loading...

बुधवार, 27 दिसंबर 2017

स्टार भारत का शो ‘निमकी मुखिया’ में होगा मोना लिसा का हॉट आइटम नंबर

मुम्बई : स्टार भारत का शो ‘निमकी मुखिया’ निमकी के भव्य और बहु-प्रतीक्षित विवाह की तैयारियों में जुटा है. भूमिका गुरूंग उर्फ निमकी बहुत ही खुश हैं. शो के निर्माताओं ने पूरी शादी को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. 

शादी को और धमाकेदार बनाने के लिए शो में निमकी और बब्बू सिंह की सगाई के अवसर पर लोकप्रिय अभिनेत्री मोना लिसा का डांस परफोर्मेंस (आइटम नंबर) होगा. मोना लिसा अपने डांस और ठुमकों के लिए जानी जातीं हैं और टॉलीवुड इंडस्ट्री की लोकप्रिय अभिनेत्री हैं. चूंकि यह शो बिहार की पृष्ठभूमि पर आधारित है,  इसलिए शो में उनके डांस नंबर से दर्शकों का और जुड़ाव बढ़ेगा.

वह ‘आ रे प्रीतम प्यारे’ गाने पर डांस करते हुए दिखेंगी. मोना लिसा कहती हैं, “ हालांकि मैं केवल एक गाने के लिए शो में थी लेकिन शूटिंग का मेरा अनुभव कमाल का रहा है. पूरी कास्ट उत्साह से लबरेज और मिलनसार है. मुझे पूरा सेट बहुत पसंद आया खास तौर पर डांस के लिए डिज़ाइन की गई मेरी पोशाक. उम्मीद करती हूँ कि दर्शक मेरा डांस नंबर पसंद करेंगे.” 

नये साल के मौके पर सोनी सब के कलाकारों ने कहा

मानव गोहिल उर्फ सोनी सब के ‘तेनाली रामा’ के राजा कृष्णदेवराय


इस नये साल पर, मैं छुट्टियां मनाने न्यूजीलैंड जा रहा हूं। हमने रोड ट्रिप की योजना बनाई है और खासतौर से इस बात के लिये बेहद उत्साहित हूं क्योंकि यह मेरी बेटी की पहली रोड ट्रिप है। नये साल पर मेरी सबसे अच्छी यादें तब की हैं, जब मैंने हनीमून पर न्यूयॉर्क में नया साल मनाया था। वह बहुत ही खूबसूरत था क्योंकि उस समय वहां बर्फ गिर रही थी। मैं कामना करता हूं कि 2018 का यह साल उन्नति और सतत् विकास का साल हो। मैं बहुत मेहनत करना चाहता हूं और एक पति, एक पिता और बेटे के रूप में सारी जिम्मेदारियां निभाना चाहता हूं। नये साल पर मेरा संकल्प होगा, हंसते रहो और हंसाते रहो। मैं चाहता हूं कि 2018 में भी एक कलाकार के तौर पर वही काम करता रहूं और मुझे लगता है कि मैं बेहतरीन काम कर रहा हूं। 

प्रियम्वदा कांत उर्फ सोनी सब के ‘तेनाली रामा’ की शारदा


हर साल मेरे लिये खास होता है क्योंकि 1 जनवरी को मेरा जन्मदिन आता है। इस साल मैं शूटिंग कर रहा हूं, इसलिये मैं मुंबई में ही इसे मनाऊंगी। जन्मदिन से जुड़ी बचपन की ढेर सारी यादें हैं! दोस्त सालों से सरप्राइजेस देते आ रहे हैं। मेरा ये वक्त हमेशा ही बहुत अच्छा बीता है। चूंकि, नया साल जन्मदिन के साथ आता है, इसलिये यह हमेशा ही खास होता है। इस साल नये साल पर मेरा संकल्प होगा खूब मेहनत करूंगी, खुश रहूंगी और पिछले साल से इस साल और बेहतर इंसान करने की कोशिश करूंगी। हम सबको यह संकल्प लेना चाहिये कि हंसते रहो और हंसाते रहो, खुश रहना सबसे जरूरी होता है। खुश रहने से आप स्वस्थ और तंदरुस्त रहते हैं, तो खूब हंसिये और सबको प्यार दीजिये। 

