loading...

शुक्रवार, 21 जून 2019

शाजापुर में हुआ ग्रामोफोन के पहले 'ग्राम उदय सेंटर' का शुभारंभ

  • अब मिलेगा कृषि संबंधी हर समस्या सबसे बेहतर सुझाव
  • ग्राम उदय केंद्रों पर लें सलाह, समाधान व साधन 
  • मिस्ड कॉल व मोबाइल एप पर मिलने वाली प्रत्येक सेवा का लाभ
शाजापुर : किसानों को मोबाइल ऐप्लिकेशन और टोल फ्री नंबर के माध्यम से कृषि संबधी समस्याओं का हल सुझा रहीग्रामोफोन ने किसानों के लिए एक नई पहल की शुरुआत करते हुए मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में देश के पहले 'ग्राम उदयसेंटर' का शुभारंभ किया है।इस मौके पर कंपनी के को फाउंडर तौसीफ अहमद खान मौजूद थे ।

शाजापुर से शुरू हुए ग्रामउदय केंद्र को जल्द ही मालवा रीजन के विभिन्न शहरों में भी शुरू करने की योजना है। इन केंद्रों की ख़ास बात यह है कि अभीतक जो बीज, खाद, कीटनाशक, मौसम व मंडी के भाव जैसी अन्य सुविधाएं, ग्रामोफोन एप के जरिए उपलब्ध कराई जा रहीथी, अब उन सारी सुविधाओं का लाभ ग्राम उदय सेंटर्स के माध्यम से भी उठाया जा सकता है।

इस विषय पर अधिक जानकारी देते हुए तौसीफ अहमद खान ने बताया कि, पिछले लम्बे समय से हमें किसानों के लिए ग्रामउदय जैसे महत्वपूर्ण केंद्र खोलने की आवश्यकता महसूस हो रही थी, ताकि जो किसान मिस कॉल या मोबाइल एप के माध्यमसे कृषि संबंधी सुविधाओं का लाभ उठाने से वंछित रह जाते हैं, उन्हें इन ग्राम उदय केंद्रों से काफी सहायता मिलेगी। 

ग्राम उदय सेंटर्स के माध्यम से किसानों को उनकी कृषि संबधी समस्याओं का निवारण हाथों हाथ होगा।इस सेंटर की पहलीशाखा शाजापुर जिले में खोली गई है, जहां कृषि सामग्री खरीदने की सुविधा से लेकर कृषि विशेषज्ञों से सीधा रूबरू हुआ जा सकेगा। यह ऐसे किसानों के लिए अति लाभकारी पहल साबित होगी जो बहुत अधिक मोबाइल फ्रेंडली नहीं है। इसके आलावाइन सेंटर्स के माध्यम से कृषि संबधी सामग्रियों व उपकरणों को भी बिना किसी झंझट आसानी से खरीदा जा सकेगा। आमतौर पर अपने कृषि संबंधी सवालों के जवाब तलाशने के लिए किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन पिछलेकुछ वर्षों में ग्रामोफोन किसानों की हर समस्या का एकमात्र समाधान बन गया है।

2 लाख से अधिक किसानों की सफलकहानी गढ़ने के बाद ग्रामोफोन अब अपनी नई ग्राम उदय पहल के माध्यम से सैकड़ों अन्य किसानों तक अपनी पहुंच बनानेकी कोशिश कर रहा है यह केंद्र फसल संबंधी समस्याओं के बारे में विशेषज्ञों से बात करने, उचित कीटनाशक, फसल की रक्षाके लिए दवाओं का डोज, फसल पोषण की सही जानकारी, जमीन से ज्यादा पैदावार करने की विविध नीतियों, कृषि सामग्रियोंका उचित मूल्य और मंडी के भाव जैसे तमाम सवालों के जवाब प्रदान करने में सक्षम होंगे।

इस लिंक से आप ग्रामोफ़ोन ऍप डाउनलोड कर सकते है https://play.google.com/store/apps/details?id=agstack.gramophone&hl=en

अधिक जानकारी के लिए ग्रामोफ़ोन की वेबसाइट देख सकते है  https://www.gramophone.in/

गुरुवार, 20 जून 2019

क्वालिटी मार्क अवार्ड्स फाइनल राउंड के लिए चुनी गई 350 कंपनिया

  • 1200 से अधिक कंपनियों ने भेजा आवेदन
  • 350 आवेदनों को मिला फाइनल राउंड का क्लीयरेंस
  • 23 जून 2019 को शाम 5रू30 से लाइव प्रसारण
नई दिल्ली: उद्द्योग जगत में आशातीत सफलताओं के साथ बाजार में अपने बेमिसाल प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के लिए पहचानी जा रही कंपनियों के लिए क्वालिटी मार्क ट्रस्ट अपने क्वालिटी मार्क अवार्ड्स का 9वां एडिशन लेकर आया है। इसके पिछले आठ एडिशन को उद्योग जगत के दिग्गजों द्वारा काफी सराहा गया और अब इसके 9वें एडिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी संपन्न हो चुकी है। क्वालिटी मार्क ट्रस्ट डॉट कॉम (qualitymarktrust-com) के माध्यम से मंगाए गए नॉमिनेशन में देशभर की कुल 1800 जानी मानी कंपनियों एवं व्यवसायियों ने हिस्सा लिया। इनमें से करीब 1200 कंपनियों व व्यवसायियों  का चुनाव टेलीफोनिक बातचीत के द्वारा किया गया। क्वालिटी मार्क अवार्ड्स के लिए शीर्ष भागीदारों का चुनाव करने के मकसद से टेलीफोनिक वार्तालाप द्वारा चुनी गई कंपनियों में से 800 कंपनियों को शार्ट लिस्ट किया गया है। जिसके बाद कुल 350 कंपनियों को फाइनल विजिट के लिए नॉमिनेट किया गया है। इनमें गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, केरल और हरियाणा राज्य से आने वाली संस्थाएं व व्यवसायी शामिल हैं। यह आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से निःशुल्क रही। 23 जून 2019 को आयोजित हो रहे इस अवार्ड फंक्शन में मुख्य अथिति के तौर पर मनसुख भाई मंडाविया, यूनियन मिनिस्टर केमिकल और फर्टिलाइजर्स (स्वतंत्र प्रभार) एवं कुंवरजी भाई बावलिया, मिनिस्टर वाटर सप्लाई, एनिमल हस्बेंड्री व रूरल हाउसिंग, गुजरात सरकार, अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इसके आलावा गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर श्री किरितभाई सोलंकी, एमपी, भारत सरकार, श्री हितूभाई कनोडिया, एमएलए, श्रीमती बीजलबेन पटेल, मेयर अहमदाबाद एवं डॉ ऋत्विज पटेल प्रेजिडेंट, बीजेवाईएम, भी मौजूद रहेंगे। कुछ खास मेहमानों के तौर पर बॉलीवुड एक्टर श्री आदित्य पंचोली, तारक महता का उल्टा चश्मा फेम श्री मयूर वखाणी और बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीमती आरती नागपाल उपस्थित रहेंगे।

