loading...

बुधवार, 14 अगस्त 2019

एमिटी युनिवर्सिटी मुंबई ने मनाया अपना पहला सालाना कोन्वोकेशन समारोह

मिस स्वाति पीरामल, भारतीय वैज्ञानिक एवं पीरामल एंटरप्राइजेज़ लिमिटेड की चेयरपर्सन; श्री दिलिप संघवी, चेयरमैन, सन फार्मास्युटिकल्स तथा पद्मश्री डॉ राजेश कोटेचा, सचिव, आयूष मंत्रालय एवं 1000 स्नातकों को डॉक्टरेट की उपाधि दी गई 

मुंबई : मिस स्वाति पीरामल, भारतीय वैज्ञानिक एवं पीरामल एंटरप्राइजेज़ लिमिटेड की चेयरपर्सन; श्री दिलिप संघवी, चेयरमैन, सन फार्मास्युटिकल्स तथा पद्मश्री डॉ राजेश कोटेचा, सचिव, आयूष मंत्रालय को एमिटी युनिवर्सिटी मुंबई में आयोजित पहले कोन्वोकेशन समारोह के दौरान एमिटी युनिवर्सिटी के प्रेज़ीडेन्ट डॉ असीम चौहान के द्वारा ऑनोरेरी डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया। एमिटी युनिवर्सिटी मुंबई महाराष्ट्र में स्थापित किया गया पहला निजी विश्वविद्यालय है। 

पहला सालाना कोन्वोकेशन समरोह स्नातकों के लिए यादगार बन गया, जिन्हें प्रख्यात दिग्गजों की मौजूदगी में डिग्री दी गई। इस अवसर पर युनिवर्सिटी के मुंबई परिसर से जुड़े सभी प्रतिनिधि भी मौजूद थे। 2019 सत्र में कुल 1000 छात्रों को स्नातक की डिग्री दी गई है। 

इस सम्मान को प्राप्त करते हुए मिस स्वाति पीरामल ने एमिटी युनिवर्सिटी को बधाई दी, जिसने महाराष्ट्र में निजी शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ‘‘मुझे खुशी है कि मुझे इस डिग्री से सम्मानित किया यगा है और मैं एमिटी युनिवर्सिटी महाराष्ट्र के प्रति आभारी हूं, जिन्होंने इस विश्वस्तरीय शिक्षा केन्द्र के निर्माण् द्वारा भारत के समग्र विकास में योगदान दिया है। मैं स्नातकों और उनके परिवारों को भी बधाई देना चाहूंगा।’’
इस अवसर पर श्री दिलिपी संघवी ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि मुझे इस डिग्री से सम्मानित किया गया है और मैं इसके लिए एमिटी युनिवर्सिटी के प्रति आभारी हूं। मैं इसका श्रेय युनिवर्सिटी के कर्मचारियों की कड़ी मेहनत को देना चाहूंगा। मैं सभी स्नातकों और उनके परिवारों के प्रति आभारी हूं और उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’’ श्री संघवी ने छात्रों को संबोधित करते हुए सफलता के रहस्यों को भी साझा किया। 

सभा को सम्बोधित करते हुए डॉ कोटेचा ने कहा, ‘‘मुझे गर्व है कि मुझे एमिटी युनिवर्सिटी द्वारा डिग्री से सम्मानित किया गया है। मैं सभी स्नातकों और उनके परिवारों के प्रति आभारी हूं, और उम्मीद करता हूं कि वे जीवन में और भी उंची उपलब्धियां हासिल करेंगे।’’ 

डॉ असीम चौहान, प्रेज़ीडेन्ट, एमिटी युनिवर्सिटी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा ‘‘एमिटी युनिवर्सिटी में हम अपने छात्रों में संस्कृति और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारे सभी कोर्सेज़ इस तरह से डिज़ाइन किए गए हैं कि वे छात्रों को आने वाले कल के लीडर बनने के लिए प्रशिक्षित करते हैं। हम अपने विभिन्न संस्थानों में छात्रों को उभरते क्षेत्रों में शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रयासरत रहे हैं, ताकि वे आगे चलकर अपने व्यक्तिगत एवं पेशेवर जीवन में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।’’

डॉ डब्ल्यू सेलवामूर्ति, प्रेज़ीडेन्ट, एमिटी साइन्स, टेक्नोलॉजी एण्ड इनोवेशन फाउन्डेशन ने स्नातक छात्रों को बधाई देते हुए कहा, ‘‘आप सभी देश का भविष्य हैं और आपमें देश के विकास में योगदान देने की अपार क्षमता है। तो आज यहां से अपने उज्जवल करियर की शुरूआत करें। सीखना जारी रखें और बदलाव के लिए कोशिश करते रहें।’’ 

यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त एमिटी युनिवर्सिटी मुंबई की स्थापना 2014 में महाराष्ट्र अधिनियम के तहत की गई, जिसका नेतृत्व वाईस चांसलर डॉ डी एस राव के द्वारा किया जाता है। परिसर के अधिकतर प्रोग्रामों में छात्रों को 100 फीसदी प्लेसमेन्ट मिला है, जिसका श्रेय युनिवर्सिटी के सुसंगठित कोरपोरेट संसाधन केन्द्र को दिया जा सकता है, जो विभिन्न विशेषज्ञ क्षेत्रों में शीर्ष पायदान की कंपनियों में अवसर उपलबध कराता है। टाटा टेक्नोलॉजीज़, आरआईसीएस स्कूल ऑफ बिल्ट एनवायरनमेन्ट, यूके और सीआईआई- स्कूल ऑफ लॉजिस्टिक्स के माध्यम से युनिवर्सिटी इस परिसर में कई पेशेवर प्रोग्रामों का संचालन करती है। 

डॉ असीम चौहान, प्रेज़ीडेन्ट, एमिटी युनिवर्सिटी ने छात्रों को सम्मानित करते हुए कहा, ‘‘एमिटी युनिवर्सिटी में हम छात्रों में इनोवेशन की संस्कृति को बढ़ावा देने में भरोसा रखते हैं। हमारे सभी पाठ्यक्रम इस तरह से तैयार किए गए हैं कि ये छात्रों को आने वाले कल के लीडर बनने के लिए प्रशिक्षित कर सकें। हम छात्रों को उभरते एवं भावी क्षेत्रों में शिक्षा प्रदान करते हैं, ताकि वे आगे चलकर उत्कृष्ट पेशेवर और अच्छे नागरिक बन सकें।’’
एमिटी युनिवर्सिटी मुंबई, एमिटी ग्रुप ऑफ युनिवर्सिटीज़ का एक भाग है जो महाद्वीपों में फैले अपने विश्वविद्यालयों के माध्यम से अपने छात्रों को अमूल्य शिक्षा प्रदान करने के लिए तत्पर है। 

एमिटी ग्रुप ऑफ युनिवर्सिटीज़ के 150 संस्थानों एवं केन्द्रों के 70 से अधिक विभागों में 150000 से अधिक छात्र 300 से अधिक प्रोग्रामों में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। युनिवर्सिटी के 17 स्कूल देश भर के छात्रों को अंडरग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी प्रोग्रामों में विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रम उपलब्ध कराते हैं। 

पश्चिमी घाट के खूबसूरत प्राकृतिक इलाके में स्थित इस परिसर में लड़कों और लड़कियों के लिए 2000 बिस्तरों से युक्त हॉस्टल सुविधा भी है। इसके पांच एकड़ के आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में छात्रों के लिए लॉन टेनिस कोर्ट, क्रिकेट मैदान, फुटबॉल मैदान, बास्केटबॉल कोर्ट एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

loading...