वंशिका शर्मा उर्फ सोनी सब के ‘आदत से मजबूर’ की सैम-


अभी तक नये साल के बारे में मैंने कुछ सोचा नहीं है, मैं हमेशा से ही एक ऐसा नया साल चाहती हूं, जिसमें परिवार और दोस्त आस-पास हों। नये साल से जुड़ी सबसे अच्छी यादों में बचपन की यादें हैं, हम सभी बच्चे मनोरंजन के लिये डांस परफॉर्मेंस की तरह ऐक्ट तैयार किया करते थे। नये साल पर मेरा संकल्प होगा कि मैं हर दिन एक्सरसाइज करूंगी। हरेक को यह संकल्प लेने की जरूरत है कि हंसते रहो और हंसाते रहो। दुनिया में कभी हंसी या मुस्कुराहट ज्यादा नहीं हो सकती।

विपुल रॉय उर्फ सोनी सब के ‘पार्टनर्स ट्रबल हो गई डबल’ के आदित्य 


इस साल, नया साल बहुत ही खास होने वाला है क्योंकि मेरा परिवार काफी समय बाद मुंबई में इसे मेरे साथ मनाने के लिये पहुंच रहा है। कई अलग-अलग देशों से मेरे दोस्त नया साल मनाने भारत आ रहे हैं, इसलिये उनके साथ बहुत ही शानदार वक्त बीतने वाला है। सबसे यादगार नया साल पिछला साल रहा था, जिसे मैंने वेगास में मनाया था। इस साल अपने शो की वजह से व्यस्त हूं, लेकिन हां, मुझे यह अच्छा लग रहा है। 2018 में मेरा संकल्प होगा मीठा खाने की अपनी इच्छा को बस में करना। यह नया साल बहुत ही रोमांचक होने वाला है। इस साल मुझे लोगों को हंसाने की वजह से काफी लोकप्रियता मिल रही है। इसलिये, इस प्रोफेशन में होने के लिये मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं।

'एक दीवाना था' में दर्शकों को कुछ मजेदार देखने को मिलने वाला है!

मुम्बई : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर 'एक दीवाना था' में दर्शकों को कुछ मजेदार देखने को मिलने वाला है!

स्रोतों के अनुसार, शो में एक आत्मा शिव का किरदार निभाने वाले नामिक पॉल मनाली में एक विशेष हनीमून दृश्य के शॉट के लिए अपने कपड़े उतारने वाले हैं। इससे भी ज्यादा दिलचस्प बात यह है कि इस पूरे दृश्य को इस हिल स्टेशन के जमा देने वाले तापमान में रात के समय शूट किया गया है। और क्या? यह हैंडसम शर्टलेस होएंगे और कम से कम कपड़े पहने हुए दिखाई देंगे! अब इसे कहते है एक बोल्ड मूव!

आने वाले दिनों में कुछ मजेदार सीक्वेंसेज़ शूट किए जाएंगे। पूरी कास्ट मनाली के लिए निकल गया है और यह शूट पूरी तरह से स्विंग में है। यह सीक्वेंस, खासतौर पर, इस कथानक का महत्वपूर्ण हिस्सा होगा और पहली बार, दर्शक शो को नामिक के किरदार पर फोकस होते हुए देखेंगे।

पाकिस्तान के सामने जब इंडियन टीम उतरती है तो जितना प्रेशर आमजन महसूस करता है उतना ही हम खिलाड़ी भी महसूस करते हैं : कपिलदेव