क्वालिटी मार्क ट्रस्ट को साल 2013 में सिस्टम सर्टिफिकेशन में शामिल हुए मेंबर्स द्वारा चालू किया गया था। ये भारत का पहला और एकलौता ऐसा अवार्ड फंक्शन है, जिसे सबसे बेहतर क्वालिटी के आधार पर दिया जाता है। इसके अंतर्गत किसी कारोबार के पूरे सिस्टम, प्रोडक्ट और सर्विस की गुणवत्ता को आंकने का काम होता है। इसके पहले आठ क्वालिटी मार्क अवार्ड दिए जा चुके हैं, जिसमें गुजरात, राजस्थान, एमपी और तमिलनाडु जैसे राज्यों से आने वाली संस्थाएं शामिल थी। क्वालिटी मार्क अवार्ड में हर साल आम तौर 2500 से ज्यादा नॉमिनेशन आते हैं। खास बात ये है कि इस मुफ्त रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के माध्यम से कोई भी छोटे-बड़ा व्यवसायी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता था।

क्वालिटी मार्क अवार्ड का प्रोसेस

नॉमिनेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद ट्रस्ट के ज्यूरी मेंबर कुछ निश्चित उम्मीदवारों को टेलीफोनिक इंटरव्यू द्वारा सेलेक्ट करते हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद संस्था के ऑडिटर्स जरुरत पड़ने पर चुने गए उम्मीदवारों और ऑर्गनाइजेशन का दौरा करने पहुंचते हैं और उनके काम व संस्थान को जांचने परखने के साथ उनके कस्टमर्स को दी जा रही क्वालिटी और सर्विसेज के बारे में जानकारियां जुटाते हैं। इसके माध्यम से उस पर्टिकुलर ऑर्गनाइजेशन की क्षमता के बारे में भी पता लगाया जाता है। इसके बाद संस्था के ज्यूरी मेंबर्स श्री धीरज राठी, डायरेक्टर बीएमटीआरएडीए, श्री नवीन चोपड़ा, सीईओ एजाइल ग्रुप, श्रीमती मैथली रामकृष्णन,एक्स आरबीआई ऑडिटर, श्री अरविन्द वेगड़ा, वीपी क्वालिटी मार्क ट्रस्ट एवं गुजरात रॉकस्टार, श्री नीतल जावेरी, सीईओ कांसेप्ट कंसल्टिंग, श्री आर. के. राजपूत, डॉ श्री चेतन त्रिवेदी, श्री जे एम कुंभाणी, प्रेजिडेंट, ऑल इंडिया एग्रो केमिकल्स इंडस्ट्री एसोसिएशन एवं बिल्डर केतन सेठ विनर्स का चुनाव करती है।

क्वालिटी मार्क ट्रस्ट के बारे में


पिछले आठ एडिशन्स के दौरान देश के अलग अलग स्टेट्स से लगभग 250 लोगों व संस्थानों को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है। इस अवार्ड सेरेमनी में 40 से ज्यादा अलग-अलग कैटेगरीज शामिल हैं और हर कैटेगरी में किसी इंडिविजुअल प्रोफेशनल या बिजनेसमैन से उनके रजिस्ट्रेशन मंगाए जाते हैं। क्वालिटी मार्क एक एटीजी रजिस्टर्ड ट्रस्ट है और सबसे खास बात कि यह एक नॉन प्रॉफिटेबल ऑर्गनाइजेशन है। जोकि उद्यमियों के अंदर एक विश्वास जगाने और उन्हें प्रोत्साहित करने का काम करता है ताकि वह देश व देश से बाहर अपनी क्वालिटी को बरकरार रखते हुए अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकें। क्वालिटी मार्क अवार्ड को किसी पांच सितारा आयोजन के रूप में देखा जा सकता है, जिसमें कोई न कोई केंद्रीय मंत्री और बॉलीवुड स्टार्स जरूर शामिल होता है। 100 से ज्यादा इंडस्ट्री एसोसिएशन क्वालिटी मार्क ट्रस्ट के साथ जुड़े हुए हैं। क्वालिटी मार्क अवार्ड 2019 का प्रसारण 23 जून को शाम 5:30 बजे सीएनबीसी आवाज पर किया जाना है।       

