loading...

गुरुवार, 31 जनवरी 2019

महिंद्रा बाहा एसएईइंडिया 2019 ने सफलतापूर्वक अपने 12वें संस्करण का समापन किया

  • अपने 12वें संस्करण के पहले चरण को पूरा किया
  • इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, निरमा विश्वविद्यालय, अहमदाबाद ने ई-बाहा और गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, पुणे एम-बाहा श्रेणी में विजेता बने
  • ई-बाहा में बीवीबी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग हुबली ने दूसरा स्थान, और एम-बाहा में डीवाई पाटिल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, अकुर्डी, पुणे ने दूसरा स्थान और सिल्वर ओक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, अहमदाबाद से तीसरा स्थान प्राप्त किया

इंदौर : महिंद्रा द्वारा आयोजित बाहा एसएईइंडिया 2019 का पीथमपुर में बहुप्रतीक्षित 12वां संस्करण आज समाप्त हो गया, जिसके कई यादगार क्षण लोगों के दिलों बस गये। इस कार्यक्रम में शामिल 120 एम-बाहा टीमों में से कुल 85 और 50 ई-बाहा टीमों में से 22 ने एंड्योरेंस इवेन्ट्स में भाग लिया।

इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, निरमा विश्वविद्यालय, अहमदाबाद  को 'सर्वश्रेष्ठ ई-बाहा टीम' और गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, पुणे को  'सर्वश्रेष्ठ  एम-बाहा टीम' घोषित किया गया। एंड्योरेंस इवेन्ट को श्री भरत मूसद्दी, ईवीपी एवं सीएफओ, ऑटो सेक्टर, महिंद्रा एण्ड महिंद्रा लिमिटेड ने झंडी दिखाकर आरंभ किया। इस अवसर पर उनके साथ श्री उमेश शाह, सीनियर वीपी एवं सीओओ (सीवीआरबीयू), गेब्रियल इंडिया लिमिटेड, संयोजक - बाहा एसएईइंडिया 2019, राकेश सूद, एमडी, ट्रिम इंडिया, और डॉ. के.सी. वोरा, सीनियर एडवाइजर, बाहा एसएईइंडिया और वरिष्ठ उप निदेशक, एआरएआई मौजूद रहे। 

यह आयोजन ई-बाहा का पांचवा संस्करण था जिसका उद्देश्य भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का लाभ उठाने के लिए प्लेटफार्म प्रदान करना है। इस कार्यक्रम में पीथमपुर के 50 कॉलेजों की भागीदारी रही।

बाहा एसएईइंडिया श्रृंखला के 12वें वर्ष में कुल 363 टीमों ने पंजीकरण किया था, जिसमें से 251 (पीथमपुर के लिए 120 एम-बाहा और 50 ई-बाहा, और आईआईटी, रोपड़ के लिए 81) टीमों ने समापन कार्यक्रम के लिए क्वालिफाई किया था। कुल 107 टीमों (एम-बाहा के लिए 85 टीम और ई-बाहा के लिए 22) ने एंड्योरेंस राउंड में जगह बनाई। यह संस्करण देश के विभिन्न हिस्सों के 4250 छात्रों के कारण उल्लेखनीय रहा, जिसमें बाहा एसएईइंडिया 2019 की थीम ’एडवेंचर रीलोडेड’ का जश्न मनाया गया।

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. पवन गोयनका ने कहा कि “बाहा एसएईइंडिया ने पिछले बारह वर्षों में कदम-दर-कदम मजबूती हासिल करते हुए विकास किया है और यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि इस साल का संस्करण पहले से कहीं अधिक बड़ा और बेहतर रहा है। इस अनूठी पहल की सफलता, हमारी नवोदित इंजीनियरिंग प्रतिभाओं को पोषित करने और कक्षा में सीखी-समझी गई अवधारणाओं को वास्तविक दुनिया में लागू करने के लिए उन्हें तैयार करने में निहित है। प्रासंगिक बने रहने और ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में आने वाले परिवर्तनों के मामले में अपडेट रहने के कारण, बाहा एसएईइंडिया ने ऑटोमोटिव प्रतिभाओं को निखारने में विशेष और उत्साहजनक भूमिका निभाई है।

श्री उमेश शाह, सीनियर वीपी एवं सीओओ (सीवीआरबीयू), गेब्रियल इंडिया लिमिटेड, संयोजक - बाहा एसएईइंडिया 2019, पीथमपुर ने कहा कि “बाहा एसएईइंडिया का उद्देश्य इंजीनियरिंग प्रतिभा को एक ऐसा वातावरण प्रदान करना है जो उन्हें न केवल सीखने के लिए प्रोत्साहित करे, बल्कि व्यावहारिक ज्ञान के जरिये भी उनका विकास करे। अपरंपरागत चुनौतियों का सामना करने के लिए, जिसके लिए बाहा एसएईइंडिया के लिए जानी जाती है, छात्रों पर अपरंपरागत समाधानों को आजमाने के लिए दबाव डाला जाता है ताकि नवीनतम विचारों को बढ़ावा मिले। क्योंकि हमने इन सभी वर्षों में बाहा एसएईइंडिया का समर्थन किया, ताकि इंजीनियरिंग के छात्र इंडस्ट्री और समाज का सामना करने वाले विभिन्न मुद्दों के लिए नवीनतम तौर-तरीके विकसित कर व्यावहारिक समाधान निकाल सकें।”

स्टैटिक इवेन्ट्स के लिए टीमों को विभिन्न अन्य पुरस्कार प्रदान किये गये। एमआईटी, पुणे और श्री विष्णु इंजीनियरिंग कॉलेज ऑफ विमेन, भीमवारम, एपी ने क्रमशः एम-बाहा और ई-बाहा के लिए इंजीनियरिंग डिजाइन पुरस्कार प्राप्त किया। एनआईटी, जमशेदपुर ने गो ग्रीन- ऐमिशन अवार्ड जीता। बाहा एसएईइंडिया 2019 पीथमपुर के लिए 32 लाख रुपये की कुल पुरस्कार राशि के अलावा, छात्रों को इस तरह के एक प्रतियोगी कार्यक्रम में भागीदारी करने में उत्साह और उपलब्धि का अहसास हुआ।

चार दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत बेसिक स्टेटिक इवैल्यूएशन राउंड से हुई जिसमें डिजाइन इवैल्यूएशन, कॉस्ट इवैल्यूएशन और मार्केटिंग प्रेजेन्टेशन शामिल था। अंतिम दौर में, टीमों ने अपने रग्ड सिंगल सीट, ऑफ-रोड रिक्रिएशनल फोर-व्हील वेहिकल के अपने प्रोटोटाइप का प्रदर्शन किया और जिनका विभिन्न मापदंडों पर मूल्यांकन किया गया, जिसमें इंजीनियरिंग डिजाइन, सीएई, कॉस्ट और टेक्नोलॉजी इनोवेशन शामिल थे।

प्रतियोगिता का उद्देश्य वास्तविक दुनिया की इंजीनियरिंग डिजाइन प्रोजेक्ट्स और उनसे संबंधित चुनौतियों का अनुकरण करना था। प्रत्येक टीम का लक्ष्य बिना किसी पेशेवर फैब्रिकेटर्स को सीधी भागीदारी के, सुरक्षित, परिवहन, रखरखाव में आसान और ड्राइव करने में आरामदायक प्रोटोटाइप बनाना था।

हालांकि, केवल 60 किमी प्रति घंटे की गति सीमा के प्रतिबंध के अलावा, टीमें अपने स्वयं के ट्रांसमिशन को डिजाइन करने के लिए स्वतंत्र थीं। डायनेमिक एवैल्यूएशन राउंड ने एक्सीलेरेशन, मैनुवर्बिलिटी, रॉक क्रॉल और सस्पेंशन एवं ट्रैक्शन के लिए वाहनों का परीक्षण किया। ड्यूरेबिलिटी इवैल्युएशन राउंड में वाहनों को ई-बाहा के लिए दो घंटे और एम-बाहा के लिए चार घंटे के एंड्योरेंस टेस्ट से गुजरना पड़ा। एंड्योरेंस इवेंट में प्रत्येक वाहन की लगातार चलने की क्षमता और विभिन्न बाधाओं वाले रफ टेरेन पर स्पीड का आकलन किया। 

28 और 29 जनवरी 2019, बाहा एप्टीट्यूड टेस्ट (बीएटी) में चुने गए छात्रों को मोटर वाहन क्षेत्र में प्रसिद्ध कंपनियों में रोजगार प्राप्त करने के लिए साक्षात्कार देने का अवसर मिलेगा। चयनित इंजीनियरों को कंपनियों से स्पॉट ऑफर लेटर दिये जायेंगे।

बाहा एसएईइंडिया 2019 के 12वें संस्करण का दूसरा भाग आईआईटी, रोपड़, पंजाब में 8 से 10 मार्च, 2019 के बीच आयोजित किया जायेगा।

एसबीआई कार्ड और एतिहाद गेस्ट ने अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के लिए लॉन्‍च किया प्रीमियम वीजा क्रेडिट कार्ड

·        एसबीआई कार्ड की पहली अंतर्राष्ट्रीय को-ब्रांड साझेदारी जो प्रति 100 रुपये पर 6 एतिहाद गेस्ट माइल्स और प्रथम कार्ड स्वाइप पर एतिहाद गेस्ट टियर स्टैटस देती है
·        एतिहाद एयरवेज के नेटवर्क के माध्यम से पूरे विश्व में 100 से अधिक डेस्टिनेशंस के लिए विश्व्यापी पहुँच; प्रमुख होटलों और पार्टनर एयरलाइनों समेत 100+ एतिहाद गेस्ट पार्टनर्स पर लाभ उपलब्ध
·        भारतीयों द्वारा बढ़ती विदेशी यात्राओं की पृष्ठभूमि में आरम्भ; वित्त वर्ष 14 से वित्त वर्ष 18 के बीच मध्य पूर्व में एसबीआई कार्ड ग्राहकों द्वारा खर्च में 66% की चक्रवृद्धि दर से सालाना वृद्धि, जो भारतीय यात्रियों के बीच इस डेस्टिनेशन की लोकप्रियता का संकेत है

नई दिल्ली : भारत की सबसे बड़ी क्रेडिट कार्ड कंपनी में से एक, एसबीआई कार्ड और एतिहाद एयरवेज के लॉयल्टी प्रोग्राम, एतिहाद गेस्ट द्वारा सदस्यों और भारतीय पर्यटकों के लिए आज एक अनूठे यात्रा विशिष्ट वीजा क्रेडिट कार्ड लॉन्‍च किया गया। यह कार्ड दो वैरिएंट  एतिहाद गेस्ट एसबीआई कार्ड और एतिहाद गेस्ट एसबीआई प्रीमियर कार्ड के रूप में उपलब्ध होगा। यह बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के साथ ही एतिहाद गेस्ट सदस्यों तथा भारत के अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए एक बेमिसाल मूल्य प्रस्ताव लेकर आता है।

