loading...

सोमवार, 3 अक्तूबर 2016

जालंधर से लुधियाना जा रही झेलम एक्‍सप्रेस की दस बोगियां पटरी से उतरीं

नई दिल्ली: जालंधर से लुधियाना की तरफ जा रही पुणे-जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए, इस हादसे में 3 लोग घायल होने की खबर हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। मौके पर राहत टीम पहुंच चुकी है, राहत और बचाव का कार्य जारी है। रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक पटरी से उतरी बोगियों को ट्रेन से हटाकर बाकी पूरी ट्रेन को पुणे रवाना कर दिया गया है।

हादसा मंगलवार तड़के करीब सवा तीन बजे हुआ। पटरी को क्षतिग्रस्त करने के कारण हादसा हुआ है और यह आतंकी कार्रवाई भी हो सकती है। जिस जगह पर हादसा हुआ है वहां करीब 15 फीट तक ट्रैक कटा हुआ था और वह हिस्सा गावब था। ऐसे में शुरुआती तौर पर इस बात की आशंका प्रबल होती जा रही है कि इस वारदात के पीछे आतंकवादियों का हाथ है।

बताया जाता है कि हादसा सतलुज नदी पर बने पुल से महज 50 मीटर की दूरी पर हुआ है। ट्रेन पुल पार कर करीब 50 मीटर दूर ही गई थी कि हादसा हो गया। अगर दुर्घटना थोड़ा पहले कुछ होता तो भारी जानी नुकसान हो सकता था। 

खुशकिस्मती से बड़ा हादसा टल गया। रेलवे के सीनियर डिविजनल कमिश्नर (आरपीए) एसजेड खान ने हादसे के पीछे किसी आतंकियों की साजिश के बारे में कोई टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक ट्रैक खुला पाया गया और इस बात की आशंका से भी इन्कार नहीं किया जा रहा है इस घटना के पीछे कोई तोड़फोड़ भी हो सकता है। मौके पर रेलवे व प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं और प्रारंभिक जांच चल रही है। 

हादसे में पैंट्री बोगी को भी भारी नुकसान पंहुचा है। घायलों को फिल्लौर और लुधियाना के अस्पतालों में ले जाया गया है। मौके पर रहत बचाव कार्य की टीम पहुंच चुकी है।

कई ट्रेनें रद

हादसे के कारण कई ट्रेनों को रद कर दिया गया है। इनमें

14682 जालंधर- नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस,

12460 अमृतसर- नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस,

12054 अमृतसर- हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस,

अमृतसर-चंडीगढ़ सुपरफास्ट ट्रेनें प्रमुख हैं।

हेल्पलाइन नंबर 

रेलवे ने हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। ये हैं-

जम्मू तवी में: 0191-2470166

जालंधर में: 0181-2225966

लुधियाना में: 0161-2750501

नई दिल्ली में: 011-23342954 

अमृतसर में: 0183-2225087

पठानकोट में: 0186-2233532

देखें तस्वीरें......




loading...