गुरुवार, 6 जून 2019

इंदौरियों के सर चढ़कर बोलेगा मुंबई के बिपिन आर पंडित के ’खुमार’ का नशा

  • इंदौर में पहली बार टैलेंटेड सिंगर्स को मिलेगा ’खुमार’ का प्रभावशाली प्लेटफार्म 
  • ज्यादा टिकट बुकिंग पर 15 फीसदी की विशेष छूट
  • 29 जून शाम 7 बजे से अभय प्रशाल ऑडिटोरियम में लगेगा म्यूजिकल मेला 
इंदौर : नए व हुनरमंद सिंगर्स को एक प्रभावशाली मंच उपलब्ध कराने वाले मुंबई के बिपिन आर. पंडित अपने मशहूर म्यूजिकल शो ’खुमार’ के साथ इंदौरवासियों का दिल जीतने आ रहे हैं। मायानगरी के लगभग सभी सभागारों में खुमार की म्यूजिकल शाम से लोगों का मन मोहने वाले बिपिन आर पंडित, शनिवार 29 जून को इंदौर के अभय प्रशाल ऑडिटोरियम में अपनी पूरी टीम के साथ इंदौरियों को खुमार के नशे में सराबोर करने वाले हैं। पिछले 14 वर्षों से आयोजित हो रहे इस म्यूजिकल इवेंट में देश की छिपी हुई प्रतिभाओं को म्यूजिक लवर्स के सामने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने का मौका मिलता है। इतना ही नहीं खुमार को एक ऐसे टैलेंट हंट प्लेटफार्म के रूप में भी देखा जा सकता है, जो देश के छोटे-बड़े शहरों से आने वाले प्रतिभावान सिंगर्स को म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गजों के साथ काम करने का अवसर प्रदान करता है। दिलदार, सदाबहार और यारो के यार जैसे नामों से मशहूर बिपिन जी को खुमार जैसे यूनिक आइडिया के लिए लगभग सभी क्षेत्रों से बहुत प्रशंसा मिली है। पिछले 14 सालों की कड़ी मेहनत की बदौलत खुमार आज की तारीख में एक ब्रांड बन चुका है। इंदौर में आयोजित हो रहे खुमार 2019 अधिक से अधिक टिकट बुकिंग पर 15 फीसदी की अतिरिक्त छूट दी जा रही है।खुमार के पीआर पार्टनर हैं पीआर 24ग7 और इसके ऑनलाइन मीडिया पार्टनर हैं ट्रूपल डॉट कॉम। 

खुमार को लेकर बिपिन आर पंडित ने कहा कि, “मुझे मंच पर प्रदर्शन करते हुए 30 साल हो गए हैं। कभी एक संयोजक के रूप में, कई बार मिमिक्री आर्टिस्ट के रूप में और कई मौकों पर दोनों के रूप में मुझे परफॉर्म करने का मौका मिला है। मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मुझे बबला, बीटल्स, गुंजन, झंकार, स्टार नाइट, गोल्डन बीट्स, लवली स्टार जैसे बेहतरीन ग्रुप्स के साथ जुड़ने का मौका दिया और कुछ प्लेबैक सिंगर्स नाइट का आयोजन करने का मौका भी मिला। यह पहला मौका है जब हम इंदौर में खुमार की म्यूजिकल शाम का आयोजन कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि खुमार के नशे में पूरा इंदौर डूब जाएगा।“

- खुमार की विशेषता

खुमार की एक दिलचस्प विशेषता है कि यहाँ सोलो, डुएट, क्लासिकल, क़व्वाली, सांग्स ऑफ़ अनसंग हीरोज आदि गीतों का अद्भुत मेल देखने को मिलता है। पिछले साल खुमार ने क्षेत्रीय गीतों के दो नए सेगमेंट की शुरुआत की है। पिछले तीन वर्षों से एक विशेष सेगमेंट खुमार की शुरुआत की गई है जिसके माध्यम से युवा कलाकारों और प्रतिभाओं की पहचान की जाती है और उन्हें परफॉर्म करने के लिए एक बेहतरीन मंच उपलब्ध कराया जाता है। 


- बिपिन आर पंडित के बार में  
  
बिपिन आर पंडित देश की जानी मानी एडवरटाइजिंग मीडिया कंपनी टीएसी- द एडवरटाइजिंग क्लब के चीफ ऑपरेटिंग अफसर हैं। यह कंपनी इंडस्ट्री के बड़े-बड़े इवेंट्स कराने के लिए जानी जाती है। पिछले 22 वर्षों से ऐड क्लब से जुड़े हुए बिपिन आर. पंडित के आश्चर्यजनक काम की प्रशंसा करते हुए एडवरटाइजिंग और मीडिया इंडस्ट्री के कई दिग्गज महारथियों ने, उनके बारे में कई लेख भी लिखे है। साल 2013 में बिपिन पंडित ने एकदम डिफरेंट कांसेप्ट पर आधारित अपनी एक कॉफ़ी टेबल बुक भी लॉच की थी। जिसे इंडस्ट्री के मशहूर म्यूजिक कंपोज़र प्यारेलाल जी ने रिलीज किया था। बिपिन आर पंडित के खुमार कांसेप्ट को क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी सराह चुके हैं। इतना ही नहीं, लगातार पिछले पांच वर्षों से बिपिन जी को कैंपेन इंडिया भारत के 450 सबसे प्रभावशाली विज्ञापन मीडिया और मार्केटिंग पेशेवरों की सूची में भी शामिल किया जा रहा है।
     
खुमार का हिस्सा बनने के लिए संपर्क करें 

निहारः 8082763652, तृप्तिः 7045352235, गोपालः 9867138115

गुजरात रॉयल भारती समूह के अल्पेश निमावत को राजीव गांधी पुरस्कार

अहमदाबाद : पिछले साल दिल्ली में बिग्गेस्त ब्रवेरी और इन्टरप्रिओनेर एअर्थ अवार्ड सेरेमनी में गुजरात के रॉयल भारती समूह के अध्यक्ष अल्पेश निमावत को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम पुरस्कार से समानित किया गया। अब एक साल के बादउन्हें इन्टरप्रिओनेर छेत्र में राजीव गांधी पुरस्कार मिला है। जो गुजरात के लिए गर्व की बात है 

नई दिल्ली के अशोक होटल में 22 राजीव गांधी ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड फाउंडेशन द्वारा आयोजित अवार्ड फंक्शन में गुजरात के जाने-माने इन्टरप्रिओनेर अल्पेश निमावत को राजीव गांधी इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड 2019 मिला। यह पुरस्कार उन्हें गुजरात के धोलेरा सर के अभियान के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए दिया गया है । पुरस्कार समारोह में बॉलीवुड और खेल क्षेत्र की कई बड़ी हस्तियां भी मौजूद थीं। 

