loading...

गुरुवार, 29 अगस्त 2019

जेके सुपर सीमेंट प्रो कबड्डी लीग 2019 में दबंग दिल्ली का टीम टाइटल स्पोंसर होगा

टीम 24 अगस्त 30 अगस्त तक होने वाले होम लीग के लिए तैयार

नई दिल्ली : भारत के प्रमुख ग्रे सीमेंट ब्रांड जेके सुपर सीमेंट ने आज प्रो कबड्डी लीग 2019 में दबंग दिल्ली टीम के टाइटल स्पोनसर के रूप में अपने जुड़ाव की घोषणा की। इस साझेदारी के तहत टीम के सभी खिलाड़ी जेके ब्रांड को एंडोर्स करेंगे तथा सभी मैचों में उनकी जर्सी पर जेके सुपर सीमेंट ब्रांड का लोगो भी होगा।

ये प्रसिद्ध भारतीय खेल ताकत लचीलापन और धैर्य का प्रतीक है तथा ये सभी लक्षण जेके ब्रांड की प्रमुख विशेषताओं स्थिरता और स्थायित्व को अच्छी तरह से दर्शाते हैं।

जेके सुपर सीमेंट ने सदा ही एक कस्टमर केंद्रित ब्रांड के रूप में बिल्ड सेफ के अपने वादे पर काम किया है। इसलिए ब्रांड ने इसके साथ ही एक सोशल मीडिया डिजिटल अभियान भी शुरू किया है . सुरक्षा पक्की तो जीत पक्की . अब चलेगी दबंगाई। यह अभियान जेके सुपर सीमेंट टीम की ताकत के साथ उनकी सॉलिड प्रोडक्ट आर्किटेक्चर की उनकी स्ट्रेटेजी को भी पुर्ण रूप से दिखाता है।

साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए श्री पुष्प राज सिंह अध्यक्ष मार्केटिंग ग्रे सीमेंट ने कहा श्हम भारतीय भूमि से जुड़े खेल कबड्डी जो धैर्य शक्ति और दृढ़ता का प्रतिक भी है के साथ जुड़कर बेहद खुश हैं। दबंग दिल्ली जैसी टीम वास्तव में हमारे ब्रांड की ऊर्जा और अंबीटेबल स्ट्रेंथ का प्रतिनिधित्व करती है। हाल के दिनों में खेल ने जिस गति से लोकप्रियता हासिल की है वह अद्वितीय है। हमें दबंग दिल्ली का टाइटल स्पांसर होने पर गर्व है और खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का इंतजार है। हम टीम को उनके आगामी मैचों के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

इस रणनीतिक टाई.अप के साथ, जेके सुपर सीमेंट का लक्ष्य पूरे देश में अपने स्टेकहोल्डरों के साथ गहरे संबंध बनाना है।

टीम दबंग दिल्ली का गठन 2014 में किया गया था और इस साल लीग की शीर्ष 2 टीमों में शामिल है। वे जोगिंदर सिंह नरवाल की कप्तानी में अपना सातवां सीजन खेल रहे हैं। 24 अगस्त से 30 अगस्त को दिल्ली में होने वाले खेलों के लिए दबंग दिल्ली टीम ने अपनी कमर कस ली है।

स्वराज ने बिहार में 100 कार्यशालाओं में मेगा सर्विस कैंपों का किया आयोजन

3 दिनों के इन मेगा सर्विस कैंपों के माध्यम से 15,000 से अधिक किसानों को फायदा मिला

बिहार : स्वराज ट्रैक्टर्स, जो USD 20.7 बिलियन के महिंद्रा समूह का एक हिस्सा है, ने ट्रैक्टर की अपनी पूरी श्रृंखला और फार्म मशीनरी के ग्राहकों के लिए बिहार में एक राज्यव्यापी मेगा सर्विस कैंप आयोजित किया। ग्राहक-केंद्रित यह पहल 22 से 24 अगस्त, 2019 के बीच 100 से अधिक वर्कशॉपों में आयोजित की गई, जिससे 15,000 से अधिक किसान लाभान्वित हुए।

स्वराज के ग्राहकों ने प्रशिक्षित तकनीशियनों के माध्यम से प्रत्येक वाहन पर विस्तृत 15-पॉइंट की जांच का लाभ उठाया, जो पूरी तरह से निःशुल्क थी। इसके अलावा, ग्राहकों ने स्पेयर पार्ट्स, लेबर और एक्सएम आयल पर छूट का भी आनंद लिया। इस सर्विस पहल पर, श्री राजीव रेलन, सेल्स एंड मार्केटिंग के हेड, स्वराज डिवीजन, महिंद्रा एंड महिंद्रा लि. ने बोलते हुए कहा,“एक ग्राहक केंद्रित कंपनी होने के नाते, हमारा हमेशा से यह प्रयास रहा है कि हम अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ सेवा अनुभव प्रदान करें। इन वर्षों में, स्वराज का मेगा सर्विस कैंप जाना माना सर्विस ब्रांड बन गया है और ‘सॉलिड भरोसे’ के हमारे वादे पर लगातार खरा उतर रहा है।

श्री रेलन ने आगे कहा, “हम बेजोड़ ग्राहक अनुभव पर लगातार ध्यान केंद्रित कर रहे हैं,जिससे ये ग्राहकों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं, जो हमारी सफलता का आधार बनता है।”वर्कशॉप में भाग लेने वाले प्रत्येक ग्राहक को आकर्षक उपहार भी दिए गए। सर्विस कैंप, फसल की कटाई के मौसम से पहले स्वराज द्वारा वाहनों की सुचारू कार्यप्रणाली को सुनिश्चित करने के लिए आयोजित किया जाने वाला वार्षिक कार्यक्रम है।

बेनेली ने जयपुर में नया शोरूम लॉन्च किया

इस विशेष शोरूम में इटैलियन ब्रांड वाली सुपरबाइक्स की पूरी रेंज उपलब्‍ध है और उनकी बुकिंग एवं डिलीवरी चालू है।

जयपुर : प्रीमियम बाइक की अग्रणी निर्माता कंपनी, बेनेली और आदिश्वर ऑटो राइड इंडिया- महावीर ग्रुप ने जयपुर में एक विशेष शोरूम का शुभारंभ किया। यह अत्याधुनिक शोरूम ई-5 और ई-38 निर्माण नगर, डीसीएम, अजमेर रोड पर एक आलीशान जगह पर स्थित है।

शोरूम में ‘मारवाड़ ऑटोमोटिव्स प्राइवेट लिमिटेड’ की डीलरशिप के अंतर्गत, भारत में उपलब्ध बेनेली सुपरबाइक्स की पूरी रेंज मौजूद है। इन सुपरबाइक्स में टीएनटी 300 - इन-लाइन टू- सिलिंडर 300सीसी इंजन, 302आर - इन-लाइन टू- सिलिंडर 300 सीसी इंजन, टीएनटी 600 आई - इन-लाइन फोर- सिलिंडर 600 सीसी इंजन, टीआरके 502, टीआर के 502 एक्‍स - इन-लाइन टू-सिलिंडर 500 सीसी इंजन और नए लॉन्च किया गया लियोनसिनो 500 -इन-लाइन टू- सिलिंडर 500सीसी इंजन है।


  • बेनेली टीएनटी 300 (एबीसी) – रु. 2.99 लाख
  • बेनेली 302आर (एबीसी) - रु.  3.10 लाख
  • बेनेली लियोनसिनो 500 - रु.  4.79 लाख
  • बेनेली टीआरके 502 - रु. 5.10 लाख
  • बेनेली टीआरके 502एक्‍स - रु.  5.50 लाख
  • बेनेली टीएनटी 600 आई - रु.  6.20 लाख
  • (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, भारत)


टीएनटी 300 और 302 आर को मानक के रूप में 3 वर्ष की असीमित किलोमीटर की वारंटी दी जाती है और टीएनटी 600 आई सहित लियोनसिनो 500, टीआरके रेंज के साथ 5 वर्ष की असीमित किलोमीटर की वारंटी मिलती है।

