इस बात से अनजान है कि उसे विशेष कार्य के लिए चुना गया है। वह सुपरहीरो के कॉन्‍सेप्‍ट में कतई विश्‍वास नहीं करता है। बालवीर इस शरारती बच्चे के मेंटर बनेंगे और साथ ही सबको साथ रखने और एक दूसरे के साथ काम करने के लिए बालवीर का कार्य वाकई देखने लायक होगा. विवान के लिए भी चुनौती कड़ी होगी कि वह कैसे अपने काम का उत्तरदायित्व लेता है औरअपनी ताकतों का समझदारी से कैसे इस्तेमाल करता है. 

बालपरी और अन्य खूबसूरत एवं ताकतवर परियों का साथ पाने वाले बालवीर को अब तक की सबसे बड़ी चुनौती का सामना करना होगा-उसे तिमनासा (पवित्रा पूनिया) के राज वाले काल लोक की बुरी शक्तियों से मुकाबला करना होगा। तिमनासा बालवीर के जीवन में भूचाल लाने के साथ ही, एक तानाशाह बनकर समस्त ब्रह्माण्ड पर राज्य करना चाहती है. हालांकि वह धरती पर कब्जा करने में अपने सबसे ताकतवर विरोधी बालवीर के कारण असफल रहती है. जहां एक ओर उसकी मंशा गलत है वहीँ दूसरी ओर वह बालवीर को तबाह करने के लिए कुछ भी करने को तैयार है. तिमनासा दुनिया की सबसे ताकतवर शक्ति बनना चाहती है. 

इस शो में प्रतिष्ठित कलाकारों ने अभिनय किया है। शर्मीली राज बाल परी का किरदार निभा रही हैं,श्रीधर वत्सरडूबा डूबा और तौबा तौबा के डबल रोल में,ख़ुशी मुखर्जी ज्वाला परी के रूप में, अमिकाशैल वायु परीके रूप में,  ध्वनि परी के रूप में अनुराधा खैरा, मस्ती परी के रूप में कृतिका देसाई, पानी परी के रूप में भाविकाचौधरी, आदित्य सिद्धू को भायमार औरअतुल वर्मा जब्‍दाली के किरदार में नजर आयेंगे. शो में दो जादुई किरदार भी होंगे-शौर्य, सफेद शेर जोकि बालवीर का मार्गदर्शन करता है और अक्रूर, दुष्ट ब्लैक पैंथर।

टिप्पणियाँ 

नीरज व्यास, बिजनेस हेड, सोनी सब, पल और सोनी मैक्स फिल्म क्लस्टर

“बालवीर केवल एक शो नहीं है यह एक लिजेंड हैं! जब हमने सोनी सब पर बालवीर शुरू किया था तो इसको कम समय में ही दर्शकों का काफी स्नेह मिला था. अब ऐसे में जब बालवीर रिटर्न्स आ रहा है तो हमको दर्शकों से और अधिक अच्छे प्रतिसाद की उम्मीद है. यह शो सही मायने में फैंटेसी को परिभाषित करता है. इसमें जो वीऍफ़एक्स का इस्तेमाल है वह मंत्रमुग्ध कर देने वाला है. स्टंट बेहद शानदार बन पड़े हैं. अभिनय बहुत उम्दा है, ऐसे में हमें यकीन है कि बालवीर रिटर्न्स एक एपिक एडवेंचर शो बनेगा, जिसके साथ हर किसी को लगाव हो जाएगा. इस शो की थीम व्यापक है, यह शो अच्छाई और बुराई की लड़ाई की बात करता है, ऐसे में हर किसी को यह शो आकर्षिकरेगा. यह शो युवा और बुजुर्गों दोनों को ध्यान रखकर बनाया गया है और सोनी सब पर जिस तरह के कंटेंट की सराहना की जाती है, यह शो उसका असली प्रतिनिधित्‍व करता है, हम दिल के साथ-साथ मूल्‍यों से संचालित हैं। यह शो बेहद खूबसूरती से खुशियां बांटने की हमारी प्रतिबद्धता से मेल खाता है और हमारा मानना है कि इसमें हिट होने वाली सभी बातें मौजूद हैं।”