उदयपुर : अपने जमाने के हरफनमौला क्रिकेटर कपिलदेव रविवार को वंडर सीमेंट साथ-7 क्रिकेट महोत्सव के फाइनल मुकाबले के दौरान पत्रकारों से रूबरू हुए। कपिल ने कहा कि ग्राउंड लेवल पर वंडर सीमेंट के क्रिकेट की बेहतरी के लिए किए जा रहे इस भागीरथ प्रयास के सवाल पर कहा कि एक बच्चा जब टीवी पर क्रिकेट का मैच देखता है तो उसकी इच्छा होती है कि वह भी ग्राउंड में जाकर खेले। जब मौका मिलता है तो बहुत अच्छा लगता है। इतने बड़े लेवल पर टूर्नामेंट करना आसान नहीं है। काफी मुश्किलात भी आई होगी। पचास हजार के करीब खिलाड़ी यहां आकर खेलते हैं, उनको इकट्ठा करना, अंपायर, उनका रिकॉर्ड, सब कुछ करना बड़ा कठिन है लेकिन जब फील्ड में देखा तो बहुत ही खूबसूरत यात्रा है, मेरे हिसाब से दुनिया में कोई भी ऐसा टूर्नामेट नहीं होगा जहां पर 50 हजार लडक़े-लड़कियों ने आकर टूर्नामेंट खेला होगा।
कपिल ने कहा कि तहसील व ग्रामीण स्तर पर यह प्रयास अच्छा लगा। लोग शहरों में बड़े-बड़े प्रोग्राम से पब्लिसिटी चाहते हैं लेकिन जब आप गांवों को शहरों के साथ जोडऩा शुरू कर देते हैं तो उस स्टेट की स्ट्रेंथ बढ़ जाती है। मुझे लगता है कि अवेयरनेस बढ़ी होगी, इससे आने वाले समय में बच्चों को बहुत फायदा होगा। किसके पास कितना टेलेंट है कोई नहीं जानता, जब तक मौका नहीं मिलता, पता नहीं चलता। तो इसलिए अच्छा लगा कि इतने बड़े पैमाने पर टूर्नामेंट किया जा रहा है।
क्रिकेट के लिए अपार पैसा चाहिए? सवाल पर कपिल ने कहा कि यह वंडर सीमेंट की हिम्मत है। लोग पब्लिसिटी करते हैं, बड़े-बड़े चैनल्स पर बड़ी-बड़ी संस्थाओं में मगर यहां पर बच्चोंं को गांवों-कस्बों से इकट्ठा करके लाना मुश्किल है। मुझे नहीं लगता है कि फाइनेंशली इतना असर होगा मगर यह सोच बड़ी है। आज वंडर सीमेंट ने किया है, बाकी संस्थाएं भी आगे आएं और ऐसे टूर्नामेंट और आगे बढ़ें। कल नई संस्थाएं आगे आएं फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी सहित बाकी खेलों में भी तो मुझे बहुत अच्छा लगेगा।
आप क्रिकेट से क्यों दूर हैं? सवाल के जवाब में कपिल ने कहा कि वे हमेशा से क्रिकेट से जुड़े हुए हैं। मगर साथ ही उन्होंने चुटकी ली कि अगर आप बुलाओगे नहीं, तो मैं जाउंगा नहीं। क्रिकेट में आए बदलाव पर बात करते हुए कपिल बोले कि अस्सी के दशक से आज के क्रिकेट में बहुत बड़ा बदलाव आया है। अब पैंतीस गैंदों में शतक लग जाता है, यह बहुत बड़ा बदलाव है । आज बच्चों में बहुत कॉन्फिडेंस है। हम जिस टेलेंट की बात करते हैं वह सामने उभर कर आ रहा है। इंडियन क्रिकेट का आज दुनियाभर में सम्मान पा रहा है और हमारी टीम के रिजल्ट भी अच्छे आ रहे हैं।
टी-ट्वंटी में तिहरे शतक की उम्मीद के सवाल पर कपिल ने कहा कि क्यों नहीं लगेगा, तिहरा शतक? हमें तो उम्मीद है कि एक खिलााड़ी 400 रन भी बनाएगा। पहले एक दिन में 280 रन बनते थे। रफ्तार बहुत तेज हो गई है और शायद इसीलिए रिजल्ट भी ज्यादा आने शुरू हो गए हैं।
पाकिस्तान के साथ मुकाबले के दौरान खिलाडिय़ों के सेंटिमेंट्स और प्रेशर के सवाल पर कपिलदेव का जवाब था कि पाकिस्तान के सामने जब इंडियन टीम उतरती है तो जितना प्रेशर आमजन महसूस करता है उतना ही हम खिलाड़ी भी महसूस करते हैं। हम लोगों से अलग नहीं है।
कपिल ने उम्मीद जताई कि इंग्लेण्ड ऑस्ट्रेलिया व साउथ अफ्रीका में भारतीय टीम जीत के सूखे को खत्म करेगी। आने वालों दिन अच्छे होंगे।
कौन सा खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है? सवाल पर कहा कि कोई भी किसी से बहेतर या कमजोर नहीं कह सकता। अगली जनरेशन बेहतर नहीं होगी तो दुनिया आगे नहीं बढ़ पाएगी। आज इन्होंने किया है तो कल और बेहतर करना है, यही सोच क्रिकेट को आगे बढ़ाएगी।