इस कार्ड को देश में बढ़ती अंतर्राष्ट्रीय यात्रा की पृष्ठभूमि में आरम्भ किया गया है। साथ ही यह भी गौर किया गया है कि भारतीय सैलानी भारत में, और पूरे विश्व स्तर पर भी प्रीमियम ब्रांड्स एंड प्रोडक्ट्स की बढ़ती मांग के साथ अनूठे अनुभव की चाहत रखते हैं। भारत में एविएशन पैसेंजर ट्रैफिक में पिछले पांच वर्षों में सालाना 12.7% बढ़ोतरी हुयी है। इधर आईएटीए की भविष्यवाणी है कि वित्त वर्ष 25 तक भारत तीसरा सबसे बड़ा एविएशन मार्केट बन जाएगा। भारतीय उपभोक्ताओं के लिए ट्रैवेल सबसे प्रमुख खर्च करने वाली श्रेणी है, और एसबीआई कार्ड पोर्टफोलियो में कुल कार्ड खर्चों में से 33 प्रतिशत यात्रा उद्योग में किया जाता है।

एतिहाद एयरवेज के लिए भारत एक प्रमुख रणनीतिक मार्केट है जहां अभी देश में 10 गेटवे शहरों में साप्ताहिक 147 उड़ानें संचालित हो रहीं हैं। यह एयरलाइन भारतीय पर्यटकों को शानदार विकल्प, ज्यादा सुविधा और अपने मुख्यालय अबू धाबी होकर अधिक कनेक्टिविटी प्रदान करता है। आइएटीए की 2018 इंडिया एविएशन रिपोर्ट बताती है कि भारत की लगभग 41% सीधी अंतर्राष्ट्रीय कनेक्टिविटी मध्य पूर्व के लिए है जिनमें से अधिकाश सीधे यूएई के लिए हैं।

एतिहाद गेस्ट एसबीआई कार्ड और एतिहाद गेस्ट एसबीआई प्रीमियर कार्ड कॉम्‍प्‍लीमेंटरी एतिहाद गेस्ट सिल्वर टियर स्टैटस के साथ-साथ 2,500 एतिहाद गेस्ट माइल्स, और गोल्ड टियर स्टैटस के साथ 5,000 एतिहाद गेस्ट माइल्स मुहैया करता है। यह लाभ प्रथम कार्ड स्वाइप से ही मिलता है ताकि कार्डधारक तुरंत रिवॉर्ड प्राप्त कर सकें।
ये नए को-ब्रांड कार्ड्स एक  एक्‍सीलरेटेड रिवॉर्ड प्रोग्राम पेश करते हैं जिससे गेस्ट्स को Etihad.comपर खर्च किये गए प्रति 100 रुपये पर 6 एतिहाद गेस्ट माइल्स तक मिलते हैं। कार्ड धारक अंतर्राष्ट्रीय खर्च के प्रति 100 रुपये पर चार एतिहाद गेस्ट माइल्स और घरेलू खर्च के प्रत्येक 100 रूपए पर दो एतिहाद गेस्ट माइल्स भी अर्जित करेंगे। इसके अलावा, गेस्ट समस्त ट्रांजैक्शन पर खर्च किये गए प्रति 100 रुपये पर दो टियर माइल्स अर्जित करेंगे। एतिहाद गेस्ट माइल्स को एतिहाद एयरवेज और 20 से अधिक पार्टनर एयरलाइन्स से विश्व भर के डेस्टिनेशंस तक यात्रा के लिए रिडीम कराया जा सकता है। सदस्य विश्व भर में 3,00,000 से अधिक होटलों में ठहरने, ट्रैवेल रिवार्ड्स के साथ बढ़िया से बढ़िया कार के किराये के लिए, या एतिहाद गेस्ट रिवॉर्ड शॉप पर हजारों तरह के प्रोडक्ट खरीदने के लिए भी अपने एतिहाद गेस्ट माइल्स का  इस्तेमाल कर सकते हैं।

अतिरिक्त लाभों में 10 किलोग्राम और 15 किलोग्राम का अतिरिक्त अधिक बैगेज अलाउंस और प्रायोरिटी बोर्डिंग, सीधे एतिहाद एयरवेज से बुकिंग पर 3-10% डिस्काउंट के साथ एक नया गेस्ट +1 वाउचर भी सम्मिलित है जिसमें कार्ड धारक को रिवॉर्ड फ्लाइट पर किसी भी केबिन में और डेस्टिनेशन के लिए अपने साथ एक सहयात्री को ले जाने की अनुमति मिलती है।

एतिहाद एयरवेज के वाइस प्रेसिडेंट कमर्शियल पार्टनरशिप, यासर अल युसूफ ने कहा कि, “एतिहाद एयरवेज के लिए भारत एक प्रमुख मार्केट है और हमें देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक एसबीआई कार्ड के साथ अपना पहला भारत-विशिष्ट क्रेडिट कार्ड लॉन्‍च करके बेहद खुशी हो रही है। इस कार्ड से सदस्यों को उनके हर बार खर्च करने पर एतिहाद गेस्ट माइल्स अर्जित करने की सुविधा मिलती है। उन्हें अपने माइल्स को प्राप्त करने और खर्च करने का तरीका खुद चुनने का विकल्प मिलता है। हमारे गेस्ट्स का यूएसए के लिए बढ़ती यात्रा को देखते हुए,हमें भरोसा है कि इस कार्ड से यूएस प्रि-क्लीयरेंस सहित हमारे मौजूदा यात्रा लाभों को भी मजबूती मिलेगी।”

श्री हरदयाल प्रसाद, एमडी एवं सीईओ, एसबीआई कार्ड ने कहा कि, “एसबीआई कार्ड हमेशा ही इस प्रकार सम्बन्ध बनाने और उत्पाद तैयार करने का प्रयास करता है जिससे कि ग्राहकों को उन्नत मूल्य प्राप्त हो सके। एतिहाद गेस्ट के साथ हमें अपना पहला इंटरनेशनल को-ब्रांड पार्टनरशिप आरम्भ करके खुशी हो रही है। एतिहाद गेस्ट के साथ इस गठबंधन में माध्यम से हम इस दमदार प्रोडक्ट को पेश कर रहे हैं जो अक्सर विदेशों की यात्रा करने वाले संपन्न और शहरी भारतीयों की लाइफ स्टाइल में निखार लाएगा। एतिहाद गेस्ट एसबीआई कार्ड और एतिहाद गेस्ट एसबीआई प्रीमियर कार्ड से मध्य पूर्व को और वहां से होते हुए यात्रा करने वाले भारतीयों को एक असाधारण यात्रा अनुभव के साथ-साथ इस सेगमेंट में अधिकतम वैल्यू प्राप्त होगी। एसबीआई कार्ड में हमने देखा है कि हमारे कार्ड धारकों के लिए यात्रा एक महत्‍वपूर्ण उपभोग श्रेणी है और खर्च योग्य बढ़ती अतिरिक्त आय तथा ज्यादा ग्लोबल एक्सपोज़र को देखते हुए हमें उम्मीद है कि यह सेगमेंट काफी तेजी से विकास करेगा।

भारतीयों के बहिर्गामी (आउटबाउंड) यात्रा मार्केट में मध्य पूर्व का महत्वपूर्ण हिस्सा है और यूएई भारतीय पर्यटकों के लिए शीर्ष दो इंटरनेशनल डेस्टिनेशंस में से एक बनकर उभरा है। हमने वित्त वर्ष 14 से वित्त वर्ष 18 के बीच इस क्षेत्र में अपने कार्ड्स पर खर्च में 66% की चक्रवृद्धि सालाना बढ़ोतरी देखी है। भारत से आउटबाउंड अंतर्राष्ट्रीय यात्री यातायात के लिए शीर्ष दो इंटरनेशनल एयरलाइन्स में से एक के रूप में मध्य पूर्व में मजबूत हिस्सेदारी के साथ एतिहाद गेस्ट उचित साझीदार है।”

टी आर रामचंद्रन, वीजा के भारत और दक्षिण एशिया के लिए ग्रुप कंट्री मैनेजर ने कहा कि, “संपन्न भारतीय पर्यटकों के लिए इस अद्वितीय कार्ड को लॉन्‍च करने में एसबीआई कार्ड और एतिहाद एयरवेज के साथ साझेदारी करके हमें प्रसन्नता हो रही है। जैसा कि वीजा ग्लोबल ट्रैवेल इंटेंशन स्टडी से पता चलता है, भारतीय लोग अपने एपीएसी और वैश्विक समकक्षों की अपेक्षा ज्यादा बार-बार यात्रा करते हैं और अक्सर कारोबार एवं छुट्टियों को एक साथ मिलाकर चलते हैं। वे यूरोप और अमेरिकी देशों सहित और आगे के डेस्टिनेशन को लेकर भी खुले है और अक्सर एक सिंगल ट्रिप में अनेक देशों का भ्रमण करते हैं। यात्रा करने वाले भारतीयों के लिए नकद सबसे कम प्राथमिकता का विकल्प है, इसे देखते हुये हम आशा करते हैं कि यह नया कार्ड ग्लोबल भारतीय यात्रियों को पसंद आयेगा।”

इन कार्डों पर इस श्रेणी में दूसरों की अपेक्षा अधिकतम वैल्यू का प्रस्ताव है। 10 लाख रुपये के सालाना खर्च पर एतिहाद गेस्ट एसबीआई प्रीमियर कार्ड में 2,34,000 रुपये तक का वैल्यू बैक का प्रस्ताव है जो भारत में किसी भी ट्रैवेल को-ब्रांड कार्ड से सबसे ज्यादा है।


एतिहाद गेस्ट एसबीआई कार्ड और एतिहाद एसबीआई प्रीमियर कार्ड की मुख्य विशेषताएं
·        Etihad.com  पर खर्च किये गए प्रत्येक 100 रुपये पर एतिहाद गेस्ट एसबीआई प्रीमियर कार्ड के लिए 6 एतिहाद गेस्ट माइल्स और एतिहाद गेस्ट एसबीआई कार्ड के लिए तीन माइल्स
·        प्रीमियर और बेस वैरिएंट पर प्रत्येक 100 रुपये अंतर्राष्ट्रीय खर्च पर क्रमश: दो और एक एतिहाद गेस्ट माइल्स
·        प्रीमियर और बेस वैरिएंट पर प्रत्येक 100 रुपये नियमित खर्च पर क्रमशः दो और एक एतिहाद गेस्ट माइल्स
·        एतिहाद गेस्ट एसबीआई कार्ड पर कॉम्‍प्‍लीमेंटरी एतिहाद गेस्ट सिल्वर टियर स्टैटस और एतिहाद गेस्ट एसबीआई प्रीमियर कार्ड पर गोल्ड टियर स्टैटस. यह कार्ड के प्रथम प्रयोग पर मिलता है और निम्नलिखित तक पहुंच मिलती है :  
o   25% माइल्स अर्जित फ्लाइंग का सिल्वर टियर स्टैटस बोनस और 50% माइल्स फ्लाइंग का गोल्ड टियर स्टेटस
o   सिल्वर टियर स्टैटस के साथ 25% डिस्काउंट पर और गोल्ड टियर स्टैटस के साथ 50% डिस्काउंट पर माइल्स का तत्काल अपग्रेड
o   प्राथमिकता से साथ चेकइन और बोर्डिंग; सिल्वर टियर स्टैटस के लिए 10 किलोग्राम और गोल्ड टियर स्टैटस के लिए 15 किलोग्राम तक का एक्सेस बैगेज अलाउंस
o   कॉम्‍प्‍लीमेंटरी एतिहाद एयरपोर्ट लाउन्ज ऐक्सेस.

