loading...

सोमवार, 27 मई 2019

फैशन वर्ल्ड के न्यू ट्रेंड सेटर के रूप में प्रतिभा सिंटेक्स को मिला टेक्सटाइल इंडस्ट्री काCO लीडर्स अवार्ड- 2019

नई दिल्ली: टेक्सटाइल क्षेत्र की अग्रणी कंपनी प्रतिभा सिंटेक्स लिमिटेड ने फैशन इंडस्ट्री के दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए 2019 CO लीडर्स अवार्ड अपने नाम किया है। दुनियाभर के करीब 700 से ज्यादा उम्मीदवारों के बीच प्रतिभा सिंटेक्स ने यह उपलब्धि प्राप्त की है। सीओ लीडर्स अवार्ड टेक्सटाइल क्षेत्र के उन चैम्पियंस को दिया जाता है, जिन्होंने फैशन इंडस्ट्री को क्रिएटिविटी की सीमाओं से ऊपर ले जाने का काम किया है। सीओ लीडर्स अवार्ड, मार्केट को अपने वर्ल्ड क्लास प्रोडक्ट एवं सर्विसेज़ से जोड़ने वाली उन संस्थाओं के कार्यों को ध्यान में रखकर दिया जाता है, जो अपने नए व ट्रेंडिंग फैशन प्रोडक्ट्स के साथ एनवायरनमेंट फ्रेंडली प्रोडक्ट्स को ग्राहकों के लिए एक फायदेमंद डील के रूप में पेश करते हैं।

इस मौके पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रेयष्कर चौधरी ने कहा कि, "हमें फैशन इंडस्ट्री में अपने प्रोडक्ट्स के बल पर नए ट्रेडमार्क स्थापित करने के लिए चुना गया है। यह मूल्‍यांकन हमें और अधिक मेहनत करने व फैशन वर्ल्ड में नए आयाम स्‍थापित करने के लिए प्रेरित करेगा। फैशन इंडस्ट्री के पूरे स्पेक्ट्रम को आज एक नए ढंग से देखा जा रहा है, इसलिए हमें रोजाना अपने आप को अपडेट करने की जरूरत है ताकि हम ग्राहकों के बीच वो प्रोडक्ट पहुंचा पाएं, जिसकी उन्हें हमसे उम्मीद है। हम 2016 से एक बेसलाइन पर चलते हुए 2020 तक ताजे पानी की खपत को 50 फीसदी और इलेक्ट्रिसिटी के इस्तेमाल को 20 प्रतिशत तक कम करने की दिशा में काम कर रहे हैं।

सीओ लीडरशिप अवार्ड के बारे में...

सीओ को फैशन इंडस्ट्री के लिए विश्व के सबसे गतिशील सोर्सिंग एंड इनफार्मेशन प्लेटफार्म के रूप में देखा जा सकता है, जो दुनियाभर के हजारों कस्टमर्स, ब्रांड्स एवं सर्विस प्रोवाइडर्स के नजरिए को मद्देनजर रखते हुए कार्य करता है। संक्षेप में कहे तो सीओ लीडर्स अवार्ड इंडस्ट्रियल सेक्टर के उन संस्थाओं के नाम किया जाता है, जो सही काम को सही तरीके से करने का साहस रखते हैं। इसका सीधा सा उद्देश्य देश-विदेश की उन कंपनियों को प्रकाश में लाना है जो अपने सर्वश्रेष्ठ उत्पादों और सेवाओं के साथ ग्राहकों को अधिकतम लाभ पहुंचाते हैं और पर्यावरण पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव को कम करते हैं। पिछले कुछ सालों में सीओ लीडर्स अवार्ड के लिए प्रतिभागियों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।

प्रतिभा सिंटेक्स के बारे में..