श्री श्याम क्रिकेट क्लब बनी वंडर सीमेंट साथ : 7 की चैम्पियन

- महिला वर्ग में पेस मेकर उदयपुर बनी विजेता

उदयपुर : वंडर सीमेंट साथ:7 क्रिकेट महोत्सव के द्वितीय संस्करण का समापन उदयपुर के दिल्ली पब्लिक स्कूल के ग्राउण्ड पर रविवार को हुआ जिसमें पुरुष वर्ग में जयपुर की श्री श्याम क्रिकेट क्लब ने पीसीए इलेवन अहमदाबाद को 23 रन से हराकर चैम्पियनशिप जीती। महिला वर्ग में पेस मेकर उदयपुर ने एसएस जैन सुबोध गल्र्स पीजी कॉलेज को 5 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।  
इस प्रतियोगिता को लेकर राजस्थान, गुजरात एवं मध्यप्रदेश राज्यों के लोगों में ब$डी उत्सुकता देखी गयी और कुल 48,000 से ज्यादा लोगों ने इसमें हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में महिला प्रतिभागियों ने भी काफी उत्साह से भाग लिया। साथ:7 क्रिकेट महोत्सव के द्वितीय संस्करण में 60 से अधिक महिला टीमों का पंजीकरण हुआ, और 1000 से भी ज्यादा महिलाओं ने इसमें भाग लिया। इस पूरे महोत्सव में लगभग 5000 के करीब मैच हुए। 
इस अवसर पर भारतीय क्रिकट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव, केबिनेट मंत्री श्रीचंद कृपलानी, सांसद अर्जुनलाल मीणा, नगर निगम महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, वंडर सीमेंट के उपाध्यक्ष विमल पाटनी, वंडर सीमेंट के प्रबंध निदेशक विवेक पाटनी, संयुक्त निदेशक विकास पाटनी, एचआरएच ग्रुप के लक्ष्यराजसिंह मेवाड़, पुलिस अधीक्षक राजेन्द्रप्रसाद गोयल ने हजारों दर्शकों के साथ फाइनल मैच देखा तथा खेल का आनन्द उठाया। इस पूरे टूर्नामेंट को सफल बनाने में वंडर सीमेंट के मेनेजमेंट एडवाइजर तरुण सिंह चौहान का विशेष योगदान रहा।
तहसील, जिला एवं जोनल स्तर पर मुकाबला करने के बाद हर जोन की विजेता टीमें प्रतियोगिता के फाइनल स्तर पर पहुंची। कई नॉक-आउट मुकाबलों के बाद पुरुष वर्ग में श्री श्याम क्रिकेट क्लब, जयपुर और पीसीए इलेवन अहमदाबाद तथा महिला वर्ग में पेस मेकर उदयपुर एवं एसएस जैन सुबोध गल्र्स पीजी कॉलेज टीमें फाइलन राउंड में पहुँची। साथ:7 क्रिकेट महोत्सव का फाइनल मैच अत्यन्त ही रोमांचक रहा, जिसमें खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 
सन् 1983 में भारत को पहला वल्र्ड कप जिताने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के भूतपूर्व कप्तान श्री कपिल देव की उपस्थिति ने सभी खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाया और अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। टूर्नामेंट की सराहना करते हुए श्री कपिल देव ने टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी श्री श्याम क्रिकेट क्लब जयपुर के सुशील मीणा को स्वयं की तरफ से एक लाख रूपये एवं वंडर सीमेंट की ओर से 35000 के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया।
अतिथियों ने पुरुष वर्ग में विजेता टीम को चैंपियन ट्रॉफी, प्रमाण-पत्र के साथ 3,50,000 रूपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया। उपविजेता टीमों को क्रमश: 1,00,000 तथा 70,000 रूपये के नकद पुरस्कार दिए गए। महिला चैंपियन टीम को विजेता ट्राफी एवं प्रमाण-पत्र के साथ 1,40,000 रूपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया और उपविजेता टीम को 70,000 रूपये का नकद पुरस्कार दिया गया। प्रत्येक प्रतिभागी को स्पोर्टस् किट भी प्रदान किया गया। इस तरह कुल 40 लाख रूपये के इनाम दिये गये।
टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग में मैन ऑफ द मैच लखन, श्रेष्ठ बल्लेबाज सुशील मीणा, श्रेष्ठ फील्डर संजय भदानिया, श्रेष्ठ गेंदबाज कौशल कौशिक को क्रमश: 7000 नकद का पुरस्कार प्रदान किया गया।
महिला वर्ग में उदयपुर की दिव्या को प्लेयर ऑफ द मैच में 3500, प्लेयर ऑफ द सीरीज के लिए 14,000 तथा मैन ऑफ द सीरीज के लिए 35,000 रूपये का नकद पुरस्कार दिया गया।
वंडर सीमेंट के निदेशक विवेक पाटनी ने कहा कि वंडर सीमेंट के साथ:7 क्रिकेट महोत्सव अभियान ने दुनिया भर में अपने स्तर, पहुँच और सहभागिता के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित किए हैं। मुझे खुशी है कि साथ:7 क्रिकेट महोत्सव को लोगों द्वारा व्यापक पैमाने पर सहभागिता एवं प्रशंसा मिली। इससे प्रतीत होता है कि हमने इस अभियान को आयोजित करने के लक्ष्य को हासिल कर लिया है। हम आशा करते है कि इसके माध्यम से जो खेल भावना जागी है, उससे राज्यों तथा देश स्तर पर क्रिकेट को लाभ मिलेगा।