अल्पेश निमावत ने कहा कि धोलेरा सरभारत देश का पहला और दुनिया का सबसे बड़ा संपन्न स्मार्ट सिटी बनने जा रहा है,जो दिल्ली से दोगुना और शंघाई से गुना अधिकएशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डागांधीनगर-अहमदाबाद-धोलेरा मेट्रो ट्रेन होगा दहेज-भावनगर से 35 कि.मी. पुल यहां एक आर्थिक और शैक्षिक क्षेत्रआईटी और औद्योगिक केंद्र बनने जा रहा है ताकि पूरा देश इस परियोजना पर गर्व कर सके। सरकारी परियोजनाओं में निवेश करना सोने की खेती जैसा है। रॉयल भारती ग्रुप यहाँ 2007 से काम कर रही है। रॉयल भारती ने धोलेरा फिल्म सिटीस्टूडियो अपार्टमेंट जैसी सभी वाणिज्यिक परियोजनाओं के साथसभी सुविधाओं और लक्जरी फ्लैटों को वाजिब भाव में दे रही हैरॉयल भारती ग्रुप धोलेरा की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक में अपनी जगह बनाई है। उत्कृष्ट ग्राहकसंतुष्टि और सबसे कल्पनाशील मानक कर्मचारीसामाजिक और पर्यावरणीय रूप से रॉयल भारती इंफ्रा कॉर्प प्रा. लिमिटेड ग्राहक की संतुष्टि को पूरा करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहता है।

महाराजा से लेकर मिलेनियल्स तकः शाश्वत प्लेटिनम ज्वेलरी ने पीढ़ी दर पीढ़ी ग्राहकों के लिए कीमती धातुओं में सबसे ऊपर स्थान बनाये रखा है।

प्लेटिनम गिल्ड इंटरनेशनल के 2019 प्लेटिनम ज्वेलरी बिजनेस रिव्यू के अनुसार, भविष्य की मांग युवा उपभोक्ताओं, मेन्स ज्वेलरी और महिलाओं की सेल्फ-परचेज ब्राइडल ज्वेलरी में प्लेटिनम की उत्कृष्टता पर आधारित होगी।

लंदन: प्लेटिनम की प्राकृतिक सफेद चमक और दुनिया के सबसे कीमती रत्नों के सामने इसकी शानदार मौजूदगी ने इसकी उत्कृष्ट ज्वेलरी के मुकाम को सुनिश्चित किया है, और यह तब से है जब फ्रांस के राजा लुई सोलहवें ने कहा था कि “यह अकेली धातु है जो राजाओं के अनुरूप है। सोने की तुलना में तीस गुना दुर्लभ इस धातु की यह कालातीत विशेषता इस मूल्यवान कीमती धातु के लिए आज के आभूषण ग्राहकों की आकांक्षा को बरकरार रखी हुई है, और वे इसे ज्वेलरी के लिए उच्चतम मूल्य वाली धातु के रूप में स्वीकार करते हैं। आज प्लेटिनम गिल्ड इंटरनेशनल (पीजीआई) ने 2019 प्लेटिनम ज्वेलरी बिजनेस रिव्यू (पीजेबीआर) जारी किया जो आज के उपभोक्ताओं के बीच प्लेटिनम की उनकी आकांक्षा को उजागर कर रही है, और इससे उपभोक्ताओं की आभूषणों के लिए जारी कालातीत खोज को संतुष्ट करने का आभूषण उद्योग द्वारा किये जा रहे प्रयास को भी उजागर करता है, और मेन्स ज्वेलरी, युवा उपभोक्ताओं और सेल्फ-परचेज पर विशेष ध्यान देने के साथ ज्वेलरी की खोज के सबसे सार्थक क्षणों को भी साकार करता है।

वार्षिक प्लेटिनम ज्वेलरी बिजनेस रिव्यू 1,000 से अधिक निर्माताओं और खुदरा विक्रेताओं सहित, 1,000 से अधिक उपभोक्ताओं का सर्वेक्षण करके 2019 के लिए पूर्वानुमान के साथ, 2018 के प्लेटिनम ज्वेलरी के परफॉरमेंस का दुनिया का सबसे व्यापक और गहन विश्लेषण प्रदान करता है, जिसमें जापान, चीन, अमेरिका और भारत जैसे चार मुख्य प्लेटिनम ज्वेलरी बाजारों को प्रभावित करने वाले रुझान भी शामिल हैं।

प्लेटिनम गिल्ड इंटरनेशनल के सीईओ हिडेनियल कहते हैं कि ;इस सर्वेक्षण से पता चलता है कि प्लेटिनम किस प्रकार वैश्विक उपभोक्ताओं के बीच अनमोल ज्वेलरी के धातुओं में उच्चतम मूल्य के धातु के रूप में सबसे ऊपर बना हुआ है, जिससे यह आभूषणों के लिए प्राकृतिक विकल्प बन जाता है जो उनके जीवन में एक विशेष स्थान और अर्थ रखता है। प्लेटिनम के तीन ज्वेलरी मार्केट्स ने वृद्धि दर्ज की है, और सभी चार मार्केट्स ने प्लेटिनम ज्वेलरी का विस्तार किया, क्योंकि ज्वेलरी इंडस्ट्री ने सिर्फ ब्राइडल ज्वेलरी में प्लेटिनम की मौजूदगी से आगे बढ़ने के अवसरों का उपयोग किया है।”

“भारत में प्लेटिनम बाजार ने हमारे मजबूत व्यापार और मार्केटिंग पहल के कारण लगातार वृद्धि दर्ज की है। हमारे रणनीतिक साझेदारों ने 2018 में प्लेटिनम की बिक्री में 26 प्रतिशत की वृद्धि की रिपोर्ट दी है। इस साल, पीजीआई इंडिया टियर 2 शहरों में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने के लिए रणनीतिक भागीदारों के साथ काम करना जारीरखेगा, ताकि इन बाजारों में प्लेटिनम ज्वेलरी के लिए बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके। 2019 के लिए हमारे पास मजबूत सोच है और हम 15-20 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद करते हैं”, वैशाली बनर्जी, प्रबंध निदेशक भारत, पीजीआई ने कहा।