·        एतिहाद और 20 से अधिक एयरलाइन पार्टनर्स के साथ और 3,00,000 से अधिक होटलों में, कारों के किराये के लिए और रिवॉर्ड शॉप में इलेक्ट्रॉनिक्स, ज्वेलरी, फैशन आदि के हज़ारों प्रोडक्ट्स के लिए माइल्स को रिडीम कराने की सुविधा
·        बेस और प्रीमियर वैरिएंट पर क्रमशः 10 लाख रुपये और 8 लाख रुपये के सालाना खर्च पर एक गेस्ट +1 वाउचर
·        एतिहाद एयरलाइन से सीधे बुकिंग पर 3-10% डिस्काउंट
·        एतिहाद गेस्ट एसबीआई प्रीमियर कार्ड और एतिहाद गेस्ट एसबीआइ कार्ड में नामांकन कराने पर क्रमशः 5,000 और 2,500 एतिहाद गेस्ट माइल्स का वेलकम गिफ्ट
·        माइलस्टोन लाभ : एतिहाद गेस्ट एसबीआई कार्ड पर 5 लाख रुपये सालाना खर्च पर 5,000 एतिहाद गेस्ट माइल्स और एतिहाद गेस्ट एसबीआई प्रीमियर कार्ड पर 1.5 लाख रुपये के तिमाही खर्च पर 1,500 एतिहाद गेस्ट माइल्स
·        यूएसडी 99 के बराबर प्रायोरिटी पास प्रोग्राम में सम्मानार्थ सदस्यता और डोमेस्टिक एवं इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउन्ज में सम्मानार्थ प्रवेश
·        प्रीमियर और बेस वैरिएंट पर क्रमशः 50 लाख रुपये और 25 लाख रुपये का सम्मानार्थ विदेशी हवाई दुर्घटना बीमा; प्रीमियर और बेस वैरिएंट पर क्रमशः 1 लाख रुपये  और 50,000 रुपये  का सम्मानार्थ धोखाधड़ी देनदारी बीमा सुरक्षा; यूएसडी 1000 तक का गुमशुदा बैगेज बीमा 
·        3 लाख रुपये के सालाना खर्च पर एतिहाद गेस्ट एसबीआई कार्ड के लिए 1,499 रुपये  का सालाना फीस रिवर्सल; 5 लाख रुपये के सालाना खर्च पर एतिहाद गेस्ट एसबीआई प्रीमियर कार्ड केलिए 4,999 रुपये सालाना फीस रिवर्सल

शुक्रवार, 25 जनवरी 2019

बोल्ड, प्रोग्रेसिव, इंटेलीजेंट : निसान ने भारत में लाँन्च की नई किक्स

  • अपनी श्रेणी में पहली बार पेश फीचर्स में शामिल हैं एराउंड व्यू माँनीटर, 8.0’’ फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, लैदर-स्ट्रैप्ड साँफ्ट-टच डैशबोर्ड एवं डोर ट्रिम्स
  • सभी वैरिएंट्स में स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर आटो एसी ; एबीएस+ईबीडी+ब्रेक एसिस्ट ; डुअल एयरबैग्स तथा निसान कनेक्ट
  • ड्राइव पर्सनलाइज़ेशन 27 एक्सेसरी श्रेणियों के साथ, जो कि अपने वर्ग में किसी भी कार के लिए सर्वाधिक है
  • अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ ओनरशिप लागत जिसके साथ मिलता है बिना किसी झंझट के तीन साल का फ्री मेंटीनेंस पैकेज
रायपुर : निसान इंडिया ने अपने बहुप्रतीक्षित इंटेलीजेंट एसयूवी - नई किक्स को भारत में लाॅन्च करने की घोषणा की है। कंपनी के चेन्नई में ओरागदम स्थित प्लांट में निर्मित नई निसान किक्स ग्राहकों के लिए लेकर आयी है प्रीमियम अहसास, अधिक स्पेशियस इंटीरियर और स्टाइलिश एक्सटीरियर। अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फीचर्स के साथ ड्राइव इनोवेशन और कम्फर्ट दिलाने वाली नई निसान किक्स देशभर में 9,55,000 रु0 की कीमत पर उपलब्ध है। निसान की सभी डीलरशिप्स पर इसकी डिलीवरी शुरू हो रही है।

लाॅन्च के मौके पर अतुल अग्रवाल, जनरल मैनेजर - आफ्टरसेल्स, निसान इंडिया ने कहा, ’’नई निसान किक्स भारत में हमारे ग्राहकों के लिए निसान के ग्लोबल प्रोडक्ट्स तथा टैक्नोलाजी उपलब्ध कराने के हमारे जज़्बे और प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह संपूर्ण वाहन पैकेज दिलाने वाला पैकेज है जिसमें इंटेलीजेंट टैक्नोलाॅजी, अपनी श्रेणी में अव्वल प्रीमियम-नैस, ओनरशिप की इंटेलीजेंट च्वाॅइस, पर्सनलाइज़ेशन जैसे गुण भी हैं। हमें यकीन है कि इसका प्रोग्रेसिव एसयूवी डिजाइन और एडवांस टैक्नोलाॅजी तथा अपनी श्रेणी में अन्य कई खूबियां नई निसान किक्स को भारत में प्रतिस्पर्धी एसयूवी सैग्मेंट में अलग पहचान दिलाएंगी।‘‘

ड्राइविंग पर्सनलाइज़ेशन

चार वैरिएंट्स XL, XV, XV प्रीमियम तथा XV प्रीमियम + डीज़ल में, और दो डायनमिक वैरिएंट्स XL, XV पेट्रोल में उपलब्ध, नई निसान किक्स 11 आकर्षक रंगों : पर्ल व्हाइट, ब्लेड सिल्वर, ब्राॅन्ज़ ग्रे, फायर रैड, एंबर आरेंज, डीप ब्लू पर्ल, नाइट्रोड, फायर रैड और आनिक्स ब्लैक, तथा पर्ल व्हाइट एवं एंबर आरेंज में उपलब्ध है।
नई निसान किक्स को 27 अलग-अलग एक्सेसरी श्रेणियों में भी पर्सनलाइज़ किया जा सकता है तथा ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से टेलर-मेड भी बनाया जा सकता है। इसकी टिकाऊ और कस्टम-फिटेड क्वालिटी एक्सेसरीज़ एक साल की वारंटी/20,000 किलोमीटर, जो भी पहले हो, के साथ उपलब्ध है।

इसके स्टाइलिश डिजाइन के साथ-साथ इसकी बेहतरीन परफाॅरमेंस और ड्राइविंग डायनमिक्स इसे और खास बनाते हैं। नई निसान किक्स में 1.5H 4K पेट्रोल आप्शन है जो कि फाइव - उचयस्पीड मैनुअल ट्रांसमिषन तथा 1.5K 9K dci डीज़ल इंजन के साथ सिक्स - उचयस्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। एआरएआई सर्टिफिकेशन के अनुसार, परीक्षण के दौरान इसकी ईंधन दक्षता 14.23 किलोमीटर/लीटर (पेट्रोल) और 20.45 किलोमीटर/लीटर (डीज़ल) थी।’

निसान इंटेलीजेंट च्वाॅइस आॅफ ओनरशिप : सब्सक्रिप्शन माॅडल

निसान के जरिए ऐसे सब्सक्रिप्शन माॅडल की पेशकश की है जो कि निसान किक्स को हासिल करने का अनूठा तरीका लेकर आया है और भारत में किसी कार निर्माता की ओर से यह अपनी तरह की पहली पेशकश है। इंटेलीजेंट च्वाॅइस आफ ओनरशिप पैकेज के चलते ग्राहक ज़ीरो डाउन पेमेंट के बदन निसान किक्स हासिल कर सकते हैं। इसकी संपूर्ण रेंज और किसी भी कलर च्वाॅइस पर इंश्योरेंस, मेंटीनेंस तथा 24x7 रोडसाइड असिस्टैंस का भुगतान मासिक शुल्क के रूप में किया जा सकता है। किक्स के ग्राहकों को किसी भी किस्म की छिपी हुई लागत को नहीं वहन करना होगा और इसमें वाहन रजिस्ट्रेशन, कार लोन पर भारी ब्याज, नियमित ईएमआई किश्त तथा पेपरवर्क संबंधी खर्च शामिल हैं। इसके अनूठे ओनरशिप पैकेज के चलते ग्राहकों को मिलेगा आकर्षक तथा पैसे का पूरा मोल दिलाने वाली मात्र 11रु/किलोमीटर की वाहन - उचयरनिंग लागत। अन्य विवरण की घोषणा जल्द की जाएगी।

अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ काॅस्ट आफ ओनरशिप

निसान किक्स के साथ ग्राहकों को मिलता है -हजयं-हजयट मुक्त ओनरशिप अनुभव तथा अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ ’’काॅस्ट आफ मेंटीनेंस पैकेज‘। निसान केयर के तहत्, ग्राहक चुन सकते हैं ऐसा पैकेज जो उन्हें दिलाएगा मेंटीनेंस, 24x7 रोड साइड असिस्टैंस, इंश्योरेंस तथा वारंटी की सुविधा। नियमित रखरखाव की तुलना में ये पैकेज ग्राहकों को 30 प्रतिशत तक बचत का लाभ दिलाते हैं।


निसान किक्स के पहले 10,000 ग्राहकों के लिए तीन साल की वारंटी, मेंटीनेंस पैकेज (30,000 किलोमीटर तक) तथा 24x7 रोड साइड असिस्टैंस एकदम मुफ्त है। ग्राहक मामूली शुल्क के बदले इसे पांच साल तक बढ़ सकते हैं।

बुधवार, 23 जनवरी 2019

इंदौर : महिंद्रा बाहा एसएई इंडिया 2019 के 12वें संस्करण का शुभारंभ

• 363 प्रविष्टियों में से 251 कॉलेज फाइनल के लिए चुने गये 

इंदौर : ऑटोमोटिव इंजीनियर्स की पेशेवर संस्था, एसएई इंडिया, ने आज बहुप्रतीक्षित बाहा श्रृंखला के बारहवें संस्करण का शुभारंभ किया। इवेंट का फाइनल कार्यक्रम , टाइटल प्रायोजक महिंद्रा और लगभग 40 अन्य इंडस्ट्री प्रायोजकों के साथ, 24 से 27 जनवरी 2019 तक इंदौर के पास पीथमपुर में नैट्रिप स्थाल पर आयोजित किया जाएगा।