प्रतिभा सिंटेक्स लिमिटेड मध्यप्रदेश के इंदौर के पास पीथमपुर में स्थित बुना हुआ कपड़ा उत्पादों का एक लंबवत एकीकृत, स्थिरता उन्मुख निर्माता है। एक मजबूत प्रगतिशील दृष्टि से प्रेरित प्रतिभा 33,000 किसानों, 10000 कर्मचारियों और 20 से अधिक देशों के प्रसिद्ध वैश्विक परिधान ब्रांडों को एक साथ लाने के लिए मूल्य श्रृंखला में संबंध बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रतिभा अपने कपड़ों की यूनिक डिजाइन के जरिए कस्टमर्स और प्रोडक्ट के बीच के रिश्तों को मजबूत बनाता है व फैशन इंडस्ट्री में एक आदर्श बदलाव के लिए काम करता है। कंपनी एक साल में 22000 टन लिंट कॉटन, 20000 टन यार्न, 10000 टन कपड़ा और 60 मिलियन बुना हुआ कपड़ा तैयार करती है। प्रतिभा आधुनिक पानी, ऊर्जा अपशिष्ट, अपशिष्ट जल और अन्य पर्यावरण प्रबंधन प्रणालियों से सुसज्जित है।

कंपनी विद्युत, पानी, कैमिकल मैनेजमेंट, प्रदूषण में कमी, वेस्ट रिसाइकलिंग, आर्गेनिक मैटेरियल्स, एनवायरनमेंट फ्रेंडली मैटेरियल्स, सस्टेनेबल बिजनेस मॉडल और ट्रांसपेरेंट बिज़नेस के आधार पर रिसर्च वर्क करने में विश्वास रखती है।  

साध्वी प्रज्ञा हिंदू आतंकवाद का जवाब है : योगी आदित्यनाथ

भोपाल में भारतीय जनता पार्टी ने साध्वी प्रज्ञा को टिकट दिया है जबकि उनके उपर बहुत से संगीन आरोप हैं. इस पर सफाई देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है की पार्टी के लिए विकास भी, सुशासन भी और राष्ट्रवाद भी बराबर के मुद्दे हैं. न्यूज़18 इंडिया के साथ खास बातचीत में उन्होने कहा‘‘अगर आप कांग्रेस का घोषणापत्र देखेंगे तो ऐसा लगता है की कांग्रेस का हाथ देशद्रोहियों के साथ है. समझौता एक्सप्रेस की घटना के बाद उस समय की कांग्रेस सरकार नेहिंदू आतंकवादीनाम दिया था. कांग्रेस नेहिंदू आतंकवादीनाम देकर देशद्रोह जैसा काम किया था. साध्वी प्रज्ञा हिंदू आतंकवाद का जवाब है.‘‘

लोकसभा चुनाव लगभग अपना आधा सफर तय कर चुका है. देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है चारों दिशाओं में मोदी लहर है और जो देश का मूड है वही यूपी का भी मूड है उन्होने कहा कि उनके अनुसार बीजेपी की किसी से कोई लड़ाई नहीं. 2019 में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण ही नहीं प्रचंड बहुमत से जीतेगी.

इस बार लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी और विपक्ष आमने सामने नजर रहे हैं. इस पर बात करते हुए उन्होने कहा, ‘‘2014 में मोदी जी का नाम था. गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होने जो काम किए थे, उसकी एक छाप थी. 2019 में मोदी जी का काम भी है. पाँच वर्ष के अपने कार्यकाल के दौरान मोदी जी के कमान में जो विकास, जो कार्य हुआ है वो पहले कभी नहीं हुआ.‘‘

उत्तर प्रदेश में महागठबंधन के बारे में बात करते हुए उन्होने दावा किया कि 26 सीटों में से 21 सीटें भारतीय जनता पार्टी बिना किसी विवाद के जीत रही है. ‘‘हमारी लड़ाई केवल 5 सीटों पर है‘‘ हालाँकि उपचुनावों में हार का कारण पूछे जाने पर योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘उपचुनाव के नतीजे प्रत्याशी पर निर्भर करते हैं. जिस पर कभी आरोप ना लगा हो वो अगर चुनाव लड़ने के लिए खड़ा हो जाए तो उसकी सात पीढ़ियों की खबर जनता के सामने उजागर हो जाती हैं. इस उपचुनावों में मतदान प्रतिशत भी पिछली बार से कम था.‘‘

हाल ही में चुनाव आयोग ने योगी आदित्यनाथ पर उनकी भाषा शैली की वजह से अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया था. उन्होने कहा की उनकी भाषा शैली पहले जैसे थी वैसे ही रहेगी. ‘‘अगर कोई व्यक्ति जाति या मज़हब के नाम पर वोट माँगेगा तो मुझे भी पूरी स्वतंत्रता है बोलने की. ये चुनाव आयोग की ज़िम्मेदारी है कि वो जाति और  मज़हब की राजनीति बंद करवायें, समाज को विभाजित करने वाली राजनीति को बंद करायें और उनके मंचों को बंद करें. मायावती, अखिलेश जी ने भी जाति और मज़हब के नाम पर वोट माँगे थे. क्यों नहीं उनको रोका गया? उन्होने जो वायरस फैलाया था मैने उसका एंटी डोज़ दिया.‘‘