मनीष का कैच बना टर्निंग पोइंट :

रविवार को वंडर सीमेंट साथ:7 प्रतियोगिता के आयोजन के अवसर पर डीपीएस स्कूल मैदान में क्रिकेटपे्रमियों का उत्साह पूरे परवान पर था। पुरुष वर्ग में लक्ष्य का पीछा कर रही गुजरात की टीम एक समय चार ओवर में 51 रन बनाकर काफी मजबूत स्थिति में थी। ऐसा लग रहा था कि राजस्थान टीम की ओर से दिये गये लक्ष्य को वह आसानी से पार कर लेगी लेकिन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे गुजरात के मनीष एक गेंद को समझ नहीं पाये और बल्ला घुमा दिया। इससे गेंद उनके बल्ले के निचले हिस्से से टकराकरहवा में उछली जिसे स्वयं गेंदबाज ने लंबी रेस लगाकर लपक लिया। यही मैच का टर्निंग पोइंट बना। इसके बाद गुजरात की टीम जीत की बढ़ती दिखाई नहीं दी। 

कपिल पाजी ने लिया मैच का पूरा लुत्फ :

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव इस पूरे मैच में एक आम दर्शक की भांति मैच का पूरा लुत्फ उठाते दिखे। जहां उन्होंने अच्छे शोट पर तालियां भी बजाई और खराब क्षेत्ररक्षण को लेकर चिंता भी जाहिर की। लड़कियों के मैच में कपिलदेव बल्लेबाजों की शानदार बेटिंग देखकर काफी उत्साहित हुए और तालियां बजाकर उनकी हौंसला अफजाई की। इस दौरान कपिलदेव ने मैदान पर आने से लेकर विजेता टीम को ट्राफी देने तक क्रिकेटप्रेमियों को निराश नहीं करते हुए सभी को ओटोग्राफ दिये वहीं सेल्फी भी खिंचवाई। 

मैदान पर रहा उत्साह का माहौल, बजे ढोल थिरके दर्शक :

डीपीएस स्कूल में अतिथियों के आगमन से लेकर मैदान तक ढोल, नगाड़ों के स्वागत और क्रिकेट के उत्सवी माहौल ने वहां मौजूद हर दर्शक को रोमांच से भर दिया। खेल मैदान पर अपनी-अपनी टीम को चियरअप करने के लिए समर्थक उनके पक्ष में हूटिंग कर लगातार उनका उत्साहवर्धन कर रहे थे। मैच का प्रसारण नियो स्पोट्र्स चैनल पर लाइव होने और स्क्रीन पर खुद को देखते ही दर्शकों का जोश दुगना होता रहा।   

वंडर सीमेंट साथ :7 क्रिकेट महोत्सव के बारे में :

वंडर सीमेंट साथ:7 क्रिकेट महोत्सव 2017 क्रिकेट से जुड़ा विश्व का सबसे बड़ा उपभोक्ता समावेशी अभियान है, जहाँ भारत के तीन बड़े राज्य, यथा राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात से 48,000 लोगों हिस्सा लिया। यह 7 खिलाड़ी 7 ओवर वाला रोमांचक खेल है जो हमारे राज्यों के सभी इलाकों के लोगों को मैदान में उतरकर अपनी प्रतिभा दिखाने और अपने क्रिकेट के सपनों को हकीकत में बदलने का मौका देता है। एक खास बात इसमें यह है कि यदि टीम में एक भी सदस्य महिला है तो टीम को प्रति मैच 7 रन बोनस के रूप में दिये गये। इसका उद्देश्य क्रिकेट खेलने की इच्छा रखने वाली महिलाओं को मैदान में आकर पुरूषों के साथ सम्मान के साथ खेलने का मौका देना है। तहसील स्तर से फाइनल तक टूर्नामेंट में विजेता टीमों का कुल 40 लाख रूपये के इनाम दिये जायेंगे।

सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन पर आगामी ऐतिहासिक धारावाहिक पृथ्वी वल्लभ में दाखिल हुई शालिनी कपूर

मुम्बई : शालिनी कपूर विभिन्न कार्यक्रमों में उनके शानदार अभिनय के कारण प्रसिद्ध हुई हैं और लगता है, जैसे यह प्रतिभाशाली अभिनेत्री अब मड़ुकर पीछे देखेंगी नहीं। सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन पर आगामी ऐतिहासिक धारावाहिक पृथ्वी वल्लभ के कलाकारों की टीम में वह शामिल हो गई हैं। इस धारावाहिक में वह एक महत्तपूर्ण भूमिका करेंगी। वह राजमाता (राजा की माता) की भूमिका में नज़र आएगी।
शालिनी ने पहले ही धारावाहिक की शूटिंग शुरू कर दी है और इस टीम का हिस्सा बनकर वह बेहद उत्साहित हैं। उनको यह विश्वास है कि यह भूमिका उनकी उन सभी भूमिकाओं से अलग है, जो उन्होंने इससे पहले छोटे पर्दां पर की थीं। धारावाहिक के नायक पृथ्वी वल्लभ (आशीष शर्मा) की माँ की भूमिका वह करेंगी। धारावाहिक की टीम के सूत्र ने बताया कि शालिनी इस भूमिका में बिल्कुल फिट बैठती हैं और अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वह हर रोज़ सराहना बटोरती हैं।
संपर्क करने पर शालिनी ने इस जानकारी की पुष्टि की और कहा कि, “ऐसी अद्भुत और आकर्षक धारावाहिक का हिस्सा बनकर मैं खुश हूँ। पृथ्वी वल्लभ धारावाहिक के जरिए मैं राजमाता का जीवन जी रही हूं और पल पल का आनंद ले रही हूँ। मुझे विश्वास है कि लोगों को मेरा चरित्र और यह धारावाहिक दोनों पसंद आएगे।“

सोमवार, 18 दिसंबर 2017

हर सीज़न के साथ, रॉयल स्टैग बैरल सेलेक्ट एमटीवी अनप्लग्ड संगीत में एक दर्जा ऊंची उत्कृष्टता हासिल करता है :राजा बनर्जी

  • मशहूर पार्श्व गायिका मोनाली ठाकुर दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगी

इंदौर : रॉयल स्टैग बैरल सेलेक्ट एमटीवी अनप्लग्ड अपने बेहतरीन बहुशहरी संगीत-यात्रा के एक और मौसम के साथ फिर वापस आ गया है। मंत्रमुग्ध कर देने वाले छह सीजन पूरे होने के बाद, देश के संगीत प्रेमियों को अपने दिलों में बसाने के लिए दिलचस्प संगीतमय अनुभव का सातवां सीजन आ रहा है। रॉयल स्टैग बैरल सेलेक्ट एमटीवी अनप्लग्ड इंदौर को झुमाने के लिए तैयार है। दर्शक मशहूर प्लेबैक सिंगर मोनाली ठाकुर की आवाज पर झूमेंगे जो अपने लोकप्रिय हिट्स, अनप्‍लग्‍ड पर समां बांधेंगी।
उत्कृष्टता को केवल मंच की जरूरत होती है और इसी सोच के साथ, रॉयल स्टैग बैरल सेलेक्ट एमटीवी अनप्लग्ड सीज़न सात भारत की संगीतमय उत्कृष्टता को लक्षित करने का उपयुक्त मंच है। देश को कुछ जादुई संगीत-प्रस्तुति देने के बाद रॉयल स्टैग बैरल सेलेक्ट एमटीवी अनप्लग्ड ने एक और मधुर संगीतमय सीज़न का वादा करता है। यह सीज़न विशाल भारद्वाज, पैपॉन, शंकर महादेवन, फरहान अख्तर, मोनाली ठाकुर, अरमान और अमाल मल्लिक जैसे संगीत महारथियों का गवाह बनेगा।
रॉयल स्टैग बैरल सेलेक्ट एमटीवी अनप्लग्ड सीज़न सात के बारे में पर्नोड रिकॉर्ड इंडिया के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग) राजा बनर्जी ने कहा, ‘हर सीज़न के साथ, रॉयल स्टैग बैरल सेलेक्ट एमटीवी अनप्लग्ड संगीत में एक दर्जा ऊंची उत्कृष्टता हासिल करता है। अब हम एक और शानदार सीज़न की उम्मीद कर रहे हैं। एमटीवी के साथ अपने दीर्घकालिक सहयोग को जारी रखकर हम खुश हैं। ब्रांड के लिए यह एक सफल और फलदायी सहयोग रहा है और हम भारतीय दर्शकों को इस बेमिसाल संगीत मंच से मंत्रमुग्ध करना जारी रखेंगे। यह वाकई बड़े संगीतकारों के लिए एक उपयुक्त मंच है, क्योंकि यह संगीतमय प्रदर्शन ब्रांड के दर्शन “मेक इट परफेक्ट” को हर तरीके से जीवित रखता है। सिर्फ रॉयल स्टैग बैरल सेलेक्ट एमटीवी अनप्लग्ड के मंच पर ही ये सारे महारथी संगीतकार अपने शानदार प्रदर्शन की झड़ी लगाते हैं।’
रॉयल स्टेग बैरल सेलेक्ट एमटीवी अनप्लग्ड भारत के सबसे बड़े संगीत सम्राटों के अव्वल गीत-संगीतों का प्रदर्शन करता है, जो अपने शुद्ध रूप में - बगैर पोस्ट-प्रोडक्शन के, लाइव स्टूडियो प्रदर्शन और संगीत की ध्वनिक व्यवस्था के साथ – देश को झुमा देते हैं। इस साल, दर्शक और श्रोता काफी खुश हैं, क्योंकि मौजूदा दौर के कुछ बड़े संगीतकार कोलकाता, इंदौर, मुंबई, गुड़गांव, कानपुर, लुधियाना, गुवाहाटी और भुवनेश्वर में अनगिनत प्रशंसकों के लिए जलवा बिखरेंगे।
वायकॉम 18 के यूथ ऐंड इंग्लिश एंटरटेनमेंट विंग की बिजनेस हेड फरज़ाद पालिया ने कहा,‘साल दर साल हम दर्शकों की उम्मीदों पर खरे उतर रहे हैं और अनप्लग्ड के हर नए सीज़न के साथ हम अपने लिए लक्ष्य ऊंचा करते जा रहे हैं। नवीनतन सीज़न बेहतरीन सुर और दिलचस्प संगीतमय व्यवस्थाओं का अद्वितीय और खूबसूरत संगम दर्शाता है। जो भी इसकी शुद्धता को संकट में डाले, उनको दूर रखा गया। इस साल भी इसी तरह, दर्शक महान कलाकारों की कतार देखना चाहेंगे, जो अपने सबसे बड़े संगीत-प्रदर्शन को यहां अकल्पनीय और बेहद अच्छे तरीके से दोहराएंगे। विशाल भारद्वाज, शंकर महादेवन, फरहान, पैपॉन, मोनाली और अन्य बड़े कलाकारों को संगीत का समां बांधते हुए देखना वाकई रोमांचित कर देने वाला अनुभव होगा, लोग इनके गीत-संगीत को काफी पसंद करते हैं। इसके अलावा, यह भी हमारे लिए काफी उत्साहित करने वाली बात है कि रॉयल स्टैग बैरल सेलेक्ट लगातार सातवें सीजन के साथ वापस आया है जो यह दर्शाता है कि अच्छी सामग्री हमेशा सराही जाएगी।’
इंदौर में रॉयल स्टैग बैरल सेलेक्ट एमटीवी अनप्लग्ड सीज़न सात पुरस्कार विजेता और मशहूर प्लेबैक सिंगर मोनाली ठाकुर के बिजली गिराने वाले प्रदर्शन का गवाह बनेगा। बंगाली संगीत परिवार में जन्मीं मोनाली ठाकुर अपनी मधुर और भावपूर्ण आवाज के लिए जानी जाती हैं। वह मंच को हमेशा थिरकाने के लिए तैयार रहती हैं और अपने ब्लॉक बस्टर गाने, जैसे, ‘संवार लूं..’ ‘मोह मोह के धागे...’ और ‘ज़रा ज़रा टच मी ...’ से इस रात को यादगार बनाने के लिए तैयार हैं।
रॉयल स्टैग बैरल सेलेक्ट एमटीवी अनप्लग्ड कलाकारों को एक मंच प्रदान करता है कि वे अपनी क्षमता, प्रयोग का साहस और संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्टता पाने के अपने सपने दिखाएं। बतौर संगीत-प्रतिभा, गायक और उनका हुनर दरअसल उनकी सनसनीखेज संगीत-रचना के प्रति जुनून और धुन से ही निखरकर सामने आता है। रॉयल स्टैग बैरल सेलेक्ट एमटीवी अनप्लग्ड सीज़न सात ब्रांड ‘मेक इट परफेक्ट’ के सार को हासिल करेगा, क्योंकि कलाकार अपने प्रशंसकों को बीच संगीत के सही सुर पकड़ेंगे।