बाहा एसएई इंडिया के लिए लगभग 363 प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई थीं, जिनमें से 201 टीमों को पारंपरिक एम-बाहा के लिए और 50 टीमों को वर्चुअल राउंड से ई-बाहा के लिए चुना गया। इसके बाद 28 जनवरी और 29 जनवरी 2019 को एचआर की बैठक होगी।

महिंद्रा बाहा एसएई इंडिया 2019 को भारत के सभी क्षेत्रों- पश्चिमी, उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी क्षेत्रों से प्रतिनिधित्व के साथ भारी प्रतिक्रिया मिली है।

चार दिवसीय कार्यक्रम में तकनीकी निरीक्षण, स्टै टिक इवैल्यू्एशन जैसे डिजाइन, लागत एंव बिक्री प्रस्तुति और डायनेमिक इवेन्ट्स जैसे एक्सीलेरेशन, सस्पें्शन एंव ट्रैक्श न, स्लेज पुल, और मैनुवर्बिलिटी यानी गतिशीलता शामिल होंगे। ई-बाहा के लिए दो घंटे का एन्ड्यूारेंस राउंड और एम-बाहा के लिए चार घंटे का एन्ड्यू रेंस राउंड क्रमशः 26 और 27 जनवरी 2019 को आयोजित किए जाएंगे।

बाहा एसएई इंडिया की एक उल्लेखनीय विशेषता है कि यह हर साल एक नई थीम को अपनाता है। इस वर्ष, बाहा 2019 का विषय ‘एडवेंचर रीलोडेड’ है, जो नवोदित इंजीनियरों की लगन, कड़ी मेहनत एवं दृढ़ता और चुनौतियों से मुकाबला करने और अधिकतम प्रयास करने की उनकी क्षमता का जश्न मनाता है।

बाहा 2019 के समापन समारोह के लिए, देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों से प्राप्त़ प्रविष्टियों को 2018 के जुलाई में चितकारा यूनिवर्सिटी, पंजाब में आयोजित वर्चुअल राउंड में प्रदर्शित किया गया था, जहाँ उन्होंने उस बाहा बग्गीु वाहन के लिए अपने डिजाइन प्रस्तुत किए थे, जिसे वे समापन कार्यक्रम के लिए डिज़ाइन करना चाहते थे।

क्वालिफ़ाइंग टीमों का चयन उनकी लिखित परीक्षा, कैड डिज़ाइन्स, सीएई विश्लेषण और रोल केज, सस्पेंशन, स्टीयरिंग और ब्रेक्स के डिजाइनों के गहन विश्लेषण और तुलना के माध्यम किया गया था। वर्चुअल बाहा में प्रस्तुत प्रविष्टियाँ वर्चुअल मॉक-अपथीं जो प्रतिभागियों द्वारा सटीक एवं विशिष्टई विवरणों के साथ बनाई जायेंगी। फाइनल राउंड में टीमें अपनी बग्गीप रेस कार का निर्माण करते हुए ऑटोमोबाइल से सम्बं धित अपने कौशल, समझ और जुनून का प्रदर्शन करेंगी।

इस अवसर पर, महिंद्रा इलेक्ट्रिक के सीईओ – महेश बाबू ने कहा, "हमारा मानना है कि बाहा एसएई इंडिया मोटर वाहन इंजीनियरिंग के लिए प्रतिभाओं का खजाना है और हमारे एसोसिएशन के माध्यम से, हम उद्योग के उज्ज्वल भविष्य के लिए कल के इन उज्ज्वल इंजीनियरों को मदद करने की उम्मीमद करते हैं।"

श्री बाबू ने आगे कहा कि “पिछले एक दशक में बाहा एसएई के विकास से मैं विशेष रूप से प्रसन्न हूं। पारंपरिक से लेकर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी तक में काफी विकास हुआ है। यह परिवर्तन लोकप्रिय ई-बाहा के आने के साथ स्पटष्टप दिख रहा है। महिंद्रा इलेक्ट्रिक में हमने एक संपूर्ण इलेक्ट्रिक बग्गी किट का निर्माण किया है जिसका उपयोग बाहा वाहनों में भी किया जा सकता है। मुझे यकीन है कि हम ग्रांउड पर एक जोरदार प्रतियोगिता के लिए तैयार हैं।”

गेब्रियल इंडिया लिमिटेड के सीनियर वीपी और सीओओ (सीवीआरबीयू), और बाहा एसएई इंडिया 2019, पीथमपुर के संयोजक श्री उमेश शाह ने कहा कि “बाहा एसएई इंडिया सैद्धांतिक और साथ ही व्यावहारिक ज्ञान से सुसज्जिहत छात्रों को एकजुट करता है। वे ऑटोमोबाइल के बारे में भावुक हैं औरवे डिजाइनिंग और मैन्यूरफैक्च्रिंग के दौरान सामने आने वाली चुनौतियों को समझते हैं, जिनका उन्हें सामना करना है। केवल तकनीकी पहलुओं के अलावा, अपने अनुभवों के कारण जो छात्र बाहा में भाग लेते हैं, आमतौर पर वे अपने समकक्ष छात्रों से अधिक जानते हैं। उनका यह अनुभव इंजीनियरिंग प्रतिभा को निखारने का एक बुनियादी हिस्सा है जो ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के भविष्य को आकार देने के लिए जरूरी होगा।”

भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की शुरुआत का लाभ लेने के लक्ष्यक के साथ बाहा एसएई इंडिया ने 2015 में ई-बाहा सीरिज शुरू की थी। जहां पारंपरिक बाहा वाहन, 10 एचपी ब्रिग्स और स्ट्रैटन गैसोलीन इंजन पर चलते हैं, जो सभी एम-बाहा टीमों के लिए समान है, तो वहीं ई-बाहा वाहन 6 किलोवाट की अधिकतम विद्युत शक्ति वाले इलेक्ट्रिक मोटर से चलेंगे और रिचार्जेबल लिथियम-आयन बैटरी पैक द्वारा पॉवर प्राप्तन करेंगे। यहां, छात्र मोटर, कंट्रोलर और बैटरी लेने और अपना बैटरी मैनेजमेंट सिस्टयम डिजाइन करने के लिए स्वतंत्र हैं। इस वर्ष हमने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए मानव संसाधन की आवश्यकता पर विचार करते हुए, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग क्षेत्र से अधिक छात्रों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया है।

बाहा एसएई इंडिया की बढ़ती लोकप्रियता के साथ, हर साल दो बाहा आयोजित होते हैं। एक बाहा मध्यप्रदेश के पीथमपुर में जारी है, दूसरा बाहा पंजाब में आईआईटी, रोपड़ में 8 मार्च से 10 मार्च 2019 तक आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम से 80 और टीमों को शामिल करने में मदद मिलेगी, जिनके पास भाग लेने का अवसर होगा।

बाहा एसएई इंडिया के बारे में

बाहा एसएई इंडिया इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों के लिए एक शैक्षणिक प्रयास है, जो क्ला सरूम की शिक्षा प्रणाली से अलग तरह का है, जहां इंजीनियरिंग छात्र एक टीम के रूप में भाग ले सकते हैं। यह प्रयास उन्हें उद्योग जगत की वास्तविक चुनौतियों की व्यावहारिक समझ देता है। मूल रूप से अमेरिका में यह इवेन्टा एसएई इंटरनेशनल द्वारा मिनी बाहा एसएई के रूप में शुरू किया गयाथा और आज यह कई देशों में आयोजित किया जा रहा है। भारत में इसे बाहा एसएई इंडिया के रूप में आयोजित किया जाता है। यह एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की छात्र प्रतियोगिता है, जिसमें पूरे देश के विश्वविद्यालयों की टीम एक ऑल टेरेन व्हीैकल (एटीवी) को डिज़ाइन करती है, उसका विश्लेषण करती है, उसको फैब्रिकेट और वैलिडेट करती है। इसका मूल्यांकन स्टेटिक, डायनामिक और एन्ड्यूतरेंस इवेन्ट्स की एक श्रृंखला जैसे डिजाइन, लागत मूल्यांकन, बिक्री प्रस्तुति, एक्सीनलेरेशन, मैन्यूवरबिलिटी, स्लेज पुल और मुख्य सहनशक्ति, के दौरान किया जाता है।

पिछले कुछ वर्षों में, बाहा की लोकप्रियता में वृद्धि हुई है और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी बढ़ती लोकप्रियता को सार्थक बनाते हुए यह एक बड़ा कार्यक्रम बन गया है। यह युवा इंजीनियरिंग प्रतिभा के लिए एक प्लेरटफॉर्म के रूप में कार्य करता है ताकि वे अपने कौशल का प्रदर्शन कर सकें और बाधाओं और चुनौतियों पर काबू पाते हुए वास्तविक व्या वहारिक अनुभव प्राप्त कर सकें, जो उनकी लंबी अवधि की सफलता के लिए महत्वपूर्ण है। ये इंजीनियर 4-व्हील वाले सिंगल-सीटर ऑल-टेरेन व्हीाकल की कल्पना, डिजाइन और फैब्रिकेट करते हुए ऑटोमोबाइल के प्रति अपने जुनून का प्रदर्शन करते हैं।

बाहा एसएई इंडिया की संचालन समिति के अध्यक्ष के रूप में डॉ. पवन गोयनका के सक्षम नेतृत्व के अंतर्गत इस कार्यक्रम की स्थापना के बाद से ही महिंद्रा, इवेन्टक के आयोजन में प्रमुख भूमिका निभा रहा है। पिछले 9 वर्षों से, महिंद्रा सम्मापन (टाइटिल) देने वाला प्रायोजक है और इस वर्ष भी प्रायोजक बने रहने का गौरव प्राप्ते करेगा। इस कार्यक्रम के लिए अन्यक संस्थाटन और कंपनियां जैसे एआरएआई, अल्टेयर, आनंद ऑटोमोटिव्स, अंसिस, एवीएल, भारत पेट्रोलियम, बीकेटी, बॉश, ब्रिग्स एंड स्ट्रैटन, चितकारा विश्वविद्यालय, कॉन्टिनेंटल, कॉम्पेज ऑटोमेशन सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड, कमिन्स, एलिएशन, फौरेशिया, जीएम, आईएसी, आईकैट, आईटीडब्ल्यू चेमिन, आईआईटी रोपड़, लीयर, एलएंडटी, एलएनसीटी, मैथ वर्क्स, मेदांता हॉस्पितटल, एमपी कन्सॉल्टिंटग, नैट्रिप, ओयो रूम्सै, पद्मिनी इंजीनियरिंग, पावर इक्विथपमेंट, ट्रिम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, रैडिसन होटेल्सट, थिंक क्रिएटिव सॉल्यूशंस लिमिटेड, वैरॉक, वी. जे. प्रोडक्शन और वुर्थ भी सफलतापूर्वक अपना समर्थन दे रहे हैं। यह कार्यक्रम सियाम, एसीएमए, एएसडीसी और एआईसीटीई द्वारा भी समर्थित है।