प्रियंका गाँधी के वाराणसी से चुनाव ना लड़ने के फैसले पर टिप्पणी करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा की कांग्रेस अपनी परंपरा की गुलाम है और वो अपने परिवार की किसी सदस्य को आगे करके बलिदान नहीं करेगी. उन्होने दावा किया की इस बार कांग्रेस अमेठी हारेगी.

बसपा की नेता मायावती के बारे में बात करते हुए उन्होने कहा, ‘‘मैं मायावती के धैर्य की दाद देता हूं. उन्होने अंबेडकर का नाम मिटाने वालों से हाथ मिलाया. वो अपने स्मारकों को बदहाल बनाने वालों के साथ मंच पर शामिल हैं. ये या तो सत्ता का लालच है या हार की घबराहट है.‘‘

पूर्वी क्षेत्र में उत्पादन क्षमता को दोगुना करेगा जेएसडब्यूं पर सीमेंट

पूर्वी भारत में ग्रीन सीमेंट की मांग को पूरा करने के लिए क्षमता वृद्धि की योजना

पटना : भारत के ग्रीन सीमेंट के प्रमुख निर्माता और 13 बिलियन अमेरिकी डॉलर वाले जेएसडब्ल्यू ग्रुप के अंश, जेएसडब्ल्यू सीमेंट, ने पूर्वी भारत क्षेत्र में ग्रीन सीमेंट की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए क्वालिटी प्रोडक्ट देने की नई रूपरेखा तैयार की है। मेंआने वाले वर्षों में अपनी सीमेंट उत्पातदन क्षमता को दोगुना करने की योजना बनाई है। जेएसडब्यूंमे वर्तमान में पूर्वी क्षेत्र की मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम बंगाल स्थिकत अपनी सालबोनी इकाई में ग्रीन सीमेंट का उत्पादन करता है। पूर्वी क्षेत्र में सीमेंट अनुक्रमण की वर्तमान स्थिति लगभग 4 एमटीपीए है। क्षेत्र में सीमेंट उत्पातदन क्षमता में वृद्धि के लिए वर्षबोनी इकाई और शिवा सीमेंट प्लांनट्स में ब्रैनफील्ड विस्तार और ओडिशा में एक ग्रीनफील्ड परियोजना भी शामिल होगी। 2023 तक विभिन्न चरणों में इन परियोजनाओं के चालू होने की उम्मीद है।

पूर्वी क्षेत्र के लिए अपनी सीमेंट क्षमता विस्तार योजनाओं पर टिप्पणी करते हुए जेएसडब्ल्यू सीमेंट के सीईओ श्री नीलाश नार्वेकर ने कहा कि “भारत में पूर्वी बाजार जेएसडब्यूड प सीमेंट की प्रगति के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। पिछले एक वर्ष में, हमने अपने सभी ग्राहकों की आविशदकताओं को पूरा करने के लिए कई पहलकदमियों को लागू किया है, और हमारी उत्पा दन क्षमता का विस्तार ग्राहकों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। ग्रीन सीमेंट का वर्तमान बाजार परिदृश्य हमें विश्वास दिलाता है कि उत्पादन क्षमता को बढ़ाने की हमारी योजना हमें इस क्षेत्र में ग्रीन सीमेंट के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम बनाएगी। ”

जेएसडब्ल्यू सीमेंट के शेफ मार्केटिंग ऑफिसर श्री के। स्वामीनाथन ने बताया कि “हम पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार और झारखंड में अग्रणी ग्रीन सीमेंट कंपनियों में से एक हैं और हम अपनी इस स्थिति को मजबूत करना चाहते हैं। सीमेंट उत्पादन क्षमता में वृद्धि से हमें व्यक्तिगत तौर पर निर्माण करने वाले होम बिल्डर्स, राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों, छोटी परियोजनाओं और इसके साथ ही, बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद मिलेगी। मजबूत स्थानीय निर्मातामफैक्चकरिंग बी होना सुनिश्चित करता है कि हम अपने ग्राहकों को उनकी जरूरतों के अनुसार ग्रीन सीमेंट का उत्पादन और आपूर्ति कर सकते हैं। ”

जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने अपने फ्लिप और बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के ग्राहकों की सेवा के लिए समर्पित तकनीकी टीमों को तैयार किया है। कंपनी ने अपने ग्राहकों की लगातार बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए पश्चिम बंगाल में दो अत्याचारों की कंक्रीट प्रयोगशालाओं कोलेट की है, ताकि ग्राहकों को उनके निर्माण के लिए प्रभावी और अनुकूल मिश्रण और डिजाइन उपलब्ध हो सकें। पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा राज्यों में 5200 से अधिक शेयर और फ्लिपर्स के साथ कंपनी का एक मजबूत वितरण नेटवर्क है। इसके अलावा, पहले से हीसलबोनी में बेहतर गुणवत्ता वाले पीएससी सीमेंट के कारणबहुत कम समय में, कंपनी ग ए श्रेणी’सेगमेंट में मजबूत मुकाम हासिल करने वाली एकमात्र नई कंपनी बन गई है।

जेएसडब्ल्यू सीमेंट प्रतिस्पर्धी दरों पर निर्बह बिजली आपूर्ति के लिए सालबोनी में अपने कैप्टिव पावर प्लांट को चालू करने के करीब है। इसके अतिरिक्त,

मंगलवार, 21 मई 2019

ओर्गेनिक हार्वेस्ट ने पर्सनल केयर इंडस्ट्री के लिए पेश किया नया इनोवेशन

ब्लू लाईट टेक्नोलॉजी युक्त सनस्क्रीन की नई रेंज का किया लॉन्च

नई दिल्ली : हमारी त्वचा हमेशा सूरज की हानिकारक किरणों के संपर्क में आती रहती है, इसके अलावा हम  अपने चारों और मौजूद इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ सेनिकले ब्लू लाईट रेडिएशन के संपर्क में भी रहते हैं। सभी सनस्क्रीन हमें सूरज की हानिकर किरणों से तो बचा सकते हैं लेकिन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से निकलने वाले ब्लूलाईट रेडिएशन से नहीं इसी विषय पर गहन अनुसंधान करने के बाद ओर्गेनिक हार्वेस्ट ने भारतीय बाज़ार के लिए ब्लू लाईट टेक्नोलॉजी से युक्त सनस्क्रीन कीएक्सक्लुज़िव रेंज का अनावरण किया है जो इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से निकलने वाली ब्लू लाईट एवं हानिकर यू वी किरणों से त्वचा को बचाती है। ये प्रोडक्ट नॉर्मल एवंऑइली त्वचा के लिए एस पी एफ 30, एस पी एफ 50 और एस पी एफ 60 रेंज में उपलब्ध हैं।

ब्लू लाईट यू वी ए और यू वी बी की तुलना में त्वचा में गहराई से समा जाती है और समय से पहले एजिंग एवं पिगमेंटेशन का कारण बन जाती है। लंबे समय तक ब्लू लाईटके संपर्क में रहने से त्वचा को नुकसान पहुंचता है, एवंत्वचा का रंग बदलने लगता है इसके अलावा त्वचा का पतला होना और सूजन जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं।ओर्गेनिक हार्वेस्ट के आधुनिक सनस्क्रीन ब्लू लाईट टेक्नोलॉजी से युक्त हैं जो त्वचा को हानिकारक ब्लू किरणोंएवं इनके प्रभाव से सुरक्षित रखते हैं। ये प्रोडक्ट ऑइलीत्वचा के लिए एस पी एफ 30 और एस पी एफ 60 की रेंज में उपल हैं, जो त्वचा को प्रदूषण, ऑइल और ब्लू लाईट के प्रभाव से सुरक्षित रखते हैं। इसके अलावा नॉर्मल स्किनके लिए ये एस पी एफ 30, एस पी एफ 50 और एस पी एफ 60 की रेंज में उपल हैं जो ब्लू लाईट के साथ-साथ त्वचा को हाइपर पिगमेंटेशन से भी बचाते हैं।