“प्लेटिनम ज्वेलरी आज आभूषण व्यवसाय के लिए एक अनिवार्य चीज बन चुकी है। युवा पीढ़ी के लोग, खासकर जब महत्वपूर्ण भावनात्मक याद को संजोने की बात आती है, तो अक्सर वे प्लेटिनम ज्वेलरी की तलाश में आते हैं। बढ़ती जागरूकता के साथ, प्लेटिनम आज हमारे शोरूम में युवाओं का आना सुनिश्चित करता है। टियर 2 और टियर 3 शहरों में विस्तार करने की योजना के साथ ही हम प्लेटिनम लेने की योजना बना रहे हैं। रिंग और बैंड के अलावा, प्लेटिनम मेन्स ज्वेलरी की मांग लगातार बढ़ रही है, जिससे यह आज हमारे व्यापार की वृद्धि में महत्वपूर्ण चीज है। हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले वर्षों में भी प्लेटिनम श्रेणी में वृद्धि होगी। जीआरटी ज्वेलर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशकों, श्री जीआर अनंत अनंतपद्मनाभन और श्री जी.आर.राधाकृष्णन ने की पुष्टि की।

“जब हमने अपनी उपस्थिति का विस्तार किया और पूरे भारत में पहुँच गए, तो हमने प्लेटिनम को हमारी महत्वपूर्ण पेशकश का हिस्सा सुनिश्चित किया। प्लेटिनम के प्रति जागरूकता और इच्छा में वृद्धि हुई है और पसंद में हुई यह वृद्धि सिर्फ शहरों में ही नहीं, उससे परे भी है। प्लेटिनम इवारा ने ब्राइडल स्पेस में हमारे उपभोक्ताओं को हमारे द्वारा दिए जाने वाले विकल्पों को बढ़ाने में मदद की है और मेन्स ज्वेलरी पर इसका व्यापक प्रभाव पड़ा है। मेन्स ज्वेलरी को देखें तो बाजार का अभी बुहत उपयोग नहीं हुआ है। प्लेटिनम ज्वेलरी के साथ विकास के अवसर कई गुना हैं और हम इस वर्ष सकारात्मक वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं”, कल्याण ज्वैलर्स के कार्यकारी निदेशक राजेश कल्याणरमन ने कहा।

युवा उपभोक्ता आम धारणा के विपरीत, मिलेनियम उपभोक्ताओं और यहां तक कि, युवा पीढ़ियों के बढ़ते समूह ऐसे आभूषणों में रुचि ले रहे हैं जो उनकी आकांक्षाओं का प्रतीक हो और उनकी यादों को संजोती हो। आज के उपभोक्ता सभी कीमती धातुओं में सबसे दुर्लभ, कालातीत प्लेटिनम को पसंद कर रहे हैं, जैसा कि उनके पहले के लोगों ने भी किया था। लेकिन उनकी पसंद कई आभूषण श्रेणियों में जाहिर हो रही है, जैसा इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ।

जापान में लगातार वृद्धि के छठे वर्ष में प्लेटिनम ज्वेलरी की प्रति व्यक्ति खपत सबसे अधिक है, प्लेटिनम ज्वेलरी की खुदरा बिक्री में वर्ष-दर-वर्ष 1 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि देखी जा रही है। प्रमुख मांग ब्राइडल स्पेस में भारी छल्ले की रही, जिसके परिणामस्वरूप प्लेटिनम की ब्राइडल खपत में वजन के आधार पर 4.5 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। पीजीआई भविष्यवाणी करता है कि इंफ्लुएंसर्स, चाहे वे ब्रांड हों या व्यक्ति, के साथ सहयोग करना, ब्राइडल और उससे आगे के स्पेस के लिए अगली पीढ़ी के व्यापक उपभोक्ताओं में प्लेटिनम ज्वेलरी की पसंद बढ़ायेंगे।  

पियाजियो ने भारत में बहुप्रतीक्षित, फन-स्टार्टर एप्रिलिया स्टॉर्म लॉन्च किया


  • रेसिंग श्रेणी का एप्रिलिया ब्रांड मैट येलो और मैट रेड के दो अलग-अलग रंगों में 125 स्टॉर्म पेश करता है
  • 65,000 रुपये के आकर्षक मूल्य पर नया प्रीमियम स्कूटर
  • एप्रिलिया स्टॉर्म भारत भर में वेस्पा और एप्रिलिया शोरूम में उपलब्ध रहेगा 

पुणे : 2019 एप्रिलिया की सफल टेक्नोलॉजी तथा ट्रैक से लेकर सड़क तक मजबूती प्रदान करने वाली विशेषता के साथ पियाजियो इंडिया ने भारत में एस्पिरेशनल और स्टाइलिश एप्रिलिया स्टॉर्म को लॉन्चस किया, जो पियाजियो इंडिया की सोच के अनुसार, जहां यह राइडर्स के लिए बनी है, वहीं रेसर्स के लिए भी उपयुक्ती है।अपने नाम के अनुरूप और उच्च शक्ति वाले 125 सीसी थ्री वॉल्व इंजन से सुसज्जिंत स्टॉर्म एप्रिलिया के युवा, प्रयोगधर्मी और बोल्ड प्रशंसकों को उत्कृष्ट पॉवर, परफॉरमेंस और प्रीमियम राइडिंग अनुभव प्रदान करता है। एप्रिलिया परिवार का यह सबसे नया सदस्य दो अलग-अलग रंगों-मैट येलो और मैट रेड - में उपलब्ध  है, जिसमें बोल्ड ग्राफिक्स है, और जो रेसिंग ब्रांड की समृद्ध इतालवी विरासत, चैंपियन डीएनए और डिजाइन के सौंदर्यशास्त्र को सफलतापूर्वक साकार करता है।