ई-बाहा के बारे में

ई-बाहा, बाहा एसएई इंडिया की संचालन समिति और संगठन समिति द्वारा शुरू किया गया एक इवेन्ट है जिसमें प्रति वर्ष इंजीनियरिंग के 1000 से अधिक छात्र शामिल होते हैं। भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की शुरुआत का लाभ लेने के लक्ष्यय के साथ 2014 में श्री सुबोध मोरये के संयोजन में इस इवेन्टश की शुरूआत की गई थी। यह एक ऐसा प्ले टफॉर्म है जहां इंजीनियरिंग के छात्रों को बाहा नियम पुस्तिका की ही डायनामिक्स पर एक विद्युत वाहन बनाने का अवसर प्राप्तह होता है, और विद्युत शक्ति के साथ जो कमाल यह वाहन दर्शाता है उसका भी अनुभव करने का मौका मिलता है। एक सत्र के दौरान, भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महामहिम स्वर्गीय डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने राष्ट्रीय समृद्धि के लिए इस प्लेसटफॉर्म का उपयोग करने का सुझाव दिया था। उनके विचारों से अभिभूत होकर आयोजन समिति ने ई-बाहा नामक अपने आठवें सत्र में एक नये सब-इवेन्टय को शामिल करने का निर्णय लिया। पारंपरिक बाहा पेट्रोल चालित एटीवी के बारे में है, तो ई-बाहा रिचार्जेबल लीथियम-आयन बैटरी द्वारा संचालित इलेक्ट्रि क मोटर का प्रयोग करके बिजली से चलने वाले वाहनों के बारे में है।


ई-बाहा विद्युत संचालित बाहा एटीवी की अवधारणा है जो "इलेक्ट्रि क मोबिलिटी" पर जोर देती है और जो देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस वर्ष हमारे पास ई-बाहा के लिए 50 टीमें हैं जिनमें हर टीम व्यलक्ति गत रूप से क्वाालिफाई कर चुकी है।

‘सा रे गा मा पा लिटिल चैम्‍प्‍स’ के प्रतियोगी को उपहार में टेलीविजन देकर उन्‍हें ढेर सारी खुशी दी गयी

बिग गंगा के लिये गौरव का पल ~

पूर्वी उत्‍तरप्रदेश क्षेत्र में उम्‍मीद की सच्‍ची किरण, दिल छू लेने वाले अपने अंदाज से लाखों दिलों को जीत रहे हैं ~

पटना : अपने पथ-प्रदर्शक कंटेंट के लिये मशहूर ज़ी एंटरटेनमेन्‍ट एंटरप्राइज़ लिमिटेड का नंबर 1 भोजपुरी चैनल, बिग गंगा ने अंकित बबुआ के जीवन में खुशियां भरने के लिये थोड़ी ज्‍यादा कोशिश की है। वह सबसे ज्‍यादा देखे जाने वाले म्‍यूजिकल शो ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैम्‍प्‍स’ के एक प्रतियोगी हैं। इस मशहूर क्षेत्रीय चैनल ने इस प्रतियोगी और उसके परिवारवालों को टेलीविजन सेट देकर उनके जीवन को खास बना दिया।

बिहार के आरा जिले से आये अंकित बबुआ उस परिवार से ताल्‍लुक रखते हैं जो अपनी जरूरतें पूरी करने के लिये काफी संघर्ष करता है। इसके एक एपिसोड के दौरान चैनल को टेलीविजन के प्रति उनकी दीवानगी और किस तरह वह अपने पसंदीदा प्रोग्राम देखने के लिये पड़ोसी के घर जाया करते हैं, उसके बारे में पता चला। खास और दिल को छू लेने वाले अंदाज में इस चैनल ने फैसला किया कि वह उनके दरवाजे पर टेलीविजन देकर आयेंगे और उस पल को कैद करेंगे।

दरियादिली वाले इस अंदाज के बारे में बिग गंगा के प्रवक्‍ता ने कहा, ‘‘सचमुच यह हमारे लिये खुशी की बात है कि हम अंकित और उसके परिवारवालों के जीवन में थोड़ी खुशी ला पाये। हमारे दर्शक हमारे लिये सबसे ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण हैं और उनकी पसंद को ध्‍यान में रखते हुए हमने अपनी तरफ से हर संभव कदम उठाया है। हमारा कंटेंट उसका एक उदाहरण है जहां हमने दर्शकों की पसंद के अनुसार उसे कस्‍टमाइज़ किया है। इस नेक काम के जरिये हमारा एकमात्र मकसद था कि अंकित का परिवार उनकी कोई परफॉर्मेंस देखने से चूके नहीं। इतना ही नहीं, वह खुद भी अपनी पसंद के शोज़ देख पायें, जिससे उन्‍हें उस रास्‍ते पर आगे बढ़ने में मदद मिलेगी, जिसको उन्‍होंने चुना है।’’

इतने सालों में जिस क्षेत्र में बच्‍चों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिये कोई प्‍लेटफॉर्म नहीं मिला है, बिग गंगा ने आगे आने वाली और योग्‍य प्रतिभाओं के समक्ष सबसे बड़ा सिंगिंग प्‍लेटफॉर्म प्रस्‍तुत कर रहे हैं। इस शो को कोई और नहीं बल्कि जाने-माने अभिनेता और टेलीविजन शख्सियत रवि किशन होस्‍ट है।

इस शो में टॉप चार में अपनी जगह बनाने वाले प्रतियोगी हैं नितेश राणा-बलिया, उत्‍तरप्रदेश ,तुशा बंकू- गोंडा, उत्‍तरप्रदेश, सूरज कुमार-चुनार, उत्‍तरप्रदेश और बुलेट बाबा, बक्‍सर, बिहार। दर्शकों का लंबा इंतजार जल्‍द ही खत्‍म होने वाला है, जब इस क्षेत्र को अपना सिंगिंग स्‍टार मिल जायेगा। दर्शक अपने पसंदीदा प्रतियोगियों को इस शो के ग्रैंड फिनाले में 26 जनवरी, शाम 7 बजे बिग गंगा पर आखिरी बार परफॉर्म करते हुए देख पायेंगे।


बिहार के जाने-माने गीतकार, संगीतकार और फिल्‍मकार विनय बिहारी, लोकगीतों की गायिका मेघा श्रीराम डाल्‍टन और कोक स्‍टूडियो आर्टिस्‍ट, बॉलीवुड प्‍लेबैक सिंगर और ‘सा रे गा मा पा’ 2006 की विजेता, ऐश्‍वर्या निगम इस शो को जज कर रहे हैं।

सोमवार, 21 जनवरी 2019

स्क्रैप कारोबार की चिंताओं को अब करें दूर, स्क्रैंबिड पर ऑनलाइन बेचें या खरीदें अपने थोक स्क्रैप को !

अब स्क्रैबिड के आने से स्क्रैप व्यापार इतना सुगम और आसान हो गया है, जितना पहले कभी नहीं था। भवन विद्यालय चंडीगढ़ के 12वीं कक्षा के होनहार छात्र प्रफुल्ल चैहान द्वारा स्थापित यह नया स्टार्टअप, स्क्रैबिड, सीएम स्टार्टअप योजना, हिमाचल प्रदेश के तहत पंजीकृत है। स्क्रैबिड एक अद्भुत बिडिंग सिस्टम के माध्यम से स्क्रैप प्रोड्यूसर्स, स्क्रैप डीलर्स और स्क्रैप रिसाइकलर्स द्वारा थोक में स्क्रैप खरीदने या बेचने का अनूठा बी2बी ऑनलाइन मंच है। यह प्लेटफॉर्म वेब और ऐप स्टोर दोनों पर उपलब्ध है। यह प्रोजेक्ट जेपी यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉरमेंशन एंड टेक्नोलॉजी, सोलन के मार्गदर्शन में तैयार हुआ हैं ।
पुराने और पारंपरिक, काफी समय लेने वाला, बिना किसी दक्षता के असंगठित और अव्यवस्थित तरीके से होने वाला स्क्रैप व्यापार अब एक नए तरीके से किया जा सकता है, जो समय और ऊर्जा को बचाता है, दक्षता बढ़ाता है, और जो अधिक लाभदायक और अत्यधिक किफायती है !
नए स्टार्टअप पर टिप्पणी करते हुए, श्री प्रफुल्ल चैहान, संस्थापक, स्क्रैबिड ने कहा, “स्क्रैबिड में काम करते हुए हम दुनिया के सबसे अधिक असंगठित व्यापार को व्यवस्थित करने की दृष्टि से, अपने प्रमुख मूल्यों के तौर पर नवाचार, दक्षता और पर्यावरणवाद का विज़न रखते हैं। स्क्रैबिड विशेष रूप से प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों द्वारा जारी किए गए वैध लाइसेंस वाले सत्यापित और वास्तविक स्क्रैप डीलर प्रदान करने में सहायता करेगा। हमारा प्रयास स्क्रैप सामग्री के व्यापार को आसान, पारदर्शी और लाभदायक बनाना है। स्क्रैबिड लाइव तथा जीवंत है और यह विशुद्ध रूप से मांग और आपूर्ति की अवधारणा के आधार पर काम करता है। स्क्रैप सामग्री के लिए वास्तविक कीमतों के प्रावधान से विशेष रूप से औद्योगिक क्षेत्र के व्यापारिक समुदाय के बीच विश्वास और पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा। यह स्क्रैप की कीमतों को समान और स्थिर रखने में भी मदद करेगा।”
स्क्रैबिड के सेवा शुल्क बहुत किफायती हैं और एक वर्ष के लिए स्क्रैप डीलर्स और रिसाइक्लर इंडस्ट्रीज को मुफ्त सेवा प्रदान की जायेगी। सभी उपयोगकर्ताओं को केवल एक बार पंजीकरण शुल्क देना होगा और सेलर्स श्रेणी से सफल डील पर मामूली प्रोसेसिंग फीस ली जाएगी।

स्क्रैप व्यापार के क्षेत्र में स्क्रैबिड एक नई अवधारणा है और यह सेवा बहुत जल्द शुरू की जा रही है। प्रारंभ में यह उत्तर भारतीय राज्यों में शुरू होगी और बाद में इसे पूरे भारत में उपलब्ध कराया जायेगा। इसका बीटा संस्करण भी तैयार है और उपयोगकर्ता एक महीने के लिए मुफ्त परीक्षण के रूप में अपने स्मार्ट फोन या कंप्यूटर पर इस सॉफ्टवेयर को इसे परख सकते हैं। उपयोगकर्ता इसे www.scrabid.com पर लॉग इन कर सकते हैं या गूगल प्लेस्टोर या ऐप स्टोर से ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

फिल्मों के बाद राजनीतिक बिसात बिछाने की तैयारी में है फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला...