बेनेली इंडिया के मैनेजिंग डाइरेक्‍टर, विकास झाबख ने बताया कि “हमें ‘मारवाड़ ऑटोमोटिव्स प्राइवेट लिमिटेड’ के साथ जुड़कर प्रसन्‍नता हुई है, और ग्राहक सेवा का हमारा दर्शन हमारे जयपुर के पार्टनर के स्‍वभाव से मिलता-जुलता है। बेनेली - जयपुर में कर्मचारियों को बिक्री, सेवा, स्पेयर पार्ट्स और ग्राहक सेवा के मामले में सर्वश्रेष्ठ सेवा पगदान करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है, जिससे ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ, तनाव-मुक्त स्वामित्व के अनुभव का आनंद मिल सके।”

उन्‍होंने बताया कि “हमारा मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बेनेली की 3-एस सुविधाएं पूरे भारत में मौजूद हैं, ताकि एक मजबूत ब्रांड की उपस्थिति बनाई जा सके। इस संदर्भ में जयपुर हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम यह भी मानते हैं कि हमारी डीलरशिप केवल ग्राहकों की सेवा करने की जगह भर ही नहीं है, बल्कि उत्साही लोगों के लिए, अन्य समान विचारधारा वाले राइडरों के साथ जुड़कर और बातचीत करने का भी एक प्‍लेटफार्म है।”

बाइक के अलावा शोरूम में व्‍यापारिक वस्‍तुएं और सहायक उपकरण भी उपलब्‍ध रहेंगे। मोटरसाइकिल को भारत में अनुकूल बनाने के लिए उसके कस्‍टमाइजेशन को भी चरणबद्ध तरीके से प्रस्‍तुत किया जाएगा।

सोमवार, 26 अगस्त 2019

श्री- द इंडियन अवतार ने एक्सक्लूसिव स्टोर का लॉन्च कर, पटना में मॉडर्न एथनिक वेयर की पेशकश की

पटना : श्री-द इंडियन अवतार, भारत में एसएचआर लाइफस्टासइल प्राइवेट लिमिटेड का एक प्रमुख फास्ट फैशन ब्रांड है। श्री ने पटना में एक्सक्लूसिव स्टोर् को लॉन्च कर अपनी उपस्थिति का विस्‍तार किया है। ये स्टोर 375 वर्गफीट में फैले हुये हैं। नया स्टोर श्री की सर्वश्रेष्ठ् गुणवत्ता और स्टासइलिश एथनिक वेयर को पेश करने के लिये समर्पित है, जैसे कि कुर्तियां, ट्यूनिक्स, बॉटम्स, दुपट्टे और एसेसरीज। 

श्री को बेहद किफायती कीमतों में एक जीवंत एवं वाइब्रेंट खरीददारी अनुभव के साथ पारंपरिक एवं आधुनिक एथनिक वेयर के सही संयोजन की पेशकश करने के लिये जाना जाता है। पटना स्थित स्टोर्स द्वारा डिजाइनर फेस्टिव वेयर, क्लासिक वर्क वेयर और रिलैक्ड् कैजुअल वेयर एवं ईवनिंग वेयर सहित एक कम्लीट फैशन वार्डरोब की पेशकश की जायेगी। ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखते हुये, डिजाइन टीम द्वारा आगामी फेस्टिव सीजन के लिये फास्टे फैशन का उत्पादन  किया जा रहा है।

लॉन्च की घोषणा करते हुये श्रीमती शीतल कपूर, संयुक्ता प्रबंध निदेशक, श्री ने कहा, ''पटना में एक्सक्लूसिव स्टोर् को लॉन्च करके हमें बेहद खुशी हो रही है। हम श्री के वाइब्रेंट एवं ट्रेंडी कलेक्शन के साथ ग्राहकों को बेहतर अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते रहे हैं। समूचे भारत में हमारे लगभग 3500 से ज्यादा पीओएस एवं 77 ईबीओ की एक रिटेल उपस्थिति है। पटना का यह स्टोर हमारे सफर में एक उल्लेखनीय उपलब्धि है।'' 


खूबसूरत इंटीरियर्स के साथ, नये स्टोर्स में एक बेहतरीन एवं प्रेरणादायक डिजाइन तथा आकर्षक व सहज परिवेश प्रदान किया जाता है। सुविधाजनक साइनेज और नैविगेशन, आकर्षक कलर स्कीम्स, फ्लोरिंग एवं फिक्चर्स प्रत्येक कैटेगरी को खास बनाते हैं और एक सुविधाजनक एवं आनंददायक शॉपिंग अनुभव सुनिश्चित करते हैं। ये स्टो्र अच्छी तरह से कनेक्टेड क्षेत्रों – store- Shop no 27 & 28, Ground floor, Fazal Imam Complex, Frazer Road, Patna - 800017 में स्थित हैं। 

भारत में ग्लेनमार्क को टाइप टू डायबिटीज के वयस्क रोगियों के लिए रेमोग्लिफ्लोज़िन एटाबोनेट और मेटफोर्मिन हाइड्रोक्लोराइड का संयोजन करने की स्वीकृति मिली

  • संयोजन का व्योवसाय ग्लेनमार्क ‘रेमो-एम’ और ‘रेमोजेन-एम’ के ब्रांड नाम से करेगा। 
  • इससे पहले अप्रैल 2019 में, ग्लेनमार्क को भारत में रेमोग्लिफ्लोज़िन एटाबोनेट के लिए रेग्यू। लेटरी एप्रूवल मिला था, और ग्लेमनमार्क रेमोग्लिफ्लोज़िन लॉन्चस करने वाली दुनिया की पहली कंपनी बन गई और भारत इस नई दवा को उपलब्धे कराने वाला पहला देश बन गया। 
  • रेमोग्लिफ्लोज़िन नई, पेटेंट-संरक्षित सोडियम ग्लूकोज को-ट्रांसपोर्टर-2 (एसजीएलटी2) इनहिबिटर है जिसका वयस्कों में टाइप -2 डायबिटीज मेलिटस के उपचार के लिए उपयोग किया जाता है। 

अहमदाबाद : रिसर्च आधारित दवा निर्माण करने वाली वैश्विरक कंपनी, ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (ग्लेनमार्क),  ने बताया कि कंपनी को अपने नये, पेटेंट संरक्षित और विश्व स्तर पर रिसर्च के आधार पर तैयार किये गये सोडियम ग्लूकोज को-ट्रांसपोर्टर -2 (एसजीएलटी2) इनहिबिटर, रेमोग्लिफ़्लोज़िन एटाबोनेट (रेमोग्लिफ़्लोज़िन) और मेटफोर्मिन हाइड्रोक्लोराइड (मेटफ़ॉर्मिन) फिल्म-कोटेड टैबलेट का भारत में संयोजन करने के लिए रेग्यू्लेटरी एप्रूवल मिल गया है। इस दवा का वयस्कों में टाइप-2 डायबिटीज के उपचार में उपयोग होता है। इस संयोजन का व्य वसाय ग्लेगनमार्क ‘रेमो-एम’ और ‘रेमोज़ेन-एम’ के ब्रांड नाम से करेगा।

इससे पहले अप्रैल 2019 में, ग्लेनमार्क ने फेज-3 क्लिनिकल परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद, रेमोग्लिफ्लोजिन एटाबनेट 100 मिलीग्राम का रेग्यूालेटरी एप्रूवल हासिल कर लिया था, जिसमें रेमोग्लिफ्लोज़िन ने डापाग्लिफ्लोज़िन के मुकाबले अच्छी प्रभावकारिता और सुरक्षा प्रोफाइल पेश की थी। इस एप्रूवल के साथ ग्लेनमार्क दुनिया की पहली कंपनी बन गई जिसने एसजीएलटी2 इनहिबिटर रेमोग्लिफ्लोज़िन लॉन्च किया, और इसके साथ ही भारत इस नई दवा का उपयोग करने वाला पहला देश बन गया है। ग्लेनमार्क ने भारत में रेमोग्लिफ्लोजिन को 'रेमो' और 'रेमोज़ेन' ब्रांड नाम के साथ लॉन्च किया है।