उदय सोढ़ी, बिजनेस हेड, सोनी लिव, डिजिटल बिजनेस

“हम इस प्रतिष्ठित शो को भारत में अपने डिजिटल दर्शकों के लिए अपने ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर लाकर उत्‍साहित हैं। पहली बार, बालवीर रिटर्न्‍स टेलीविजन पर प्रसारण शुरू होने से कुछ घंटे पहले सोनी लिव पर अपने सभी प्रीमियम सब्‍सक्राइबर्स के लिए उपलब्‍ध होगा। यह एक इनोवेशन है जिससे मोबाइल फर्स्‍ट ऑडिएंस शो देख सकेंगे और इसके द्वारा पेश किये जाने वाले रोमांच का अनुभव कर पायेंगे। सोनीलिव हमेशा से अपने दर्शकों के लिए प्रासंगिक कंटेंट को स्‍ट्रीम करने में अग्रणी रहा है और यह इसी दिशा में उठाया गया एक कदम है।” 

विपुल डी शाह, फाउंडिंग चेयरमैन और एमडी, ऑप्टिमिस्टिक्स एंटरटेनमेंट

“बालवीर रिटर्न्स का निर्माण इस तरह किया गया है कि यह टेलीविजन पर लोगों के फंतासी नाटकों को देखने के तरीके में क्रांति लाता है. नए कलाकारों के अलावा इस शो में उनके कपड़ों और सेट को तैयार करने पर भी खासी मशक्कत की गई है. ऐसे में हम दर्शकों को विजुअल ट्रीट दे रहे हैं. शो के प्रशंसक बेहद उत्साहित हैं. शो के लुक और फील पर मेहनत करने के साथ ही शो की स्क्रिप्टिंग पर भी बहुत मेहनत की गई है, जिससे कि दर्शक इस शो से बेहद जुड़ाव महसूस करेंगे. हम आशा करते हैं कि हमें पहले जैसा ही प्रेम और सम्मान मिलेगा.”

ज़ेडन के साथ अपना नया रोमांटिक सांग "तेरे बिना" से एक बार फिर धूम मचाने को तैयार हैं अमायरा दस्तूर

खूबसूरती के साथ-साथ अमायरा दस्तूर अतभुत प्रतिभा का ख़जाना भी हैं. बॉलीवुड और अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों में अपने अभिनय से सबको आकर्षित करने के बाद यह सुन्दर अभिनेत्री अब म्यूजिक इंडस्ट्री में भी तहलका मचाने को तैयार हैं.
म्यूजिक इंडस्ट्री में वर्सेटाइल एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर का पहला म्यूजिक सांग " भी जा तू कही से" सोनू निगम के साथ आया था. अब उनका दूसरा सिंगल वीडियो रोमांटिक सांग "तेरे बिना " रहा हैं जोकि प्रतिभाशाली युवा ज़ेडन के साथ बनाया गया हैं.
यह शानदार खूबसूरत रोमांटिक सांग एक यंग मॉडर्न कपल की स्टोरी पर आधारित हैं. यह रोमांटिक ट्रैक मौजूदा समय के अन्य रोमांटिक सांग से बिलकुल अलग हैं. इस सांग में आपको दो नए चेहरे अमायरा दस्तूर और ज़ेडन के रूप में देखने को मिलेंगे. दोनों की केमेस्ट्री भी इस सांग में काफी अच्छी हैं. "तेरे बिना" को ज़ेडन ने ही लिखा हैं और गाया हैं. इस रोमांटिक ट्रैक को यूनिवर्सल म्यूजिक द्वारा प्रोड्यूस किया गया हैं.
अपने आने वाले इस रोमांटिक सांग के बारे में अमायरा ने कहा कि " लगभग चार साल बाद मेरा कोई म्यूजिक एल्बम रहा हैं और इसे लेकर मैं बहुत उत्साहित हूँ." इस सांग की स्टोरी और कॉन्सेप्ट अन्य सांग से काफी अलग है और इसी कारण मेने इस सांग का हिस्सा बनने का फैसला किया. यह सांग एक रोमांटिक लव स्टोरी से काफी ऊपर हैं जब मैंने इसे पहली बार सुना था तो मैं तभी इससे प्रभावित हो गई थी. यह इतना अच्छा हैं कि मैं अब इसे पुरे दिन में कई बार सुनती हूँ. अमायरा ने ज़ेडन के बारे में भी बात करते हुए कहा कि यह उनका पहला ही हिंदी सांग हैं और जिस तरह से उन्होंने इस सांग में काम किया हैं वह सच में काबिले तारीफ़ हैं. ज़ेडन बहुत ही टेलेंटेट हैं.
अमायरा की आने वाली फिल्म  : अमायरा दस्तूर की फिल्म प्रस्थानम 20 सितम्बर 2019 को रिलीज़ होने वाली हैं जोकि एक पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर मूवी हैं.

loading...