रिपोर्ट : राजीव शुक्ला 'पुरांत'

फिल्मी दुनिया के रुपहले परदे से हटकर ,कई मुंबईया कलाकारों ने राजनीति में भी अपने हाथ आजमाए हैं। किसी ने लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव लड़कर और कुछ सीधे राज्यसभा के माध्यम से राजनैतिक सीढ़ियां चढ़। इसी क्रम में बुंदेलखंड अंचल से फिल्मी दुनिया में अपना नाम अर्जित करने वाले श्री राजा बुंदेला भी खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से अपनी राजनीतिक बिसात बिछाने की तैयारी में लगे हुए हैं।
विगत कुछ वर्षों से बुंदेलखंड प्रांत की स्थापना को लेकर जोरदार मुहिम चलाने वाले श्री राजा बुंदेला ने बुंदेलखंड अंचल के विभिन्न जिलों, तहसील , कस्बों एवं ग्रामों का दौरा कर बुंदेलखंडीयों के बीच अपनी एक अलग पहचान कायम कर बुंदेली जुबान में बात कर आम जनमानस में अपनी एक अलग अमिट छाप छोड़ने में सफल हुए हैं। वहीं दूसरी ओर खजुराहो फिल्म महोत्सव के माध्यम से लगातार फिल्मी सितारों को खजुराहो लाकर खजुराहो के पर्यटन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं, खजुराहो फिल्म महोत्सव को एक विशाल आकार देने वाले श्री राजा बुंदेला खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के अलावा नेशनल फेस्टिवल के तहत ओरछा एवं देवगढ़ में भी सार्थक प्रयास कर रहे हैं, आगामी समय में चंदेरी तथा चित्रकूट में भी नेशनल फेस्टिवल के माध्यम से बुंदेलखंड की धरा को एवं यहां के कलाकारों को सीधे मुंबई से जोड़ने का एक अनूठा प्रयास कहा जाएगा।
ललितपुर जिला के जमुनिया ग्राम में जन्मे श्री राजा बुंदेला ने पत्रकार राजीव शुक्ला 'पुरांत' से बातें साझा करते हुए बताया कि उनका फिल्मी सफर 38 वर्ष लगभग पूर्व फिल्म ब्रजभूमि से आरंभ कर, स्वाति, स्वर्ग, शोला शबनम, अर्जुन, परमात्मा , विजेता , मैं आजाद हूं , हैप्पी भाग जाएगी, अंकुश जैसी अनेकों फिल्म के अलावा बाइबल सीरियल तथा तारा में रोहित अंकल के नाम से प्रसिद्धि प्राप्त करने के बाद प्रथा , जी जान से, किसने भरमाया मेरे लखन को ,एलेक्स हिंदुस्तानी ,मुझे चांद चाहिए , स्कैंडल, ओ मारिया , यह शादी नहीं हो सकती, मिलते हैं ब्रेक के बाद सहित अनेकों सीरियल में आपने बहुत ही शानदार अभिनय के माध्यम से लोगों को आकर्षित किया है। आपके द्वारा आयोजित फिल्म महोत्सव के माध्यम से बुंदेलखंड अंचल के कलाकारों को आयोजित विभिन्न विधाओं की कार्यशाला के माध्यम से उनके अंदर के प्रतिभावो को निखार कर मुंबई पहुंचाने में भी सहायक सिद्ध हुए हैं , साथ ही खजुराहो जैसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल को फिल्मी दुनिया में स्थान दिलाने के लिए एवं क्षेत्र में फिल्मों के निर्माण तथा फिल्मी गतिविधियों को संचालित करने का एक प्लेटफार्म प्रदान करने के उद्देश्य से किए जा रहे प्रयास निश्चित रूप से सराहनीय है। इससे ना सिर्फ खजुराहो के पर्यटन व्यवसाय में बढ़ोतरी होगी, बल्कि इस अंचल के सैकड़ों कलाकारों को अपने अंदर की प्रतिभा में निखार ला कर ऊंचाइयां प्राप्त करने का अवसर भी प्राप्त हुआ है। आयोजन के माध्यम से विभिन्न सामाजिक गतिविधियों को भी आपके द्वारा संचालित किया जाता व सम्मानित किया गया है जो अतुलनीय प्रयास कहां जाएगा।
विगत कुछ वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य होने के साथ विभिन्न टीवी चैनलों में पार्टी की विचारधारा को लेकर डिबेट के माध्यम से भी आपने अपनी राजनैतिक दक्षता को प्रदर्शित किया है। केंद्रीय नेतृत्व मैं अपनी एक अहम पकड़ रखने वाले कुशल वक्ता के तौर पर महारत हासिल कर फिल्मों के साथ-साथ राजनैतिक दक्षता हासिल प्राप्त कर चुके श्री राजा बुंदेला आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव हेतु अगर खजुराहो संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए जाते हैं तो निश्चित तौर पर उन्हें इस क्षेत्र की जनता सहर्ष स्वीकार कर लोकसभा तक पहुंचाने का काम करेगी।
खजुराहो लोकसभा क्षेत्र जोकि कटनी तक विस्तारित है , इसका बहुत बड़ा भूभाग पन्ना एवं कटनी के क्षेत्र में है जातिगत समीकरण एवं लोकप्रियता के हिसाब से श्री राजा बुंदेला उपयुक्त प्रत्याशी साबित हो सकते है।
खजुराहो लोकसभा क्षेत्र जो कि विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो के नाम से है खजुराहो के पर्यटन एवं इस स्थल के महत्व को ऊंचाइयां प्रदान करने की दक्षता रखने वाले श्री राजा बुंदेला जैसे राजनीतिज्ञ अगर इस मैदान में आते हैं तो हम यकीन कर सकते हैं कि इस क्षेत्र का पर्यटन व्यवसाय अपनी ऊंचाइयों पर होगा साथ ही क्षेत्र का संपूर्ण विकास कर बुंदेलखंड की पलायन जैसी विकराल समस्या से निजात दिलाने हेतु उद्योग धंधों का भी विकास होगा एवं कल कारखाने लाकर तथा फिल्म उद्योग से कुछ नए अवसर तलाश कर इस क्षेत्र में स्थापित कर लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकते हैं।

फिलहाल आपकी धर्मपत्नी श्रीमती सुष्मिता मुखर्जी के सामाजिक संगठन 'रुद्राणी' बुंदेली कला ग्राम एवं स्वयं आपका" प्रयास प्रोडक्शन' ना सिर्फ फिल्मों के निर्माण एवं विकास के लिए कार्य कर रहा है , बल्कि बुंदेली परंपरा विकास एवं क्षेत्र के कलाकारों को नए अवसर तलाश कर उनके कला के क्षेत्र में ताना-बाना बुनने में सहायक साबित हो कर, बुंदेली धरा में अपनी एक अलग पहचान बना कर बुंदेलखंड को विकसित तथा प्रचारित कर खोए हुए अस्तित्व को जगाने का प्रयास कर रहे हैं। विभिन्न सामाजिक संगठनों बुंदेलखंड के विकास हेतु पृथक बुंदेलखंड राज्य फिल्मी सितारों को बुंदेलखंड की धरा में उतारना एवं यहां की बुंदेली फिल्मों को बॉलीवुड तक पहचान दिलाना, यहां के नवोदित कलाकारों को सीधे बड़े बैनर्स के निर्माता-निर्देशक एवं कलाकारों से सीधा संवाद कराके , उनको अवसर दिलाना, आगे बढ़ने में सहायक साबित हो कर क्षेत्र की प्रतिभाओं को मंच के माध्यम से सम्मानित करना, खजुराहो जैसे अति महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल को लेकर इनकी संवेदनशीलता, 'खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ' के माध्यम से सिद्ध होती है।अतः अगर इन्हें खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया जाता है ,तो निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी के लिए उपयुक्त उम्मीदवार साबित हो सकते हैं।

हटा दिया गया सीबीआई चीफ को, क्योंकि वो राफ़ेल की जाँच कर रहे थे : राहुल गाँधी

लोकसभा चुनाव जैसे जैसे नज़दीक आ रहे हैं वैसे वैसे देश की राजनीति में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला गर्माता जा रहा है. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दौरे पर पहुँचे कॉंग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने एक बार फिर प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी पर भ्रष्टाचार और राफेल मुद्दे को लेकर हमला बोला है. 

न्यूज़18 इंडिया से ख़ास बातचीत में कॉंग्रेस अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी के राहुल गाँधी देश की छवि खराब करने के आरोप के बारे में बात करते हुए कहा की हिंदुस्तान की छवि और हिंदुस्तान का फाउंडेशन इतना मजबूत है कि उसको कोई डिस्टर्ब नहीं कर सकता। “मुझसे प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल पूछा जाता है बेरोजगारी के बारे में भ्रष्टाचार और राफेल के बारे में. मुझे जवाब तो देना ही पड़ेगा। अब मैं यह तो नहीं कह सकता कि मैं जवाब नहीं दूंगा। मोदी जी घर बैठ जाते हैं संसद में आते नहीं है, डर जाते हैं. रफाएल पर डर जाते हैं. मैं तो जवाब देता हूं.”

“सच्चाई यही है की हिंदुस्तान में भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है. नरेंद्र मोदी जी ने अनिल अंबानी को 30 हज़ार करोड़ रुपये दिए हैं. सच्चाई है की बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। पूरा हिंदुस्तान जानता है, हर युवा जानता है। किसी भी युवा से पूछो की क्या करते हो तो वह कहता है कुछ नहीं करता हूं। यह तो सच्चाई है सच्चाई बताने से किसी को कमज़ोर नहीं किया जा सकता बल्कि देश मज़बूत होता है।“ उन्होने आगे कहा. 

हाल ही में राहुल गाँधी ने कहा था की प्रधानमंत्री उनसे बात नही करते. पीएम जब उनके परिवार का और उनका का जिक्र करते हैं तो वह कहते हैं नामदार, फोन बैंकिंग होती थी, जमानत पर रिहा परिवार, इस तरह की टिप्पणी करते हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गाँधी ने कहा, “जो नरेंद्र मोदी जी कहते हैं वह जाने, मैं जो करता हूं मैं जो कहता हूं ,मैं प्यार से बात करता हूं. उनके बारे में भी मैं आदर से बात करता हूं, गलत शब्द का प्रयोग नहीं करता हूँ। मैं उनके बारे में गलत नहीं कहता, सच्चाई बोलता हूं। यह बोलता हूं कि नरेंद्र मोदी जी ने अंबानी की मदद की, 30 हज़ार करोड़ रुपये चोरी करवाए. और यह मैं प्यार से कहता हूं।“

उन्होने आगे कहा, “मैं यह बोलता हूं कि बेरोजगारी है. मैं कहता हूं कि पीएम ने किसानों का कर्जा माफ नहीं किया - झूठ बोला उन्होने. हर भाषण में कहते थे किसानों की मदद करूंगा लेकिन नहीं किया। हमने कहा था कि हम 10 दिन के अंदर राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का किसानों का कर्ज माफ करेंगे, हमने 2 दिन में किया। हम जो सोचते हैं वह करते हैं.  जो हमारे दिल में होता है हम वह बोलते हैं और वही करते हैं हम झूठ नहीं बोलते. "

राहुल गाँधी लगातार संवैधानिक संस्थाओं पर हमले को लेकर सवाल उठाते रहे हैं. 3 साल पहले उन्होने जब कहा था की यह सरकार संवैधानिक संस्थाओं के साथ टकराव कर रही है तब बहुत बड़ी बहस हुई थी. अब सीबीआई चीफ के मामला पर बात करते हुए उन्होने पूछा की सीबीआई चीफ को दो बार हटाने की जल्दी क्या थी. “क्या जल्दी थी कि एक बार डेढ़ बजे रात को, पीएम लिख रहे थे 1:30 बजे रात को  की सीबीआई चीफ को जल्दी हटाओ। फिर सुप्रीम कोर्ट कहता है कि इनको वापस लाओ। और उसके घंटों के अंदर प्रधानमंत्री कहते हैं कि सीबीआई चीफ को फिर निकालो। क्यों? इसका क्या कारण है?” उन्होने आगे कहा. 