ग्लेनमार्क को अब रेमोग्लिफ़्लोज़िन और मेटफ़ॉर्मिन फिल्म-कोटेड टैबलेट के संयोजन के लिए रेग्यू्लेटरी एप्रूवल मिल गया है। अनुमोदित खुराक की ताकत 100 मिलीग्राम रेमोग्लिफ्लोज़िन के साथ 500 मिलीग्राम या 1,000 मिलीग्राम मेटफॉर्मिन का संयोजन है। यह संयोजन टाइप-2 डायबिटीज मेलिटस रोगियों में ग्लाइसेमिक नियंत्रण को बेहतर बनाने के लिए आहार और व्यायाम के सहायक के रूप में देखा गया है (पूरी जानकारी के लिए, पैकेज के अंदर उपलब्धए जानकारी को देखने की सलाह दी जाती है)।

श्री सुदेश वासुदेवन, प्रेसिडेंट, इंडिया फार्म्यूोलेशंस, मिडिल-ईस्टा और अफ्रीका, ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स ने कहा कि “रेमोग्लिफ़्लोज़िन और मेटफ़ॉर्मिन संयोजन के लिए एप्रूवल मिलना भारत में डायबिटीज प्रबंधन में क्रांति के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। ग्लेनमार्क भारत में डायबिटीज रोगियों के लिए नवीनतम उपचार विकल्पों तक पहुंच प्रदान करने में अग्रणी है। इस वर्ष की शुरुआत में, हमने मरीजों को एसजीएलटी2 इनहिबिटर उपलब्धब कराने के उद्देश्य से रेमोग्लिफ्लोज़िन को लॉन्ची किया था,  क्योंीकि दवाओं के इस वर्ग ने प्रभावी डायबिटीज प्रबंधन के मामले में लाभकारी नतीजे दिये हैं। जैसे-जैसे डायबिटीज के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं, हमें रोगियों को अतिरिक्त उपचार विकल्प प्रदान करने में प्रसन्नलता हो रही है। रेमोग्लिफ़्लोज़िन और मेटफ़ॉर्मिन के संयोजन के लिए यह एप्रूवल हमें प्रभावी, उच्च गुणवत्तापूर्ण और विश्व स्तरीय उपचार विकल्प प्रदान करने और भारत में रोगियों की एसजीएलटी 2 इनहिबिटर तक बेहतर पहुंच बनाने के हमारे लक्ष्य के करीब हमें लाने में मदद करेगा।”

कंपनी ने रेमोग्लिफ्लोज़िन को मोनो-थेरेपी के रूप में लॉन्च किया था, जिनकी कीमत भारत में उपलब्ध एसजीएलटी2 इनहिबिटर की तुलना में 50% कम है। रेमोग्लिफ्लोज़िन के लॉन्च से पहले, भारत में एसजीएलटी2 इनहिबिटर की प्रति दिन थिरेपी की औसत लागत लगभग 55 रुपये थी।

अंतर्राष्ट्रीय एलोपेसिया दिवस पर डॉ. बत्रा ने बताया कि कैसे बालों के झड़ने के मामले में आनुवंशिक परीक्षण गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में पूर्वानुमान पेश करता है


मुंबई : क्या आप जानते हैं कि बालों का झड़ना कुछ ऐसा है जिसकी आप परवाह नहीं करते हैं? अगर ऐसा है तो आप गलत हो सकते हैं। पिछले साल, डॉ बत्रा’ज ने जेनो होम्‍येापैथी लॉन्‍च किया था, जो जेनेटिक परीक्षण के मामले में पूर्वानुमान लगाने वाली नई तकनीक है, और जेनेटिक्स विज्ञान के साथ संयुक्त रूप से तैयार किया गया होम्योपैथी उपचार है। इसके लिए विभिन्न बीमारियों के लिए 24,000 से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया, जिसमें से 10,000 से अधिक परीक्षण बाल झड़ने वाले रोगियों के किये गये थे।

परिणामों के अनुसार, बालों का झड़ना या तो कई बीमारियों (जैसे टाइप 2 डायबिटीज, हाइपोथायरायडिज्म और पीसीओएस) या पोषण संबंधी कमियों का प्रारंभिक संकेत हो सकता है। शुरुआती चरण में इन्हें ठीक करने से न केवल बीमारियों को प्रकट होने से रोका जा सकता है, बल्कि झड़े हुए बालों को भी फिर से हासिल किया जा सकता है।



5,800 से अधिक पुरुषों और 4,500 से अधिक महिलाओं के बालों के झड़ने के एक सैम्‍पल साइज के अनुसार निम्नलिखित नतीजे मिले:

74% पुरुष और 71% महिलाएं डायबिटीज मेलिटस के जोखिम के दायरे में थीं। दूसरी ओर, 79% पुरुषों और 74% महिलाओं को हाइपोथायराइडिज्म का खतरा था। हैरानी की बात यह है कि 30% से कम उम्र की 84% महिलाओं के साथ ही 56% पुरुषों में एनीमिया के शुरुआती लक्षणों का पता चला। अगर खून की इन कमियों को दूर किया जाता है, तो इन व्यक्तियों में तीन महीने की अवधि में बालों को फिर से उगाने की संभावना है।
परीक्षणों ने यह भी संकेत दिया कि 30 वर्ष से अधिक उम्र की 94% महिलाओं में ओमेगा 3 फैटी एसिड की कमी थी, जबकि 75% पुरुष विटामिन बी 12 की कमी से पीड़ित थे।

डॉ. बत्रा’ज के जेनेटिक परीक्षणों के परिणामों पर टिप्पणी करते हुए; द ट्राइकोलॉजिकल सोसाइटी, लंदन के प्रथम भारतीय ट्राइकोलॉजिस्ट और वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक, डॉ. बत्रा’ज ग्रुप ऑफ कंपनीज, डॉ. अक्षय बत्रा ने कहा कि  बालों का झड़ना कॉस्मेटिक समस्‍या नहीं है, बल्कि यह एक मेडिकल समस्या है और बालों के 10,000 रोगियों से मिले नतीजे इस तथ्य की तरफ इशारा करते हैं। हम हमेशा से ही हेयर टेक्नोलॉजी में इनोवेशन लाने में सबसे आगे रहे हैं और अपने मरीजों को दुनिया भर में उपलब्ध बेहतरीन हेयर फाल ट्रीटमेंट देने की कोशिश की है। हम 24,000 से अधिक जेनो होम्योपैथी परीक्षण कर चुके हैं और एक वर्ष में बालों से संबंधित समस्‍याओं से पीड़ित 10,000 से अधिक रोगियों की जिंदगी को बदला है।

पद्मश्री से सम्‍मानित और प्रसिद्ध होम्योपैथ डॉ. मुकेश बत्रा ने कहा कियह बहुत अच्छा है कि हमारे मरीज शुरुआती अवस्था में ही बीमारियों की पहचान करने और इलाज कराने के लिए उत्सुक हैं, जिससे आगे चलकर अधिक स्वास्थ्य लाभ के नतीजे सामने आते हैं। मैं हमेशा से दृढ़ विश्वासी रहा हूँ कि रोकथाम इलाज से बेहतर है। अगर हम एक देश के रूप में अपने लोगों की बेहतर निवारक देखभाल करना शुरू करते हैं, तो हमारे पास एक मजबूत और अधिक सक्षम राष्ट्र होगा। डॉ. मुकेश बत्रा ने एलोपेसिया के कारणों, लक्षणों, स्वयं सहायता सुझावों के बारे में जानकारी दिया है और उपाय बताये हैं, जिन्‍हें आप निम्‍नलिखित लिंक पर देख सकते हैं: https://bit.ly/2KpbVVc