एप्रिलिया स्टॉर्म में विशिष्ट, दमदार और बोल्ड ग्राफिक्स है जो कल्पनाशील, फैशनेबल और सामाजिक रूप से जागरूक जेनेरेशन जेड के लिए तैयार किया गया है और ब्रांड एप्रिलिया के डिजाइन को बखूबी दर्शाता है। इस ऑटोमेटिक स्कूटर में व्यौपक इलाकों के लिए उपयुक्त् 12-इंच के टायर लगे हैं, जो इसे मजबूत चरित्र देता है। खास स्पोर्टी हैंडलबार, शील्ड में शामिल लाइट यूनिट  और फ्रंट व्हील पर खास ‘बीक’ का होना इस शक्तिशाली स्कूटर के सामने के छोर की विशेषता है। इसका सीबीएस सिस्टनम, फ्रंट और रियर व्हील्स के बीच आनुपातिक ब्रेक वितरण प्रदान करता है जिससे वाहन की स्थिरता बढ़ जाती है। एप्रिलिया स्टॉर्म 65,000 रुपये (एक्स-शोरूम पुणे) की आकर्षक कीमत पर उपलब्ध  है।

स्टॉर्म के लॉन्च पर, पिआजियो इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ, श्री डिएगो ग्रैफी ने कहा कि “हम भारत में लंबे समय से प्रतीक्षित एप्रिलिया स्टॉर्म को लॉन्च करके प्रसन्न हैं। अपनी निर्विवाद रेसिंग विरासत के लिए जाना जाने वाला, एप्रिलिया देश के युवाओं के लिए प्रीमियम उत्पादों को डिजाइन करने और बनाने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करता है जो ब्रांड एप्रिलिया के असली विशेषताओं को दर्शाता है। स्टॉर्म में जीवंत रंगों वाला शक्तिशाली एक्सटीरियर थीम, विशेष रूप से तैयार किये गये व्यारपक इलाकों के लिए उपयुक्त टायर, 125 सीसी इंजन है और इसे सहायक उपकरणों के जरिये अनुकूलित बनाया गया है, जो इसे अद्वितीय लुक देता है।

श्री आशीष यख्मी, टू व्हीरलर्स बिजनेस हेड, ने कहा कि हमारे प्रीमियम जीवन शैली के उत्पाद राइडर के व्यक्तित्व और दृष्टिकोण को दर्शाते हैं। हमारा मानना है कि एप्रिलिया स्टॉर्म समझदार भारतीय युवाओं की कल्पना को आकर्षित करेगा, नई जमीन बनायेगा और बड़े ग्राहक वर्ग तक पहुंचने में हमारी मदद करेगा।स्टाइलिश और टू व्ही लर्स के समूह में पूरी तरह से फिट स्पोर्टी स्टॉर्म तात्कालिक जरूरतों के लिए सबसे भरोसेमंद साथी साबित होगा और यादगार राइड के अनुभव को साझा करने के लिए दोस्तों के समूह को साथ आने के लिए आकर्षित करेगा।”

डालमिया लाइफ केयर ने ‘स्वस्थ जीवन, बेहतर जीवन’के लिए उपभोक्ता देखभाल उत्पादों की एक नई रेंज पेश किया

डालमिया लाइफकेयर 'स्वस्थ जीवन, बेहतर जीवन' के अपने आदर्श वाक्य में भरोसा रखते हुए नवाचार, अनुसंधान और ग्राहकों की संतुष्टि रिपोर्ट के साथ कस्टसमर केयर प्रॉडक्ट्सत की एक नई रेंज प्रस्तुतत कर रहा है। कंपनी परंपरागत सोच से अलग हट कर एक समृद्ध प्रॉडक्टट पोर्टफोलियो बना रही है और उत्पादों, सेवाओं और विशेषताओं को वैश्विक मानकों के अनुरूप लाने का प्रयास कर रही है। डालमिया लाइफकेयर की प्रॉडक्टब लाइन भारत के सभी आयु वर्ग के उपभोक्ताओं के साथ-साथ वैश्विक उपभोक्ताओं की मांग को पूरा करती है।

डालमिया लाइफकेयर भारत की सबसे गतिशील, प्रगतिशील और जिम्मेदार कॉर्पोरेट यूनिट के रूप में पहचान बनाने जा रही है।

कंपनी की सोच के बारे में बात करते हुए, श्री सौगत चटर्जी, सीईओ डालमिया लाइफकेयर ने कहा कि “हम डालमिया लाइफकेयर में उपभोक्ता के लिए लाभकारी उत्पादों और सेवाओं की पेशकश करके समाज के वेलनेस इंडेक्सा को बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमने व्यापक अनुसंधान और अनुभव के माध्यम से सीखा है और हम मानते हैं कि हमारे प्रॉडक्टे  और व्यवसाय प्रक्रिया इंडस्ट्री  के किसी लीडर के रूप में अनुकरणीय होगी। हम ऐसे प्रॉडक्ट्सट को लाने का भी लगातार प्रयास करेंगे जो लाइफ स्टाईल के दुष्प्रभाव और उपभोक्ता के जीवन से गलत आदतों एवं व्यॉवहारों को समाप्त करेंगे।

हाल के एक सर्वेक्षण में, हमने देखा कि तम्बाकू की वजह से एक वर्ष में लगभग छह मिलियन लोग मरते हैं और इसके कारण हर छह सेकंड में एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। उन मौतों में से लगभग पांच मिलियन सीधे तंबाकू के उपयोग का नतीजा हैं, जबकि 600,000 से अधिक लोग सेकेंड हैंड स्मोयकिंग का शिकार होते है।

लोगों की लत की दर और वर्तमान में स्वास्थ्य के खतरों को देखते हुए, हमने सोचा कि ऐसा कुछ बनाना आदर्श होगा जो उपभोक्ताओं को नुकसान नहीं, बल्कि स्वास्थ्य प्रदान करते हुए लोगों केतंबाकू सेवन की इच्छान को शांत करे।

इन आधार पर सोचने और शोध करने के बाद, हम उन लोगों के लिए एक समाधान लेकर आ रहे हैं, जो तम्बाकू की आदत के शिकार हैं।

इसी तरह, डालमिया लाइफकेयर उत्पादों की पूरी रेंज एक विचार और नवाचार के साथ तैयार की गई है जो लोगों के जीवन स्तर को बढ़ाएगी।''

डालमिया लाइफकेयर इस दुनिया को स्वस्थ, हरियाली, स्वच्छ और खुशहाल जगह बनाने के लिए ऐसा प्रॉडक्टक  पोर्टफोलियो लाने का प्रयास कर रहा है जिससे ग्राहकों के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया जा सके। 