राहुल गाँधी के मुताबिक मोदी सरकार में कोई और नहीं कहता की सीबीआईचीफ को हटाओ – नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज,अरुण जेटली नहीं कहते लेकिन सिर्फ नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि उनको हटाया जाए. उनके अनुसार, “पूरा देश जानता है कि सीबीआई के चीफ राफेल पर जांच करने जा रहे थे। पूरा देश जानता है कि उन पर दबाव डाला जा रहा था। पूरा देश जानता है कि जब उन्होंने इंक्वायरी डालने का काम शुरू किया तो नरेंद्र मोदी ने उनको हटा दिया। अब क्यों हटाया राहुल गांधी इसका जवाब नहीं दे सकता यह तो नरेंद्र मोदी को जवाब देना होगा।“

“बात साफ है - एचएएल हवाई जहाज बनाना जानती है। 70 साल से जहाज बना रही है। अनिल अंबानी हवाई जहाज बनाना नहीं जानते है। पता नहीं कैसे अनिल अंबानी को 30 हज़ार करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट प्रधानमंत्री मोदी ने थमा दिया। प्रधानमंत्री मेरिट की बात करते हैं, नामदार की बात करते हैं - अनिल अंबानी में क्या मेरिट है? हवाई जहाज बनाने में क्या जानते हैं वह? उन्होने एचएएल को कांट्रॅक्ट क्यों नहीं दिया?” उहोने आगे कहा. 

कॉंग्रेस अध्यक्ष के अनुसार की वर्तमान सरकार ने हिंदुस्तान में अर्थव्यवस्था की धज्जियां उड़ा रखी है। “किसी भी छोटे दुकानदार से आप पूछिए, इज ऑफ डूइंग बिजनेस की बात करिए - उसका मजाक बना रखा है। किसी दुकानदार से पूछिए की हालत कैसे हैं तो वह हाथ जोड़कर कहता है कि पहले पहले नरेंद्र मोदी को हटाओ, यही हिंदुस्तान की सच्चाई है।“

हाल ही के विधान सभा चुनावों के बाद कॉंग्रेस की लोकसभा चुनाव में जीत के उमीद मज़बूत हो गयी है. राहुल गाँधी भी अपने हर भाषण में कहते हैं कि 2019 में मोदी को हटा देंगे. न्यूज़18 इंडिया से बात करते हुए उन्होने कहा की वो नही हटाएँगे प्रधानमत्री मोदी को बल्कि हिंदुस्तान की जनता हटा देगी. उनके मुताबिक हिंदुस्तान के किसान, छोटे दुकानदार और युवा भारतिया जनता पार्टी को इस बार नही चुनेंगे.

“नरेंद्र मोदी जी ने वायदा किया था की 5 साल में हिंदुस्तान को बदल देंगे. बदल दिया लेकिन गलत तरीके से। मुझे याद है जो भरोसा युवाओं में था वह आज टूट गया। मुझसे बात करते हैं कहते हैं कि हमारा बेवकूफ बना दिया मोदी जी ने। हमारा टाइम जाया किया नरेंद्र मोदी जी ने। हम अब इन को निकालने वाले हैं. यह हिंदुस्तान की भावना है।

हालाँकि अखिलेश यादव से राहुल गाँधी की अच्छी बातचीत लेकिन आगामी चुनावों के लिए सपा-बसपा ने गठबंधन तैयार कर लिया है और इस गठबंधन से कॉंग्रेस को बाहर रखा गया है. इस बारे में बात करते हुए उन्होने कहा की ये एक राजनीतिक फैसला है और कॉंग्रेस उनका आदर करती है. “हमें अपना काम करना पड़ेगा, हम लड़ेंगे और पूरी दम के साथ हर सीट पर लड़ेंगे। हम पीछे हट कर नहीं लड़ेंगे. मेरी सोच है कि माया जी और मुलायम जी ने कांग्रेस पार्टी को कम आँका है और कांग्रेस पार्टी की उपयोगिता को को पहचाना नहीं है”

राहुल गाँधी के अनुसार 2019 के चुनावों में भ्रष्टाचार, रोजगार, शिक्षा और स्वस्थ्य, रफायल भी बड़ा मुद्दा होगा

आधार हाउसिंग फाइनेंस द्वारा पात्र ग्राहकों को 176 करोड़ रूपये की सरकारी सब्सिडी दी जा रही है

भारत की सबसे बड़ी अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में से एक, आधार हाउसिंग फाइनेंस ने नेशनल हाउसिंग बैंक (एनएचबी) से 175.56 करोड़ रूपये की नई सीएलएसएस सब्सिडी प्राप्त की है। प्राप्त राशि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और निम्न आय समूह (एलआईजी) के 7592 ग्राहकों के लिए थी, जो प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत पात्र थे। प्राप्‍त सब्सिडी ग्राहकों के ऋण खाते में दी जा रही है और इससे उनकी मासिक देय ईएमआई कम हो जाएगी। 31 दिसंबर 2018 तक, आधार ने तकरीबन 10,000 परिवारों की सरकारी सीएलएसएस सब्सिडी प्राप्त कर ली है और उसे उन तक पहुंचा दिया है।

आधार हाउसिंग फाइनेंस के एमडी और सीईओ श्री देव शंकर त्रिपाठी ने कहा कि, “आधार देश के कम आय (एलआईजी) वाले और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) के लिए घर प्रदान करने के लिए समर्पित है और पीएमएवाई इस विजन को काफी बढ़ावा देता है। हमारी टीमें जमीनी स्तर पर विभिन्न जागरूकता अभियानों के माध्यम से पीएमएवाई पर व्यापक जागरूकता फैलाती हैं और पात्र ग्राहकों को वर्ष 2022 तक सभी के लिए आवास उपलब्ध कराने के सरकार के विजन के तहत क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी प्राप्त करने के लिए पूर्ण सहायता प्रदान करती हैं।”

आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (www.aadharhousing.com)



आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (आधार), पूर्व में डीएचएफएल वैश्य हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, वर्धवान ग्लोबल कैपिटल (डब्ल्यूजीसी) की एक अनुषंगी है। यह भारत की सबसे बड़ी किफायती हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में से एक है, जिसके द्वारा समाज के निम्न आय वाले और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए घरेलू वित्त जरूरतों को पूरा किया जाता है। 

आधार, इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन (आइएफसी) की इक्विटी भागीदारी के माध्यम से विश्व बैंक द्वारा समर्थित है। वर्तमान में 20 राज्यों में इसकी 330 शाखाओं का व्यापक नेटवर्क है, जो 2200 से अधिक स्थानों को शामिल कर देश के 90 प्रतिशत से अधिक निम्न आय वाले लोगों की जरूरतें पूरी करने में मदद करता है। इसके साथ ही इसके द्वारा क्रेडिट सॉल्युशन्स भी उपलब्ध कराये जाते हैं, जो गृह-स्वामित्व को सभी के लिये सुलभ बनाते हैं।

मंगलवार, 15 जनवरी 2019

“डिजिटल इंडिया की वोटिंग भी अब होगी डिजिटल ”

जैसा की हम जानते है की भारत की वर्तमान सरकार (मोदी सरकार) 2 जुलाई 2015 को“ डिजिटल इंडिया” प्रोजेक्ट शुरू किया गया था जिस प्रकार मोदी सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया एक छत्र अभियान की शुरुवात की गई थी उससे जन सामान्य के जीवन में कई बदलाव आये है और लोग आधुनिक प्रणालियों से जुड़े है जिससे कहा जा सकता कुछ प्रतिशत हमारा देश और आधुनिक हो चला है इसी के साथ साथ सरकार द्वारा बनाई गयी कई नीतियों का आकलन होना भी जरुरी है तभी तोह आने वाले समय की रूप रेखा जनि जायेगी की जिन जन प्रतिनिधियों को ४ साल पहले हमने चुना था उन्होंने हमारे लिए काम किये भी है या न नहीं.क्यूंकि आज सोशल मीडिया एक माध्यम तो है जिस पर सब अपने अपने विचार अलग अलग माध्यम से दे रहे है पर एकत्रित जानकारी मिलना और उसका जनता द्वारा प्रतिकार का विश्लेषण कोई नहीं कर रहा इसी लिए देश की राजनीती और देश के राजनेताओ का जनता द्वारा विश्लेषण करने के लिए “ट्रूपल” शुरू किया जा रहा है

कहाँ से यहाँ यह ख्याल ?
आज के इस आधुनिक और सोशल मीडिया के युग में हम जानते की हर खबर हर व्यक्ति तक स्मार्ट फ़ोन और सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंचाई जा सकती है और पहुंचाई भी जा रही है ,पर क्या हम तक जो खबर पहुंचाई जा रही है उसमे कहीं किसी राजनेता या मीडिया द्वारा बढ़ावे का आदर तो नहीं है.क्यूंकि कभी न कभी,कहीं न कहीं यह कहा जाता रहा है की यह “पेड न्यूज़ है”, वही खबर अगर पहुँच भी गयी है तो उसका विश्लेषण कौन कर रहा है ? जनता की आवाज कौन सुन रहा है ? कहा जाना जा रहा पर क्या हमने कभी यह विश्लेषण(एनालिसिस) होते देखा की उसी प्लेटफार्म से कहीं न खाई किसी न किसी मुद्दे पर चाहे वह लोक कल्याण का हो या विकास का हो उसपर जो वायदे किये गए थे वह पुरे हो पाएं या नहीं। इसीलिए आज यह आवश्यकता बन गयी की कहीं न कहीं विश्लेषण के साथ साथ जन सामान्य का प्रतिकार भी जरुरी है  इसीलिए हमने यह प्लेटफार्म बनाया है जिसमे लोग स्वयं आकर इसपर रेटिंग और कमेंट कर बताएँगे कि उनके क्षेत्रीय नेता ने कार्य किया है या नहीं

ट्रूपल बनाने का उद्देश्य
ट्रूपल का उद्देश्य जनसामान्य की समस्या को उठाने तथा सुलझाने के साथ साथ रेटिंग के माध्यम से राजनेताओ को यह अहसास करना भी है की जनता उनके काम से कितनी खुश और कितनी पीड़ित है,क्योंकि राजनेता भी जनता की सेवा के लिए काम करे..जो कम करेगा जनता हमेशा उसी का ही साथ देगी भले ही वोह किसी भी दल का हो या निर्दलीय ही क्यों न हो

इसके साथ साथ हर वोह खबर भी लोग जाने जो कही न कही किसी भी राजनीति के प्रभाव के कारण दब गयी है या आने वाले समय में दबी जा सकती है..