न्यूयॉर्क स्‍थित कोलंबिया यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर के शोधकर्ताओं के अनुसार, वैज्ञानिकों ने आठ जीनों की पहचान की है जो एलोपेसिया रोग से जुड़े हो सकते हैं। पहचाने गए जीन भी कई ऑटोइम्यून विकारों से जुड़े होते हैं, जिनमें डायबिटीज मेलेटस और रुमेटाइड ऑर्थराइटिस शामिल हैं। इसलिए बालों के झड़ने का उपचार करके, विशेष रूप से इन विशेष जीनों को लक्षित करके ऑटोइम्यून विकारों का इलाज किया जा सकता है, जिनमें एलोपेसिया के साथ ही डायबिटीज मेलेटस, रुमेटाइड ऑर्थराइटिस शामिल हैं।


एलोपेसिया का सबसे आम उपचार स्थानीय रूप से दिये जाने वाले स्टेरॉयड इंजेक्शन के साथ/इसके बिना मौखिक रूप से दिये जाने वाले स्टेरॉयड हैं। हालाँकि, डॉ. बत्रा’ज के अध्ययनों से पता चला है कि स्टेरॉयड के बाद कहीं-कहीं पर बालों के झड़ने की रिलैप्स दर होम्योपैथिक उपचारों के बाद सिर्फ 9.1% की दर की तुलना में 50% अधिक है।
होम्योपैथिक दवाएं भी बालों के पुन: विकास को बढ़ावा देती हैं, और अन्य क्षेत्रों में गंजे होने और उसके प्रसार को नियंत्रित करती हैं। मन से जुड़ी समस्याओं के कारण बालों के झड़ने के मामले में होम्योपैथी उत्कृष्ट समाधान है, जैसे कि तनाव के कारण पैची हेयर लॉस यानी एक जगह से बालों का झुंड में झड़ना।

होम्योपैथी बालों के झड़ने और एलोपेसिया के इलाज में बेहद प्रभावी है। होम्योपैथिक दवाएं न केवल बालों के झड़ने के लक्षणों का इलाज करती हैं, बल्कि बालों के झड़ने के मूल कारणों का भी उपचार करती हैं। यह नए पैच के विकास की दर को धीमा कर देती है, उनकी आवृत्ति और तीव्रता को कम करती है और रोग के प्रसार को भी सीमित करती है। होम्योपैथी बालों के झड़ने और बालों के विकास के चक्र को भी नियंत्रित करती है, पैच में बालों को फिर से बहाल करने में मदद करती है और चलन में मौजूद एप्‍लिकेशंस पर निर्भरता को भी कम करती है। पैच में बालों के झड़ने के लिए, होम्योपैथिक दवा एसिड फ्लॉवर पहली पसंद है। पिछले दुखों जैसे किसी प्रियजन की मृत्यु से प्रेरित एलोपेसिया के लिए नैट्रम म्यूर दिया जाता है। हाल ही प्यार में मिली निराशा के बाद दिखाई देने वाले पैच के लिए, इग्नाशिया बालों के झड़ने के इलाज में बहुत प्रभावी हो सकती है।

बालों की उपचार विधि में पहला चरण स्थिति का विस्तृत पहचान करना होता है। इसके बाद, व्यक्तिगत रूप से बालों के झड़ने की उपचार योजना बनायी जाती है। रोगियों को पेश आ रही भावनात्मक कठिनाई को पूरी तरह से समझने के बाद डॉक्टर मरीजों को सलाह देते हैं कि वे समस्या से कैसे निपटें। डॉ. बत्रा’ज ने बालों के झड़ने की समस्‍या से ग्रसित 6 लाख से अधिक रोगियों का इलाज किया है और डॉक्टर एलोपेसिया  को बहुत अच्छी तरह से समझते हैं। डॉक्टरों को भी कोटा क्लिनिक में पूरी तरह से गंजापन लाने वाले एलोपेसिया टोटलिस से ग्रसित रोगी के मामले में बालों को फिर से हासिल करने में अद्भुत सफलता मिली है:

एक 18 वर्षीय लड़की (नाम छिपाया गया है) को स्कूल जाने और स्कूल के कार्यों में भाग लेने से नफरत थी। वह सेल्फी क्लिक करने का शौक रखती थी, लेकिन जिसे वह गंजा होने के कारण नहीं ले सकती थी। जिंदगी बहुत दर्दनाक हो गई थी, क्योंकि उसके सहपाठी उसके गंजापन का निर्दयता से मज़ाक उड़ाया करते थे। लेकिन पिछले 18 महीनों से डॉ. बत्रा’ज के होम्योपैथिक उपचार के बाद उनका जीवन बदल गया है। हम उसके चेहरे पर मुस्कान लाने में सफल रहे। उसके सारे बाल आ जाने से वह अब बहुत खुश है और विभिन्न हेयर स्‍टाइल बनाने के लिए उत्‍सुक रहती है। उसमें अधिक आत्‍मविश्‍वास आ गया है, क्योंकि उसे लगता है कि वह सुंदर दिखती है। अब वह बेहिचक कॉलेज जाने और कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए खुशी से तैयार रहती है। उसके पास अब अपनी सेल्फी का एक कोलाज भी है।

जेनो होम्योपैथी से इलाज कराने वाले मरीजों का कहना है:

मैं डॉ. बत्रा का खुशहाल ग्राहक हूं। जैसा कि आनुवंशिक परीक्षण की मेरी रिपोर्ट में थायरॉयड और जिंक की कमी की प्रवृत्ति की भविष्यवाणी की गई थी, मुझे तुरंत उचित सलाह और आवश्यक दवाएं दी गईं। एक ग्राहक को इसकी ही जरूरत होती है ... सेवा जिसका महत्‍व अपेक्षाओं से अधिक है।
कुणाल नरेंद्र जोशी, मुंबई

मैं डॉ. बत्रा’ज से बालों के झड़ने का इलाज करा रहा हूं, मेरे डॉक्टर ने मुझे जेनो होम्योपैथी की सलाह दी थी। मैं अपने सिर की त्‍वचा की स्थिति में सुधार देख सकता था और मेरे उपचार के तेज नतीजे मिले। जेनो होमियोपैथी उपचार के मामले में वास्तव में बहुत सहायक थी।
विजय कोट्याल, बेंगलुरु

मैं कुछ समय से बालों के झड़ने से पीड़ित थी, इसलिए मैं डॉ. बत्रा’ज के पास गई। मुझे अपना जेनो टेस्ट करवाने की सलाह दी गई। परीक्षण के बाद, मुझे पता चला कि मुझमें विटामिन-डी की कमी है, जो मेरे बालों के झड़ने का संभावित कारण है। यह सबसे अच्छा निर्णय था, क्योंकि अब मेरे बालों का विकास बहुत अच्छा है।
पूनम, वडोदरा

3 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय एलोपेसिया दिवस के समर्थन में, एलोपेसिया के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए, डॉ. बत्रा’ज अगस्त के महीने को एलोपेसिया जागरूकता माह के रूप में मनाते हैं, जिसमें उनके पास सभी के लिए एक विशेष ऑफर रहता है: किसी भी क्लिनिक में डॉक्टर से बालों की समस्याओं के लिए मुफ्त कम्प्यूटरीकृत बाल परीक्षण करायें और मुफ्त परामर्श प्राप्त करें। स्पॉट रजिस्ट्रेशन कराके 7,000 रुपये के मूल्‍य की बालों की मुफ्त जेनेटिक जांच करायें। ऑफर केवल 31 अगस्त 2019 तक वैध है।

ऑफर का लाभ उठाने के लिए, अपने निकटतम डॉ. बत्रा’ज क्लिनिक पर जाएं या आज ही 9167791677 पर कॉल करें।

जीवन की घटनाओं पर आधारित बैंकिंग सेवाओं के शुभारंभ के साथ उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने मनाया विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपने सभी ग्राहकों और मुख्य रूप से वरिष्ठ नागरिकों को विशेष लाभ एवं सेवाएं प्रदान करने के लिए जीवन की घटनाओं पर आधारित बैंकिंग सेवाओं का शुभारंभ करते हुए विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया। बैंक का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को संकट की घड़ी में बैंकिंग सहायता के माध्यम से उनकी मदद करना है, ताकि वे अच्छी एवं बुरी, दोनों परिस्थितियों में सुरक्षित महसूस करें।

