loading...

गुरुवार, 29 अगस्त 2019

बेनेली ने जयपुर में नया शोरूम लॉन्च किया

इस विशेष शोरूम में इटैलियन ब्रांड वाली सुपरबाइक्स की पूरी रेंज उपलब्‍ध है और उनकी बुकिंग एवं डिलीवरी चालू है।

जयपुर : प्रीमियम बाइक की अग्रणी निर्माता कंपनी, बेनेली और आदिश्वर ऑटो राइड इंडिया- महावीर ग्रुप ने जयपुर में एक विशेष शोरूम का शुभारंभ किया। यह अत्याधुनिक शोरूम ई-5 और ई-38 निर्माण नगर, डीसीएम, अजमेर रोड पर एक आलीशान जगह पर स्थित है।

शोरूम में ‘मारवाड़ ऑटोमोटिव्स प्राइवेट लिमिटेड’ की डीलरशिप के अंतर्गत, भारत में उपलब्ध बेनेली सुपरबाइक्स की पूरी रेंज मौजूद है। इन सुपरबाइक्स में टीएनटी 300 - इन-लाइन टू- सिलिंडर 300सीसी इंजन, 302आर - इन-लाइन टू- सिलिंडर 300 सीसी इंजन, टीएनटी 600 आई - इन-लाइन फोर- सिलिंडर 600 सीसी इंजन, टीआरके 502, टीआर के 502 एक्‍स - इन-लाइन टू-सिलिंडर 500 सीसी इंजन और नए लॉन्च किया गया लियोनसिनो 500 -इन-लाइन टू- सिलिंडर 500सीसी इंजन है।


  • बेनेली टीएनटी 300 (एबीसी) – रु. 2.99 लाख
  • बेनेली 302आर (एबीसी) - रु.  3.10 लाख
  • बेनेली लियोनसिनो 500 - रु.  4.79 लाख
  • बेनेली टीआरके 502 - रु. 5.10 लाख
  • बेनेली टीआरके 502एक्‍स - रु.  5.50 लाख
  • बेनेली टीएनटी 600 आई - रु.  6.20 लाख
  • (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, भारत)


टीएनटी 300 और 302 आर को मानक के रूप में 3 वर्ष की असीमित किलोमीटर की वारंटी दी जाती है और टीएनटी 600 आई सहित लियोनसिनो 500, टीआरके रेंज के साथ 5 वर्ष की असीमित किलोमीटर की वारंटी मिलती है।

बेनेली इंडिया के मैनेजिंग डाइरेक्‍टर, विकास झाबख ने बताया कि “हमें ‘मारवाड़ ऑटोमोटिव्स प्राइवेट लिमिटेड’ के साथ जुड़कर प्रसन्‍नता हुई है, और ग्राहक सेवा का हमारा दर्शन हमारे जयपुर के पार्टनर के स्‍वभाव से मिलता-जुलता है। बेनेली - जयपुर में कर्मचारियों को बिक्री, सेवा, स्पेयर पार्ट्स और ग्राहक सेवा के मामले में सर्वश्रेष्ठ सेवा पगदान करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है, जिससे ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ, तनाव-मुक्त स्वामित्व के अनुभव का आनंद मिल सके।”

उन्‍होंने बताया कि “हमारा मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बेनेली की 3-एस सुविधाएं पूरे भारत में मौजूद हैं, ताकि एक मजबूत ब्रांड की उपस्थिति बनाई जा सके। इस संदर्भ में जयपुर हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम यह भी मानते हैं कि हमारी डीलरशिप केवल ग्राहकों की सेवा करने की जगह भर ही नहीं है, बल्कि उत्साही लोगों के लिए, अन्य समान विचारधारा वाले राइडरों के साथ जुड़कर और बातचीत करने का भी एक प्‍लेटफार्म है।”

बाइक के अलावा शोरूम में व्‍यापारिक वस्‍तुएं और सहायक उपकरण भी उपलब्‍ध रहेंगे। मोटरसाइकिल को भारत में अनुकूल बनाने के लिए उसके कस्‍टमाइजेशन को भी चरणबद्ध तरीके से प्रस्‍तुत किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

loading...