डालमिया लाइफकेयर के उत्पादों की पूरी रेंज समकालीन स्वास्थ्य और स्वच्छता मापदंडों के मानकों के अनुसार अनुसंधान आधारित, परीक्षण की हुई, जांची गई और बनाई गई है। कंपनी ने बेहतरीन उत्पाकद नवाचार, एंड-टू-लाइफ स्टाइल प्रॉडक्टर  रेंज और असाधारण गुणवत्ता के लिए एक बेंचमार्क निर्धारित किया है।

बातचीत के दौरान, डालमिया लाइफकेयर के सीओओ, श्री राजेश त्रिपाठी ने कहा कि डालमिया लाइफकेयर लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए सक्रिय है। कंपनी एकजुटता, सद्भाव और नवीनता की भावना से प्रेरित है, जो न केवल अपने उपभोक्ताओं के जीवन को उन्नत करने की आकांक्षा रखती है, बल्कि प्रोफेशनल्सत के लिए एक अनूठा कार्यस्थल भी प्रदान करती है। डालमिया लाइफकेयर के विविध प्रॉडक्टर पोर्टफोलियो की प्रतिस्पोर्धात्मसक धार अपने अत्याधुनिक अनुसंधान एवं विकास, प्रॉडक्टल  विकास क्षमता, ब्रांड-निर्माण क्षमता, व्यापार की कुशल मार्केटिंग और वितरण नेटवर्क और समर्पित मानव संसाधनों की संस्थागत शक्तियों के आधार पर बनी हुई है।

डालमिया लाइफकेयर, स्वस्थ जीवन, बेहतर जीवन के लिए सभी हितधारकों की अपेक्षाओं पर लगातार खरा उतरने का प्रयास करता है।

कोका कोला इंडिया फाउंडेशन ने साहस, चिंतन और हसीरू दला जैसे एनजीओ और स्टार्टअप्स के साथ एकीकृत कचरा प्रबंधन प्रणाली को लागू किया

नई दिल्ली : कोका कोला इंडिया फाउंडेशन आनंदना ने साहस, चिंतन और हसीरू दला जैसे एनजीओ और स्टार्टअप्स के साथ साझेदारी में एकीकृत कचरा प्रबंधन प्रणाली की स्थापना की घोषणा की है। इसके अंतर्गत कचरे को अलग-अलग करने के लिए मटीरियल रिकवरी और सेग्रिगेशन फैसिलिटीज (एमआरएफएस) की भी स्थापना की जाएगी। इस प्रकार की साझेदारी से सामाजिक स्‍तर पर अनेक नई पहलों की शुरूआत होगी, जिसके तहत व्यक्तिगत रूप से कचरा प्रबंधन की सेवाएं देने वाले अनौपचारिक क्षेत्र को औपचारिक क्षेत्र में शामिल कर लिया जाएगा। कचरे को अलग-अलग करने के बारे में भी जनजागरूकता फैलाने की पहल की जाएगी। इससे कचरे के निपटारे संबंधी सोच में बदलाव आएगा और प्राकृतिक परिवेश की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। 

कचरे को अलग-अलग करने की पर्याप्त सुविधाओं का नहीं होना कचरे की री साइक्लिंग के क्षेत्र में आने वाली प्रमुख बाधा है, जिससे री साइक्लिंग पर असर पड़ता है। अलग-अलग किए बिना ठोस कचरे को जलाने से भी वायु प्रदूषण बढ़ सकता है। आनंदना ने अपने कई एनजीओ पार्टनर के साथ मिलकर कचरे से ठोस पदार्थ बरामद करने के लिए नए आधारभूत ढांचे की स्थापना की घोषणा की है, जिसमें पीईटी और गीले कचरे से खाद बनाने की यूनिट शामिल हैं। कचरा प्रबंधन के ये संयंत्र भारत में कई जगहों, दिल्ली, एनसीआर, चेन्नई, आंध्रप्रदेश, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक पर स्थापित किए जाएंगे।

इश्‍तेयाक अमजद, वाइस प्रेसिडेट-पब्लिक अफेयर्स, कम्‍यूनिकेशन्‍स एंड सस्‍टैनिबिलिटी, कोका-कोला इंडिया एवं दक्षिण पश्चिम एशिया ने कहा, “वर्ष 2025 तक भारत के शहरों में कचरा उत्पादन की दर दोगुने से भी ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है। यह स्थिति आय में बढ़ोतरी ओर शहरी क्षेत्रों की आबादी बढ़ने के कारण आई है। आज हम अपने सहयोगियों के साथ कचरा प्रबंधन की विक्रेंद्रीयकृत व्यवस्था में शामिल अपने दम पर काम करने वाली संस्थाओं को प्रोत्साहित करना चाहते हैं। यह साझेदारी कंपनी के विजन वर्ल्ड विदआउट वेस्ट को साकार करने और वर्ष 2030 तक अपने संयंत्रों में आने वाले पूरे के पूरे कचरे की री-साइक्लिंग के लक्ष्य को हासिल करने के लिए बनाई गई है।“ 

साहस की दिव्या तिवारी ने कहा, “कचरे के निपटारे की समस्या के हल के लिए हम कोका-कोला से अपनी साझेदारी कायम रखकर हम काफी उत्साहित हैं। गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग रखने, संसाधनों की तलाश और रिसाइक्लिंग से कचरे के निपटारे की समस्या का हल होगी। कचरा प्रबंधन की विकेंद्रीयकृत व्यवस्था इस सफर को आगे बढ़ाने का प्रमुख हिस्सा है। हम कचरा प्रबंधन की प्रणाली में सुधार के लिए नए-नए तरीके विकसित करेंगे।“