जीवन की घटनाओं पर आधारित बैंकिंग सेवाओं के जरिए वरिष्ठ नागरिकों को कई ख़ास सुविधाएं दी गई हैं, जैसे कि बैंकिंग सेवाओं की घर पर उपलब्धता, जरूरत पड़ने पर विशेष सहायता, तथा शाखाओं में प्राथमिकता सेवाएँ।

वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठाने में होने वाली कठिनाइयों को अच्छी तरह समझते हुए, उज्जीवन एसएफबी ने उनके जीवन को और मूल्यवान बनाने के लिए इन सुविधाओं को डिज़ाइन किया है, ताकि इन सुविधाओं को उनके दरवाजे तक बिना किसी परेशानी के उपलब्ध कराया जा सके। इन सुविधाओं को व्यक्ति के जीवन के सुखद पलों के साथ-साथ उसके जीवन में होने वाली अप्रत्याशित घटनाओं एवं दुखद परिस्थितियों का समय रहते सामना करने के लिए तैयार किया गया है। उज्जीवन एसएफबी की शाखाओं में समर्पित कर्मचारी वरिष्ठ नागरिकों का हाथ थामने और लेन-देन को पूरा करने में उनकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।

इस मौके पर उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के एमडी एवं सीईओ, श्री समित घोष ने कहा, “हम अपने ग्राहकों, ख़ासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए जीवन की घटनाओं पर आधारित बैंकिंग सेवाओं की शुरुआत करते हुए बेहद प्रसन्नता का अनुभव कर रहे हैं। हमें यकीन है कि, इन सेवाओं के माध्यम से वे बेहद आसानी और सुविधा के साथ बैंकिंग को जारी रखने में सक्षम होंगे, जिससे बैंकिंग का अनुभव अधिक फायदेमंद बन जाएगा। इन सेवाओं को ग्राहकों के जीवन के हर चरण की उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है।

एमवे ने जयपुर में आयोजित किया, ‘एटीट्यूड फैशन फिएस्टा’ फैशन शो

  • लक्ष्मी और राकेश जैन को एथनिक कपल राउंड्स का विजेता घोषित किया गया, जबकि जया द्विवेदी ने वेस्टर्न सोलो राउंड जीता


जयपुर : देश की अग्रणी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी एमवे इंडिया ने जयपुर में एक चकाचौंध भरे फैशन शो ‘एटीट्यूड फैशन फिएस्टा’ का आयोजन किया। यह शाम असंख्य रंगों और प्रतिभाओं के अद्भुत प्रदर्शन से सुसज्जित थी, क्योंकि इस आयोजन के दौरान एमवे के डायरेक्ट सेलर्स ने जयपुर की प्रसिद्ध कोरियोग्राफर सुश्री रीना जैन द्वारा कोरियोग्राफ्ड सीक्वेंसेज पर बेहद स्टाइलिश अंदाज में रैंप पर चहल कदमी की।

फैशन शो में थीम- आधारित राउंड – एथनिक सोलो राउंड, एथनिक कपल राउंड और वेस्टर्न राउंड के माध्यम से युवापन और जीवंतता का अद्भुत नजारा दिखा। महिला प्रतियोगियों ने जहां एटीट्यूड के जीवंत रंगों में एक से बढ़कर एक आकर्षक लिबास पहनकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, वहीं पुरुष प्रतियोगियों ने अपनी अलग ही आकर्षक शैली में रैंप पर वाक किया, जिसने माहौल को चकाचौंध से भर दिया।

कपल एथनिक राउंड में लक्ष्मी और राकेश जैन को विजेता घोषित किया गया, जबकि रेणुका और चंद्रकांत शर्मा और माया और महेश कुमार काहर को क्रमशः रनर्स अप तथा फर्स्ट रनर्स अप चुना गया। वेस्टर्न सोलो राउंड में जया द्विवेदी को विजेता, जबकि गुरसिमरन सिंह और मोनिका सोनी को क्रमशः रनर अप और फर्स्ट रनर अप चुना गया।

ज्यूरी पैनल में अधिकतम पुश अप श्रेणी में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स धारक-2019 एवं राजस्थान में कई सौंदर्य प्रतियोगिताओं की विजेता श्रीमती सोनू छाबड़ा, एमवे इंडिया के प्रमुख रणनीतिक खाता प्रबंधक मनोज वत्स और प्रमुख खाता प्रबंधक मुकेश सिंह को शामिल किया गया था। रंगारंग एटीट्यूड फैशन फिएस्टा शो को एमवे इंडिया नॉर्थ की रीजनल मार्केटिंग मैनेजर – ब्यूटी एंड पर्सनल केयर मनु मिश्रा ने होस्ट किया था।

इस अवसर परएमवे इंडिया के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट –नॉर्थ एंड साउथश्री जी. एस. चीमाने कहा-“एटीट्यूड फैशन शो के हर संस्करण को हमारे दर्शकों का अपार स्नेह और शानदार रेस्पॉन्स मिलता है। हमारे डायरेक्ट सेलर्स में जो प्रतिभा है, उसे सबके समक्ष प्रदर्शित करने के लिए फैशन शो सबसे अच्छा तरीका है।”

“हमारी एटीट्यूड रेंज जोशपूर्ण और जीवंत भारतीय युवाओं का प्रतिनिधित्व करती है और ये उत्पाद भारतीय त्वचा के पूरक हैं। जिन भारतीय महिलाओं ने रूढ़िवादिता को चुनौती दी है और जीवन में सफलता प्राप्त की है, उनका जश्न मनाने के लिए हमने शख्सियत आधारित ब्रांड का निर्माण करते हुए ‘डोंट लिमिट माई एटीट्यूड’ नामक डिजिटल अभियान भी शुरू किया था। यह भावना हमारी सभी महिला प्रत्यक्ष विक्रेताओं में सम्मिलित है और यह फैशन शो उस भावना का एक सच्चा प्रदर्शन है, जो एमवे के महिला सशक्तिकरण के दृष्टिकोण को प्रस्तुत करता है।” चीमा ने आगे कहा।

उल्लेखनीय है कि एटीट्यूड एक प्रीमियम स्किनकेयर और कॉस्मेटिक्स ब्रांड है, जो विशेष रूप से उन भारतीय युवाओं पर लक्षित है, जो यह मानते हैं कि ‘उनके लिए सुंदरता का मतलब केवल एक खूबसूरत चेहरा ही नहीं है, बल्कि इससे कहीं अधिक है। किसी का भी व्यक्तित्व और दृष्टिकोण सुंदरता को परिभाषित करता है'। एटीट्यूड एक ऐसी रेंज प्रदान करता है, जो त्वचा की देखभाल करती है और रंगों की एक ऐसी बोल्ड परिभाषा प्रस्तुत करती है, जिससे कोई भी दूसरों से एक कदम आगे रहता है। इसके पोर्टफोलियो में क्लींजर, टोनर, मॉइस्चराइजर, सनस्क्रीन लोशन, फेस वॉश, फेस मास्क, हैंड एवं बॉडी क्रीम, फुट क्रीम जैसे विविधतापूर्ण स्किनकेयर उत्पाद और हाल ही में लॉन्च की गई उत्पादों की ‘बी ब्राइट’ रेंज शामिल है।

ऊषा ने ड्यूराकिंग रेंज के साथ वॉटर पंप के पोर्टफोलियो का दायरा बढ़ाया


  • यह मजबूत सबमर्सिबल पंप कुशल डिवाटरिंग और गंदे पानी के स्‍थानांतरण को सक्षम बनाते हैं
  • यह पंप हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के अलावा आवासीय और व्यावसायिक इमारतों की आवश्यकता की पूर्ति करते हैं