ओर्गेनिक हार्वेस्ट के सनस्क्रीन महिलाओं और पुरूषों दोनों के लिए उपयुक्त हैं। इन प्राकृतिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल आउटडोर और इनडोर किया जा सकता है। ये त्वचा कीसर्वश्रेष्ठ देखभाल करते हैं। एस पी एफ 30 और एस पी एफ 60 सनस्क्रीन के बारे में (ऑइली त्वचा के लिए) ओर्गेनिक हार्वेस्ट की ओर से लाईटवेट सनस्क्रीन की यह रेंज ब्लूलाईट टेक्नोलॉजी के साथ तैयार की गई है जो त्वचा को हानिकर ब्लू लाईट तथा इसके कारण होने वाले प्रभावों से बचाती है जैसे त्वचा का रंग बिगड़ना, सूजन और समयपूर्व एजिंग। ज़्यादातर सनस्क्रीन सिर्फ सूरज की किरणों से सुरक्षा देते हैं लेकिन ओर्गेनिक हार्वेस्ट के सनस्क्रीन यूवी किरणों के साथ-साथ ब्लू लाईट के लिए भी त्वचा परओर्गेनिक शील्ड बनाते हैं। ये सनस्क्रीन त्वचा से निकलने वाले अतिरिक्त तेल को सोख लेते हैं। इसमें मौजूद अवयव कैओलिन क्ले, त्वचा को धूल, मिट्टी, प्रदूषण एवंकीटाणुओं से सुरक्षित रखता है।यह त्वचा को साफ कर पोर्स को खोल कर एक्ने जैसे समस्याओं से बचाता है।

राहुल गांधी ज़ीरो से करें शुरूआतः अनुपम खेर

अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों अपनी पत्नी किरण खेर के लिए चुनाव प्रचार मे व्यस्त हैं. न्यूज़18 इंडिया के साथ बातचीत के दौरान अनुपम ने कहा कि वो खुद को ‘मोदीभक्त‘ मानते हैं और खुलेआम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी नीतियो का समर्थन करते हैं. न्यूज़18 इंडिया के एंकर अमीश देवगन के साथ इस बातचीत के दौरान अनुपम खेर ने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी और चुनाव के दौरान बॉलीवुड में फिल्मी अभिनेताओं के दो अलग अलग खेमे बन जाने को भी विस्तार से समझाया.

अनुपम खेर ने नरेंद्र मोदी का समर्थन करते हुए कहाकि वो बतौर नागरिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से प्रभावित हैं और राहुल गांधी को वो पीएम उम्मीदवार के लिए सही कैंडिडेट नहीं मानते.

अनुपम खेर ने कहा,‘‘कांग्रेस 15 सालों से उन्हें (राहुल गांधी) अपना नेता बनाने की कोशिश कर रही है लेकिन वो लगातार विफल होते आए हैं. मुझे लगता है कि राहुल गांधी बतौर इंसान अच्छे हैं लेकिन प्रधानमंत्री बनने के लिए वो सही नहीं हैं.‘‘

इस विशेष बातचीत के दौरान राहुल गांधी को सलाह देते हुए अनुपम खेर ने कहा कि राहुल को चमचों ने घेर लिया है और उन्हें सही सलाह नहीं मिल रही है.

राहुल को सलाह देते हुए अनुपम खेर ने कहा,‘‘राहुल को अगर कुछ करना है तो उन्हे जीरो से शुरूआत करनी चाहिए. जमीन पर जा कर काम करना चाहिए और इस देश का, जो बदल चुका है, मिजाज समझना चाहिए.‘‘

बॉलीवुड में जहा कुछ अभिनेता नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते नजर आए वहीं कुछ कलाकार लगातार भाजपा और नरेंद्र मोदी का विरोध कर रहे हैं. अनुपम का मानना है कि जब कोई एक व्यक्ति काम करता है तो उसका विरोध करने वाले कई लोग पैदा हो ही जाते हैं.

अनुपम ने कहा की बॉलीवुड का बंटवारा तो 2014 में ही हो गया था और ये सब असहिष्णुता और इनटोलेरेंस जैसे मुद्दे इसके बाद ही पैदा हुए.

वर्तमान में अपनी पत्नी के लिए बतौर सेलेब्रिटी प्रचारक काम कर रहे अनुपम खेर अपनी थिएटर सीरीज ‘कुछ भी हो सकता है‘ को अमेरिका मे प्रसारित कर रहे है और उन्हे इससे समर्थन भी मिला है.