स्वच्छ राजनीती की हमारी चाह आपके बेहतर कल के लिए

कैसे जुड़े ट्रूपल से ?
आज के इस आधुनिक युग में माना जाता है की लगभग हर 6 में से 1 व्यक्ति स्मार्ट फ़ोन का उपयोग कर रहा है इसके साथ ही साथ सभी लोग आज अधिक से अधिक मात्रा में सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है इसीलिए वेबसाइट ,फेसबुक,ट्वीटर और इन्स्तेग्राम से आप ट्रूपल से एवं ट्रूपल आपसे जुड़ सकता है 
  • Website- http://www.troopel.com/
  • Facebook- https://www.facebook.com/troopel
  • Twitter- https://twitter.com/troopel
  • Instagram- https://www.instagram.com/troopel/


ट्रूपल की विशेषताएँ
  • जनता द्वारा इस पर खुद ही रेटिंग की जायेगी
  • राजनेता खुद अपना एवं अपने कार्य का आंकलन कर सकेंगे
  • अपनी बात और विचार पहुचने के लिए सीधे ट्रूपल को मश्ग करे
  • देश के सबसे पारदर्शी और विश्वसनीय होने का दावा
  • जनता स्वयं अपने विचार रख नेता के कार्य की रेटिंग करेगी
  • जनता के सारे सवाल प्लेटफार्म के माध्यम से उनके नेता द्वारा इंटरव्यू में पूछे जायेंगे
  • ट्रूपल के माध्यम से जनता और जननेता दोनों की राय और विचार एकदूसरे तक पहूँचाने का कार्य किया जाएगा
 ट्रूपल के आगे क्या होंगे कदम ?
आगामी समय में देश के विभिन्न प्रदेशो में चुनाव है वही अगले साल २०१९ में लोक सभा के चुनाव को ध्यान में रखते हुए एक निर्धारित कैलेंडर तैयार किया गया है जिसमें जन भागीदारी और जन संपर्क कर बेहतर चुनाव प्रत्याशियों का विश्लेषण किया जाएगा,इसके साथ साथ कई नेताओं के साथ संवाद स्तफिओत करना,जन संपर्क करना,सर्वे एवं कई अन्य गतिविधिया की जाएगी जिसका केवल एक ही उद्देश्य है  की जनता और नेताओं का बेहतर संपर्क और उसका आक्लन करना ताकि किसी भी प्रकार से जनता की समस्याओ और उनके प्रतिक्रिया को सुना एवं समझा जा सके, ट्रूपल देश का सबसे विश्वसनीय प्लेटफार्म है जो पारदर्शिता रखते हुए जनता के हित एवं जनसेवक के लिए उच्चतम कार्य करने के लिए बनाया गया है

सोमवार, 14 जनवरी 2019

भारत में किआ मोटर्स के साथ सहमति पत्र पर येस बैंक ने किया हस्ताक्षर

(i) किआ मोटर्स इंडिया के डीलरों और खरीददारों दोनों के लिए बैंकिंग और वित्त समाधान उपलब्ध
(ii) येस बैंक किआ मोटर्स इंडिया के लिए विशेष डिजिटल बैंकिंग समाधान विकसित करेगा
(III) बैंकिंग साझेदारी के लिए किआ मोटर्स इंडिया के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले भारत के पहले बैंकों में शामिल

मुंबई : भारत में निजी क्षेत्र के चैथे सबसे बड़े बैंक, येस बैंक ने महत्वपूर्ण वित्तपोषण साझेदारी में शामिल होने के लिए, दुनिया की आठवीं सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी, किआ मोटर्स के साथ सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया, और इसके साथ ही येस बैंक किआ मोटर्स को वित्तीय सुविधा प्रदान करने के मामले में पहला वरीयता प्राप्त बैंक बन गया है। इस साझेदारी का लाभ पूरे ऑटो वैल्यू चेन यानी ऑटो डीलरों के साथ- साथ ग्राहकों को भी मिलेगा, जिसमें किआ मोटर्स इंडिया द्वारा पेश किए गए कई कार मॉडल शामिल हैं।

किआ मोटर्स 2019 की दूसरी छमाही में एक बिल्कुल नई मिड-एसयूवी के साथ भारतीय बाजार में लाने के लिए तैयार है, जिसका पूर्वावलोकन 2018 ऑटो एक्सपो में किया गया था। यह साझेदारी भारत में किआ मोटर्स के ग्राहकों के लिए आकर्षक वित्तपोषण विकल्पों की विस्तृत श्रृंखला प्रदान करने के लिए येस बैंक की क्षमताओं का उपयोग करेगी, जिससे विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में कंपनी की निरंतर वृद्धि और विस्तार योजनाओं का समर्थन करने में मदद मिलेगी।

साझेदारी के माध्यम से, येस बैंक किआ मोटर्स इंडिया को शुरू से लेकर अंत तक हर स्तर पर वित्तीय समाधान प्रदान करेगा। बैंक किआ कार डीलरों और उपभोक्ताओं दोनों को वित्तपोषण और बैंकिंग समाधान जैसे टर्म लोन, कैश क्रेडिट, इन्वेंटरी फंडिंग आदि प्रदान करेगा। बैंक व्यक्तिगत उपभोक्ताओं के लिए सबसे उपयुक्त, आसान मासिक भुगतान योजनाओं के साथ ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने की दिशा में काम करेगा। इसके अलावा, येस बैंक अपने चैट बॉट आधारित प्लेटफॉर्म, येस एमपॉवर (ल्म्ै उच्वूमत) बॉट का भी लाभ प्रदान करेगा, जिससे सभी रिटेल पॉइंट्स से 1 मिनट में लोन एप्रूवल के साथ बेहतर ग्राहक अनुभव प्रदान करना संभव होगा।

साझेदारी के बारे में बताते हुए, येस बैंक के वरिष्ठ मंडल अध्यक्ष और रिटेल और बिजनेस बैंकिंग के प्रमुख, प्रलय मंडल ने कहा कि “येस बैंक भारत में वैश्विक वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स से साझेदारी करके प्रसन्न है। बैंक विभिन्न ऑटो कंपनियों के साथ अभिनव वित्त समाधान प्रदान करने के लिए काम कर रहा है, जिससे प्रतिस्पर्धी मूल्य चालित कार सेगमेंट में हमारी स्थिति और भी मजबूत हो रही है, और बैंक देश में कार सेगमेंट के विकास में भी योगदान दे रहा है। किआ मोटर्स के एमडी और सीईओ कूख्यून शिम ने कहा कि “हमारा प्रयास है कि हम अपने संभावित ग्राहकों के अनुभव और भारत में अपने डीलर भागीदारों की वैल्यू को बढ़ायें। येस बैंक के साथ की गई साझेदारी निश्चित रूप से किआ के संदर्भ में प्रीमियम और समस्या-मुक्त अनुभव का बैंचमार्क स्थापित करेगी। यह साझेदारी हमारे हितधारकों और ग्राहकों को वित्तीय उत्पाद उपलब्ध करायेगी, जिन्हें विशेष रूप से उनके लिए ही तैयार किया गया है और जो किआ की दुनिया में उनके प्रवेश को आसान बनाते हैं। किआ मोटर्स इंडिया का उद्देश्य हमारे सहयोगियों और ग्राहकों की समग्र आवश्यकताओं को पूरा करने वाले सर्वोत्तम अभिनव समाधानों के साथ ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में उत्साह पैदा करना है।


यह साझेदारी डीलरों के लिए आसान वित्तीय अवसर प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करेगी और योग्य खरीदारों के लिए बिल्कुल नये किआ वाहन हासिल करना आसान बना देगी। वित्तपोषण समाधान प्रदान करने के अलावा, येस बैंक भारत में किआ मोटर्स के लिए विशेष डिजिटल बैंकिंग समाधान विकसित करने की दिशा में भी काम करेगा।

रविवार, 13 जनवरी 2019

बॉलीवुड स्टार मनोज बाजपेयी ने महिंद्रा जीतो के ग्राहकों को 1 लाख वाहनों की बिक्री के जश्‍न के अवसर पर बधाई दी

मुंबई : 20.7 अरब अमेरिकी डॉलर के महिंद्रा समूह में शामिल, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एमएंडएम) ने आज 1 लाख जीतो ट्रकों की बिक्री की सफलता का जश्‍न बनाते हुए मुंबई में बॉलीवुड स्टार मनोज वाजपेयी के साथ ‘मीट एंड ग्रीट’ कार्यक्रम में पूरे भारत के अपने ग्राहकों की मेजबानी की। ।
एक अनूठे आयोजन में, महिंद्रा ने पूरे भारत के 12,000 जीतो ग्राहकों के साथ "आपका आभार, एक लाख बार" अभियान का समापन किया। आयोजन में गाहकों ने भी हिस्‍सेदारी की और जीतो के सेलिब्रिटी ब्रांड एंबेसडर मनोज बाजपेयी से मिलने का मौका हासिल किया। इस प्रतियोगिता को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और विजेताओं को इस समारोह में सम्मानित किया गया।
जून 2015 में लॉन्च किया गया जीटो लोड अपनी केटेगरी में पहला उत्पाद है जो सब 1 टोन लोड सेगमेंट के ग्राहकों की विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आठ मिनी-ट्रकों की एक मॉड्यूलर रेंज के साथ उपलब्‍ध है। जीतो का डीज़ल वेरिएंट एस, एल, और एक्‍स सीरीज़ में उपलब्ध है और थ्री-व्हीलर, माइक्रो-ट्रक और मिनी-ट्रक के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करता है। जीतो सीएनजी संचालित संस्करण में भी उपलब्ध है।
जीतो को परिष्कृत परफॉरमेंस देने के लिए डिज़ाइन किया गया है और यह 33.4 किमी/लीटर तक की ईंधन दक्षता प्रदान करता है, जो इसके सेगमेंट में सबसे अच्छी दक्षता है। ई-कॉमर्स उद्योग, स्वच्छ भारत मिशन और अन्य कैप्‍टिव सेगमेंट में भी जीतो काफी लोकप्रिय है।


ग्राहकों से मिले मजबूत साक्ष्‍यों के साथ इन सबकी वजह से जीतो को अपोलो सीवी ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया है। उत्पाद के परफॉरमेंस के अलावा, जीतो का जिक्र ‘मेक इन तेलंगाना’ वीडियो में भी किया गया है और इसे ई-कॉमर्स और अपने सम्‍मोहित ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है।
loading...