भारत की प्रमुख कंज्‍यूमर ड्यूरेबल्‍स कंपनियों में एक, ऊषा इंटरनेशनल ने सबमर्सिबल पंप की ड्यूराकिंग रेंज को लॉन्‍च किया है। इस पेशकश से ऊषा का वॉटर पंप पोर्टफोलियो और मजबूत हो गया है। इस नई रेंज के सबमर्सिबल पंप में कोई चीज अटकने, फंसने या जाम होने का खतरा नहीं रहता। इस पंप से 35 मिमी व्यास के ठोस कण भी आसानी से निकल जाते हैं। इस रेंज में ड्यूराकिंग के 050,100, 200, 200 टी और 300 टी के सबमर्सिबल वॉटर पंप शामिल हैं।

पानी में प्रतिकूल और कठोर माहौल में लंबी सर्विस देने के कारण वॉटर पंप के उपकरणों पर सीईडी (कैथोड इलेक्ट्रो डिपोजीशन) कोटिंग की जाती है, जिससे यह वॉटरपंप जंग प्रतिरोधक बन जाते है। यह पंप मजबूत स्टेनलेस स्टील से बनाए जाते हैं। इसकी मोटर की बॉडी को थर्मल ओवरलोड प्रोटेक्शन (टीओपी) मुहैया कराया जाता है, जो मोटर की क्‍वॉयल को जलने से बचाता है। लंबे समय तक सालों साल चलने और ताकतवर परफॉर्मेंस के लिए निर्मित यह पंप आवासीय और कॉमर्शियल बिल्डिंग के साथ हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के लिए विशेष रूप से प्रभावी हैं, जहां डिवाटरिंग  और गंदे पानी के स्‍थानांतरण की काफी जरूरत होती है। इसके अलावा ड्यूराकिंग के 050, 100 और 200 आदि विभिन्न मॉडलों में फ्लोट स्विच भी दिया गया है, जिससे पानी न रहने पर सूखे चलते रहने पर पंप की सुरक्षा हो सके। पंप की यह रेंज काफी विश्वसनीय है क्योंकि इसे बनाने में बेहतरीन क्वॉलिटी के साजो-सामान का इस्तेमाल किया गया है।

ऊषा इंटरनेशनल में इलेक्ट्रिक फैंस और पंप्स के प्रेसिडेंट श्री रोहित माथुर ने नई रेंज के बारे में कहा, “आजकल ड्यूराकिंग जैसे वॉटर पंपों की जरूरत बढ़ती जा रही है क्योंकि यह वर्तमान में देश में अपशिष्‍ट प्रबंधन की जरूरतों के बड़े हिस्से को पूरा करते हैं। भारतीय अर्थव्यवस्था में विकास की प्रकृति को देखते हुए, कॉमर्शियल और रेजिडेंशियल टाउनशिप्‍स दिन पर दिन विकसित होती जा रही हैं। हॉस्पिटैलिटी का भी लगातार विकास हो रहा है। ऐसे में, हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में इस रेंज मांग और लोकप्रियता और बढ़ेगी।”

ऊषा ड्यूराकिंग की रेंज 12,000 रुपये से शुरू होकर 25,000 रुपये तक है। इसमें पंप पर एक साल की वारंटी दी गई है और इनकी बिक्री भारत में ऊषा के शोरूम्‍स एवं डीलर्स के माध्‍यम से की जा रही है।

बेसिक फर्स्ट ने झारखंड सरकार के साथ रांची में 600 सीटर बीपीओ की स्थापना के लिए एमओयू साइन किया

  • इस नई सुविधा का इस्तेमाल छात्रों के आकादमिक और टेक्निकल सहयोग के लिए किया जाएगा.
  • नई सुविधा से 1400 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा.
बेसिक फर्स्ट टेक्नोलॉजी पर आधार ई लर्निंग प्लेटफॉर्म है. जहां छात्रों को उनके डाउट क्लियर करने, कैरियर काउंसिलिंग, परीक्षा के समय खास तैयारी में मदद करती है. यह सभी स्टेट बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड केछात्रों के लिए है. गुरूवार 22 अगस्त को कंपनी के फाउंडर और सीईओ रणधीर कुमार प्रियदर्शी ने सीएम रघुवर दास के साथ एमओयू  साइन किया.

रांची के धुर्वा स्थिति ज्यूडिशियल एकेडमी में बीपीओ/ बीपीएम समिट 2019 का आयोजन किया गया. इसका आयोजन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क इंडिया (एसटीपीआई) नेकिया था. एसआईटीपी की स्थापना सूचना एवं तकनीकी मंत्रालय  भारत  सरकार  ने  किया है.

बेसिक फर्स्ट भारत में सबसे तेजी से उभरती हुई ई लर्निंग प्लेटफॉर्म है. यह इस वक्त विदेशों में सिंगापुर, दुबई के अलावा भारत में बंगलुरु सहित देशभर के 18 शहरों में काम कररही है. जिसमें 700 से अधिक लोग काम कर रहे हैं. अबरांची में दूसरा बीपीओ सेंटर खोलने जा रही है.

इस अवसर पर सीएम रघुवर दास ने कहा कि बंगलुरु की तरह यहां  मौसम भी है, सरकार सुविधा दे रही है, सुरक्षा  दे रही है. वहां बहुत लोग और कंपनी पहुंच चुकी है. इन कंपनियों को अब  झारखंड आना चाहिए. उन्होंने यह भी कहाकि जितनी कंपनियों के साथ एमओयू हुआ है, सरकार उनके नुमाइंदों के साथ हर महीने बैठक करेगी. उनकी समस्याओं का लगातार निदान करेगी.

कंपनी के फाउंडर और सीईओ रणधीर कुमार प्रियदर्शी ने बताया कि वह झारखंड सरकार का धन्यवाद करना चाहते हैं. क्योंकि उन्होंने बहुत ही कम समय में बेहतर सुविधाएंउपलब्ध कराई है. सीएम रघुवर दास का विजन झारखंड कोआगे ले जाने में मदद कर रहा है. उनकी मदद से झारखंड में हमारी कंपनी बड़ी संख्या में रोजगार पैदा करने जा रही है.

मौके पर सीएम के प्रिंसिपल सेक्रेटरी सुनील बर्णवाल ने कहा कि राज्य में मौके हर दिन बढ़ रहे हैं. सिंगल विंडो सिस्टम से समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. बेसिक फर्स्ट जैसी कंपनियां छात्रों को ध्यान में रखकर काम कररही है. खुशी की बात है कि वह झारखंड की ही है.

रणधीर कुमार ने यह भी कहा कि झारखंड में टैलेंट की कमी नहीं है. युवाओं में प्रचूर संभावनाएं हैं. बस उनको सही अवसर और प्लेटफॉर्म देने की जरूरत है. बीपीओ सेक्टर में यहां के युवा बढ़िया अन्य  क्षेत्रों की तरह बढ़ीया रिजल्टदेंगे, ऐसा उन्हें भरोसा है.

बेसिक फर्स्ट खास तरह का लर्निंग प्लेटफॉर्म है जहां छात्र अपने डाउट क्लियर करते हैं. कैरियर काउंसिलिंग के लिए देश-दुनिया में इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके साथ ही एकेडमिक और कंपिटिशन एग्जाम की तैयारी में मदद करती है. इसके अलावा यह एशिया का पहला ऐसा एजुकेशन टेक्नोलॉजी है जो टैब की सुविधा के साथ किराए पर भी देतीहै. यानी छात्र कुछ दिनों के लिए किराए पर इसकी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं.