एनजीओ चिंतन की संस्थापक और निदेशक भारती चतुर्वेदी ने कहा, “कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में विकास के लिए साझेदारी काफी महत्वपूर्ण है, जिसमें कचरा बीनने वाले भी शामिल हैं। यह साझेदारी तेजी से बढ़ते हुए कचरा प्रबंधन के संकट के समाधान के लिए काफी महत्वपूर्ण है। यह परियोजना कूड़ा-कचरा बीनने वाले लोगों को घरों से कचरा एकत्र करने तक पहुंच उपलब्ध कराती है। स्वच्छ भारत के तहत दिए गए दिशा-निर्देशों की पुष्टि में यह नगरनिगम की मदद करने का अवसर देती है। उत्तरी दिल्ली नगरनिगम ने इस मुहिम का उदारता से समर्थन किया है और ठोस कचरे को अलग करने का संयंत्र स्थापित करने के लिए जगह मुहैया कराई है, जो इस समस्या का विकेंद्रीयकृत हल खोजने की दिशा में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा।“

कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में काम करने वाले स्टार्टअप हसीरू दला की  सहसंस्थापक मिस नलिनी शेखर ने बताया, “प्लास्टिक की रीसाइक्लिंग पर्यावरण की स्थिरता की दिशा में काफी महत्वपूर्ण है। हम प्लास्टिक वेस्ट के प्रबंधन की एकीकृत तकनीक के माध्यम से एक स्थिर समुदाय की स्थापना के लिए आनंदना के साथ गठबंधन कर काफी प्रसन्न है। हम इस क्षेत्र में कूड़ा-कचरा एकत्र करने वाले लोगों को व्यावसायिक पहचान देने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। इसके अलावा हम इस समूह के लोगों को वित्तीय और सामाजिक लाभ लेने के लिए मदद भी मुहैया करा रहे हैं, जिसके वे हकदार हैं।“

हमारे प्रयास स्‍थायित्‍वपूर्ण सामुदायिक नजरिय़े से कचरा प्रबंधन के लिए आधारभूत ढांचा तैयार करने पर केंद्रित होंगे। कचरा प्रबंधन की दिशा में काम करने वाले कर्मचारियों, स्क्रैप डीलर्स और स्थानीय प्रशासन में पर्यावरण की स्वच्छता के लिए जागरूकता उत्पन्न करने पर ही हम कोशिश करेंगे।

पहली बार उठाये गये हरकदम के लिए एक प्लेटिनम एवारा मौजूद है,

‘‘ सीज़न ऑफ लव’’ में प्लेटिनम इवारा के साथ अपने अविस्मरणीय पहले कदम को यादगार बनायें

मुंबई : विवाह एक नई शुरुआत है, और विशेष रूप से दुल्हन के लिए तो बिल्कुल ही नई शुरुआत है, क्योंकि वह अपने जीवन के नए चरण में प्रवेश करने के लिए स्वयं को एक नए माहौल में ढालती है, नए रिश्तों को मजबूती प्रदान करते हुए एक नई यात्रा का आरंभ करती है और कई भूमिकाओं को निभाती है।

एक दुल्हन के लिए, एक तरफ जहां मिली जुली भावनाओं के कई खुशनुमा पल होते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ अजनबी माहौल से जुड़ी शंकाएं होती हैं। ये सभी पल उसके नए जीवन की पहली खूबसूरत यादें बन जाते हैं विवाह के बाद घर में पहली सुबह या पहली बार उसे गर्लफ्रेंड के बजाय किसी की पत्नी के रूप में पेश किया जाने का क्षण, या वह क्षण भी जब वह पहली बार अपनी सास को माँ कहकर बुलाती है। और इन सारे पहली बार सामने बाने वाले ‘फस्ट’ की खूबी यह है कि वह दुल्हन उन्हें आते हुए नहीं देख पाती है। ये अविस्मरणीय फस्ट उसके नए परिवार के साथ, और अधिकांश रूप से स्वयं अपने साथ बने उसके रिश्ते को एक नई दिशा का संकेत देते हैं।

#MyFirstEvara पीजीआई इंडिया का नया डिजिटल अभियान है जो नई दुल्हन के जीवन में इन दुर्लभ फस्ट यानी पहली बार उठाये गये कदमों का जश्न  मनाता है। इस अभियान के लिए प्लेटिनम इवारा के सभी बेस्ट सेलिंग ज्वेलरी को क्यूरेट किया गया है, जिसमें डिजाइनर नेकलेस, झुमके और कंगन शामिल हैं, जो इन गर्मजोशी से भरे फस्ट की झलक पेश करते हैं। सौम्यता से परिष्कृत और आधुनिक ग्लैमर के वैश्विक रुझानों से प्रेरित - प्रत्येक ज्वेलरी की डिजाइन ज्यामितीय आकृतियों, नाजुक मेशेज, वर्तमान ट्रेंड वाले लटकनों, कई परतों वाले फ्लोरल्स के कई स्ट्रिंग्स और फैशन फॉरवर्ड डिजाइन के तत्वों का परस्पर मेल है। प्लेटिनम इवारा के अद्वितीय और क्लासिक डिजाइन में  परंपरा के साथ ही आधुनिकता का संतुलन है, जो एक स्त्री की फ्यूजन ड्रेसिंग की भावना को स्पर्श करती है और आज की आधुनिक स्त्री की सच्ची साथी है।

उपलब्धता पूरे भारत में प्रमुख अधिकृत प्लेटिनम खुदरा विक्रेताओं के पास उपलब्ध है।

शुद्धता आश्वासन कार्यक्रम

प्लेटिनम ज्वेालरी की शुद्धता के बारे में उपभोक्ताओं को आश्वस्त करने के उद्देश्य  से, प्लेटिनम गिल्ड इंडिया प्रा.लिमिटेड ने अपनी गुणवत्ता आश्वासन योजना की ऑडिट कराने और निगरानी कराने के लिए ट्रस्ट एवर एश्योरेंस सर्विसेज एलएलपी को नियुक्त किया है। इस योजना के अंतर्गत, भारत में सभी प्रामाणिक प्लैटिनम ज्वेलरी के साथ एक गुणवत्ता आश्वासन कार्ड मिलता है और ज्वेलरी में अंदर पीटी 950 का शुद्धता का निशान लगा होता है। यह ‘बाय बैक’ कार्यक्रम के आश्वासन के रूप में भी कार्य करता है।

loading...