ओरिजनल थिंकर्स का सच्चा साथी है स्‍मार्टवाटर !

नये कैम्पेन की थीम है ‘मेड डिफरेन्टली फॉर स्मार्ट थिंकर्स’ और इसमें राधिका आप्टे एवं राणा दग्गुबाती नये ब्राण्ड एम्बेसेडर के रूप में नजर आयेंगे

नई दिल्ली : कोका-कोला के प्रीमियम वाटर ब्राण्ड स्मार्टवाटर ने ‘मेड डिफरेन्टली फॉर स्मार्ट थिंकर्स’ थीम के साथ अपने नये कैम्पन के लिये राणा दग्गुबाती और राधिका आप्टे को अपना ब्राण्ड एम्बेसेडर बनाया है। यह समकालीन और नये युग के कलाकार अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस और मौलिक चिंतन के लिये जाने जाते हैं, जोकि नवोन्मेष और आगे की सोच रखने के स्मार्टवाटर के गुणों से बिल्‍कुल मिलते-जुलते हैं। 

इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए अनूप मनोहर, डायरेक्टर-इमर्जिंग कैटेगरीज, कोका-कोला इंडिया ने कहा, ‘‘स्मार्टवाटर अपने करारे स्वाद के लिये प्रसिद्ध है, जो इसे स्मार्ट थिंकर्स की अनूठी और स्टाइलिश पसंद बनाता है। राना दग्गुबाती और राधिका आप्टे अपने काम में अग्रणी हैं, उनके व्यक्तित्व स्टाइलिश और अनूठे हैं, और यह स्मार्टवाटर के ब्राण्ड के मूल्यों के बिल्‍कुल अनुरूप हैं। उन्हें अपना ब्राण्ड एम्बेसेडर बनाकर हम रोमांचित हैं और हमें विश्वास है कि वे हमारे उपभोक्ताओं को ऐसी पसंद के लिये प्रेरित करेंगे, जो उनकी बुद्धिमत्ता और परिकल्पना की अभिव्यक्ति हो।’’

अभिनेत्री राधिका आप्टे ने कहा, ‘‘स्मार्टवाटर के ब्राण्ड एम्बेसेडर के तौर पर इस नई यात्रा की शुरूआत से मैं रोमांचित हूँ। स्मार्टवाटर का विशुद्ध स्वाद और बेहतरीन पैकेजिंग मुझे अपने व्यस्त शेड्यूल में संतुलन और ताजगी देते हैं। मुझे ऐसे किरदार निभाना पसंद है, जो मुझे चुनौती देते हैं और रोमांचित करते हैं और स्मार्टवाटर भी लगातार खोजपरक चीजों की तलाश के अनूठे दृष्टिकोण को अपनाता है।’’

इस अवसर पर अभिनेता, निर्माता और उद्यमी राणा दग्गुबाती ने कहा, ‘‘गैजेट्स से लेकर घरों तक दुनिया स्मार्ट हो रही है और अब हमने पानी को भी स्मार्ट बना दिया है। मैं हमेशा खोजपरक उत्पादों के अनुभव की तलाश में रहता हूँ और स्मार्टवाटर भी वही है- स्मार्ट वैपर डिस्टिलैशन प्रोसेस से बना एक खोजपरक पेय। मैं स्मार्टवाटर के साथ इस यात्रा में साथी बनकर उत्‍साहित हूँ।’’

दोनों कलाकार ब्राण्ड के लिये कई कंज्यूमर एक्टिवेशंस, डिजिटल और सोशल मीडिया एंगेजमेन्ट्स से भी जुड़ेंगे। इस कैम्पेन के प्रसार के लिये दोनों कलाकार अपने डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का उपयोग करेंगे। इसके अलावा स्मार्टवाटर इस वर्ष ‘द प्लेटफॉर्म’ सीजन 2 के लिये लैक्मे फैशन वीक के साथ अपने जुड़ाव को जारी रखेगा, यह प्रोग्राम उन युवा और खोजपरक डिजाइनर्स की पहचान और प्रशिक्षण के लिये है, जो फैशन की सीमाओं से परे जाकर नये ‘नियम’ बनाना चाहते हैं।
loading...