गुरुवार, 22 अगस्त 2019

बिग गंगा टेलीविजन पर लेकर आया है, सबसे बड़ा लोक कला मुकाबला ‘लोक सम्राट- बिरहा के बाहुबली’

इस चैनल ने एक नॉन-फिक्‍शन रिय‍लिटी शो लॉन्‍च किया है, जोकि 10 अगस्‍त से प्रसारित

पटना : अपने धमाकेदार कंटेंट और प्रस्‍तुति के लिये मशहूर बिग गंगा लेकर आया है,’लोक सम्राट- बिरह के बाहुबली’। यह चैनल हिन्‍दी बेल्‍ट के अपने दर्शकों के लिये टेलीविजन परदे पर‍ सबसे बड़ा लोककला मुकाबला लेकर आया है। इस नॉन-फिक्‍शन म्‍यूजिक रियलिटी शो में यूपी तथा बिहार के ‘बिरह’ महारथी हिस्‍सा लेते नज़र आयेंगे, जोकि सबसे बड़े टाइटल ‘बिरह के बाहुबली’ के लिये मुकाबला करेंगे। इस शो को कोई और नहीं बल्कि खुद एक लीजेंड, दिनेश लाल यादव होस्‍ट करेंगे। उनके साथ इस शो में को-होस्‍ट होंगे कॉमेडियन मनोज टाइगर। इस शो को ‘बिरह सम्राट’ ओम प्रकाश लाल यादव, विजय लाल यादव के साथ जज करेंगे। एक घंटे का यह शो, 10 अगस्‍त से हर शनिवार और रविवार, रात 8 से 9 बजे बिग गंगा पर प्रसारित किया जायेगा।

उत्‍तर प्रदेश, बिहार से 16 सबसे प्रतिभाशाली सिंगर्स को इस मुकाबले के लिये चुना जायेगा और केवल एक ही इस भव्‍य खिताब को जीत पायेगा। जिस तरह बिरह संगीत के रूप में कहानी कहता है, उसी तरह हर परफॉर्मेंस की अपनी एक छोटी-सी कहानी होगी। प्रतियोगियों का चयन दर्शकों की पसंद तथा कहानी की प्रभावी प्रस्‍तुति के आधार पर किया जायेगा। यूपी, बिहार तथा पूर्वांचल क्षेत्र में बिरह गायिकी के सबसे लोकप्रिय रूपों में से एक है। यह शो चाहता है कि अभियव्‍यक्ति के माध्‍यम से इस शो के जरिये उसका लाभ उठाया जाये, जोकि सिंगर्स को सामने आने और अपनी पहचान बनाने का प्‍लेटफॉर्म प्रदान कर रहा है।

इस नई प्रस्‍तुति के बारे में अपनी बात रखते हुए, अमरप्रीत सिंह सैनी, बिजनेस हेड, बिग गंगा ने कहा, ‘’बिरह संगीत के सबसे लोकप्रिय रूपों में से एक है, जिसे कि इस क्षेत्र में काफी महत्‍व्‍पूर्ण माना जाता है। इस प्रस्‍तुति के साथ हमारा लक्ष्‍य उन सारे सिंगर्स को एक प्‍लेटफॉर्म प्रदान करना है जो संगीत के इस रूप को प्रस्‍तुत कर सकें। हमने इस शो में इस इंडस्‍ट्री के सबसे बड़े नामों को शामिल किया है ताकि वह अपने दर्शकों का सही रूप में मनोरंजन कर सकें। यह शो इस क्षेत्र की संस्‍कृति पर आधारित है, जिसे पहले काफी अच्‍छी प्रतिक्रियाएं मिली हैं और इस शो के जरिये हमें इतिहास रचने की उम्‍मीद है। मुझे उम्‍मीद है कि सब इसे पसंद करेंगे, देखेंगे और याद रखेंगे।

इस शो में दर्शक कुछ जाने-माने बिरह सिंगर्स को भी देख पायेंगे, जिनके इस क्षेत्र में काफी संख्‍या में फैन्‍स हैं, इसमें हिस्‍सा लेने वाले हैं। ‘लोक सम्राट- बिरह के बाहुबली’ बिरह की दुनिया में अपने तरह का एक अनूठा शो है, जोकि परदे पर अपनी जगह बना रहा है। फ्री डिश और प्रमुख वितरण नेटवर्क (एयरटेल, डी2एच, टाटा स्‍काय, डिश टीवी) की एक सशक्‍त पहचान होने की वजह से चारों की यह प्रस्‍तुति इस क्षेत्र में भोजपुीरी बोलने वाले दर्शकों की बढ़ती संख्‍या की जरूरत को पूरा कर सकेगा।

B4U ने मारी हैटट्रिक !!!

B4U हिंदी सिनेमा, हिंदी संगीत और भोजपुरी फिल्मों जैसी हर शैली में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है

बॉलीवुड म्यूजिक और मूवी चैनलों के लिए लोकप्रिय B4U नेटवर्क ने हाल ही में हिंदी मूवी सेगमेंट में प्रीमियम पेशकश के रूप में B4U कड़क और भोजपुरी मूवी व धारावाहिक सेगमेंट में B4U भोजपुरी को लांच किया है।  दोनों नए लॉन्च किए गए चैनल, B4U कड़क और भोजपुरी ने B4U म्यूजिक के साथ शानदार प्रदर्शन करते हुए 32वें सप्ताह की BARC रिपोर्ट के अनुसार अपनी अपनी शैलियों में पहला दर्जा प्राप्त किया है। इस साल मई में लांच हुए B4U कड़क और भोजपुरी के लिए यह उपलब्धि और भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है।

B4U कड़क HSM बाजार में शहरी और ग्रामीण दर्शकों के लिए एक ऐसा बेहतरीन हिंदी मूवी चैनल है, जो 101 वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर देने के वादे के साथ लोकप्रिय बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय डब फिल्मों की पेशकश करता है। इनमें से अधिकांश प्रीमियर "ऑरिजनल ब्लॉकबस्टर" और "अवार्ड विनिंग फिल्म्स" होती है। B4U कड़क 553 मिलियन इंप्रेशन के साथ सबसे बड़े मार्जिन के तौर पर उभरी है, इसके बाद क्रमश: 393 इम्प्रेशन के साथ निकटतम प्रतिद्वंदी के रूप में सोनी मैक्स और 358 मिलियन इंप्रेशन के साथ स्टार गोल्ड तीसरे नंबर पर रहा। दक्षिण भारतीय फिल्मों (तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम) को हिंदी में डब करने की अनूठी रणनीति के परिणामस्वरूप दर्शकों को एक आकर्षित करने वाला एक अलग अनुभव प्राप्त हुआ है।

हिंदी मूवी चैनल : इम्प्रेशन लाखों में (सप्ताह 32, 2019)

  • बीफॉरयू कड़क : 553
  • ज़ी सिनेमा : 397
  • सोनी मैक्स : 393
  • स्टार गोल्ड : 358
  • एंड पिक्चर्स : 221
  • मूवीज ओके : 217
  • बीफॉरयू मूवीज : 204
  • सोनी मैक्स 2 : 165
  • ज़ी बॉलीवुड : 160
  • कलर्स सिनेप्लेक्स : 148
  • यूटीवी एक्शन : 123
  • यूटीवी मूवीज : 116

*सोर्स: BARC वीक 32 (2019) : इम्प्रेशंस इन मिलियंस इन HSM (U+R) ऑन NCCS 2+ ABC

B4U भोजपुरी एक भोजपुरी मूवी चैनल है, और यह भोजपुरी शैली में प्रीमियम पैकेजिंग के साथ दर्शकों के लिए एक अनूठी पेशकश लेकर आता है। एक कंटेंट मिक्स के रूप में, B4U भोजपुरी दर्शकों को भक्ति गीत, उत्सव की प्रोग्रामिंग जैसे कि छठ, नवरात्रि, दिवाली और होली के दौरान स्पेशल कार्यक्रमों की पेशकश करता है। साथ ही हर हफ्ते भोजपुरी दर्शकों के लिए 2 WTP (वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर) की पेशकश का वादा भी करता है, जो HSM बाज़ार में किसी अन्य चैनल द्वारा दिया गया एक बेजोड़ ऑफ़र है।

भोजपुरी मूवी चैनल्स : इम्प्रेशंस इन मिलियंस (वीक 32, 2019)

  • बीफॉरयू भोजपुरी : 63
  • भोजपुरी सिनेमा : 58
  • बिग गंगा : 46
  • भोजपुरी धमाका ढिशुम : 13
  • दबंग : 12

*सोर्स: BARC वीक 32 (2019): इम्प्रेशंस इन मिलियंस इन बिहार/झारखण्ड (U+R) on NCCS 2+

B4U म्यूजिक, B4U नेटवर्क का प्रमुख चैनल है जिसने पिछले 20 वर्षों से बॉलीवुड म्यूजिक कंटेंट के साथ दर्शकों का मनोरंजन किया है और मौजूदा समय में भी हिंदी भाषी जनता के दिलों पर राज करता है। B4U  म्यूजिक अपनी मधुर सामग्री के माध्यम से 90, 2000 और कंटेम्परी मिक्स गानों के साथ शहरी और ग्रामीण दोनों तरह के दर्शकों की उन युवा पीढ़ी से अपील करता है जो चैनल के सही पिक और प्रोग्रामिंग के कारण चैनल के प्रति वफादार बन गए हैं। B4U म्यूजिक ने पिछले 4-सप्ताह के औसतन परिणाम के रूप में संगीत शैली में नंबर वन का दर्जा प्राप्त किया है। इस हफ्ते भी B4U म्यूजिक ने अपनी धमाकेदार पेशकश के साथ दर्शकों का दिल जीता है।

म्यूजिक चैनल्स : इम्प्रेशंस इन मिलियंस (वीक 32, 2019)

  • बीफॉरयू म्यूजिक : 50
  • 9XM : 46
  • मस्ती : 35
  • MTV बीट्स : 34
  • सोनी मिक्स : 31
  • 9X जलवा : 25

*सोर्स: BARC वीक 32 (2019): इम्प्रेशंस इन मिलियंसइन HSM (U+R) on NCCS 2+

बुधवार, 21 अगस्त 2019

अपने पीआर प्रोफेशनल्स को डिजिटल मार्केटिंग के गुण सीखाने के लिए पीआर 24X7 ने (एसओआईएल) “सॉइल ग्लोबल को नियुक्त किया

इंदौर : देश की दिग्गज पीआर कंपनियों में से एक, पीआर 24X7 ने हाल ही में डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र की जानी मानी संस्था (एसओआईएल) “सॉइल ग्लोबल के साथ सहयोग की घोषणा की है। इस गठजोड़ के अंतर्गत पीआर 24X7 के 100 से अधिक पीआर प्रोफेशनल्स को डिजिटल मार्केटिंग का सम्पूर्ण प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। इस प्रोग्राम का कार्यकाल 6 महीने का रखा गया हैं जिसकेे पीछे कंपनी का मकसद अपने कर्मचारियों को डिजिटल वल्र्ड में होने वाले अनेकों बदलावों से अपडेट रखना तथा कर्मचारियों के डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स को बढ़ावा देना है। लगभग दो दशक के लम्बे सफर के साथ पीआर 24X7 ने ट्रेडिशनल पीआर के मेले में सफलतापूर्वक एक बेंचमार्क स्थापित किया है, और मौजूदा कदम के साथ कंपनी, अपने कर्मचारियों को डिजिटल पीआर में भी प्रवेश करने के लिए तैयार कर रही है।

पीआर प्रोफेशनल्स के लिए बनाए गए डिजिटल मॉड्यूल को सॉइल ग्लोबल के डिजिटल एक्सपट्र्स द्वारा तैयार किया गया है। यह कर्मचारियों को ब्रांड की पहुंच और उसकी ऑनलाइन स्थिति का सटीक अंदाजा लगाने व बेहतर समाधान पेश करने में मदद करता है. वहीँ इसके माध्यम से ब्रांड के प्रति लोगों को जागरूक करने और ट्रैफिक बढ़ाने में मदद करेगी।

इस सांझेदारी के बारे में बात करते हुए, पीआर 24X7 के संस्थापक, श्री अतुल मलिकराम कहते हैं, “एक अग्रणी पीआर फर्म के रूप में, हमें अपने ग्राहकों की मांगों और जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार रहना होगा। कर्मचारियों के लिए इस तरह के प्रशिक्षण से भविष्य में डिजिटलाइजेशन के पुल को पार करने में मदद मिलेगी।“

पीआर 24X7 की वरिष्ठ प्रबंधक नेहा गौर ने कहा कि, “ इस कार्यक्रम की पूरी तैयारी पीआर 24X7 के कर्मचारियों के लिए की गई है और दोनों कंपनियों के बीच हुआ यह सहयोग उनकी दक्षता और उत्पादकता बढ़ाने में मदद करेगा। ख़ास बात ये है कि यह पूरा ट्रेनिंग सेशन डिजिटल मार्केट के दिग्गजों द्वारा लिया जाएगा। सॉइल ग्लोबल के इस कार्यक्रम के साथ हमें अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप कार्य करने में मदद मिलेगी।“

संस्थापक निदेशक, रत्नेश द्विवेदी के अनुसार, “सॉइल ग्लोबल को डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण सर्विस देने के लिए जाना जाता है। हमें पीआर 24X7 से जुड़े होने पर गर्व है और हम बहुत खुश हैं कि पीआर 24X7 ने अपने कर्मचारियों की डिजिटल स्किल्स को बढ़ाने के लिए इस तरह की पहल की है। इन दिनों आप किसी भी सेक्टर में काम कर रहे हो डिजिटल स्किल्स का होना बहुत जरुरी है।
इसके आलावा सॉइल ग्लोबल के चीफ इन्स्ट्रक्टर पवन त्रिपाठी ने बताया कि, “इन दिनों आप किसी भी सेक्टर में काम कर रहे हो डिजिटल स्किल्स का होना बहुत जरुरी है। सॉइल डिजिटल मार्केटिंग इंस्टीटयूट ही नही बल्कि लर्नर्स और टैनर्स के लिये ग्लोबल कम्युनिटी और इन्टिग्रटेड प्लेटफाॅम हैं। “

सास बहू देवरानी संग ‘बॉर्डर पर भारती’ !

न्यूज़़ 18 इंडिया के पॉप्युलर शो ‘सास बहू और देवरानी’ 15 अगस्त की दोपहर डेढ़ बजे से एक घंटे स्पेशल शो प्रसारित कर रहा है. कलर्स टीवी के मशहूर शो ‘खतरा खतरा खतरा’ की पूरी टीम इस शो में हिस्सा ले रही है. 
इस शो की होस्ट और मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष की जोड़ी संग गायक आदित्य नारायण भी इस खास पेशकश में नजर आएँगे. ‘सास बहू और देवरानी’ स्पेशल ‘बॉर्डर पर भारती’ में भारती और हर्ष की जोड़ी अमृतसर के एक सौ साल पुराने ढाबे में खाने के एक मजेदार कॉम्पिटीशन में हिस्सा लेते दिखेंगे. वहीं भारत, हर्ष, अदित्य नारायण और अविका गौर बीएसएफ के जवानों के साथ खतरनाक और मजेदार गेम्स भी खेलते नजर आएँगे. 

बीएसएफ के जवानों के अलावा उनके परिवारों के संग भी भारती और हर्ष ने कई गेम्स खेले. इसके बाद खतरा खतरा की पूरी टीम वाघ-अटारी बॉर्डर गई. यहाँ उन्होंने शाम को होने वाली फ्लैग से रिमोनी में भी पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया. बॉर्डर पर भारती ने कहा कि“ यह पहला मौका है, जब मैं यहाँ आई हूँ. देश की रक्षा करने वाले जवानों का मनोरंजन करने का सौभाग्य मिला है. मैं न्यूज18 इंडिया की पूरी टीम और बीएसएफ का इसके लिए धन्यवाद करती हूँ.”

वहीं गायक आदित्य नारायण ने देशभक्ति का गीत गाकर वहाँ मौजूद दर्शकों और जवानों का जोश बढ़ाया. पहली बार बॉर्डर पर फ्लैग सेरिमनी देखने वाले आदित्य नारायण ने कहा कि“बॉर्डर पर देशभक्ति का गीत गाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. इस पूरी सेरीमनी को देखते हुए देशभक्ति की भावना से मेरे रोंगटे खड़े हो गए हैं.”
न्यूज़18 इंडिया पर एक घंटे का ‘सास बहू और देवरानी’ स्पेशल ‘बॉर्डर पर भारती’ शो 15 अगस्त की दोपहर 1ः30 बजे पर प्रसारित किया जाएगा.
loading...