शुक्रवार, 15 दिसंबर 2017

अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन (AIF) और कोका-कोला इंडिया ने लॉन्च किया ‘SMS मिशन रिसाइक्लिंग’, स्कूली बच्चों को कचरा प्रबंधन एवं रिसाइक्लिंग के प्रति जागरूक बनाया जाएगा

दिल्ली : कोका-कोला इंडिया ने अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन (AIF) के साथ मिलकर आज SMS मिशन रिसाइक्लिंग शुरु करने की घोषणा की। इसका उद्देश्य 5000 से अधिक स्कूलों के बच्चों को कचरा प्रबंधन के लिए जागरूक बनाना है। सपोर्ट माइ स्कूल (SMS) मिशन 1000 स्कूल्स की सफलता के बाद अब यह नया मिशन शुरु किया गया है। इस परियोजना का उद्देश्य भारत सरकार के स्वच्छता मिशन में योगदान देना है। इसके जरिये सही ढंग से कचरा जमा करने एवं कचरे के अलगाव पर ध्यान देना है जिसमें पॉलीथीन टेरिफ्थेलैट (PET) भी शामिल होगा।
SMS मिशन रिसाइक्लिंग पहल का उद्देश्य रिसाइक्लिंग के लिए प्रभावी ढंग से कचरा जमा करने तथा उसे अलग करने की प्रक्रियाएं अपनाते हुए बेहतर कचरा प्रबंधन पद्धतियों को बढ़ावा देना है। सरकार के स्वच्छ भारत, स्वच्छ विद्यालय मिशन से जुड़ा यह कार्यक्रम समाज में तथा स्कूलों में कचरा प्रबंधन प्रणाली स्थापित करने या इसके लिए मदद करने के लिए काम करेगा। कार्यक्रम में पहले चरण में, कोका-कोला इंडिया ने अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन (AIF) के साथ भागीदारी करते हुए देशभर में 5000 से अधिक सरकारी स्कूलों के लगभग 11 लाख बच्चों तथा 1 लाख से अधिक नागरिकों के बीच सकारात्मक प्रभाव निर्माण करने का लक्ष्य रखा है। इसके अंतर्गत उन्हें सही ढंग से ठोस कचरा प्रबंधन करने के लंबी अवधि के फायदों के बारे में बताया जाएगा।
निशांत पांडे, सीईओ, अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन ने कहा, “पूरे भारत के स्कूलों में सफाई एवं स्वच्छता मुद्दों पर जागरूकता निर्माण करने के हमारे अनुभव के आधार पर, हमारा मानना है कि स्कूली छात्रों को कचरा प्रबंधन तथा रिसाइक्लिंग पद्धतियों के साथ जोड़ने से उन्हें हमारे भविष्य में स्थाई प्रक्रियाओं की विशाल भूमिका के बारे में गहरी समझ प्रदान की जा सकती है। सपोर्ट माइ स्कूल – मिशन रिसाइक्लिंग अभियान के लिए कोका-कोला के साथ भागीदारी करते हुए हम उत्साहित हैं, जिसका उद्देश्य 10 राज्यों के 5000 स्कूलों तक पहुंचना है। इस अभियायन के जरिये बच्चों को एक स्वच्छ तथा स्थाई भविष्य निर्माण करने का अवसर दिया जाएगा।”
टी. कृष्णकुमार, प्रेसिडेंट, कोका-कोला इंडिया एवं साउथ वेस्ट एशिया ने कहा, “हम यह मानते हैं कि हमारे सभी कार्यों में स्थायी विकास पर प्रमुख ध्यान होना चाहिए और हमें अपने भागीदारों के साथ मिलकर एक स्थायी भविष्य के लिए समाधान ढूंढने एवं विकसित करने के लिए काम करना ज़रूरी है। अब हम अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के साथ भागीदारी में SMS मिशन रिसाइक्लिंग लॉन्च करते हुए उत्साहित हैं। इस पहल का उद्देश्य स्कूली बच्चों और समाज में कचरा अलग करने तथा रिसाइक्लिंग करने के सही तरीकों के बारे में जागरूकता निर्माण करना है। बच्चे एक बेहतर भविष्य के लिए परिवर्तन के प्रतिनिधि हैं और उनके पास अपने समुदाय को जागरूक बनाने की क्षमता है। साथ ही, हमारे देश का भविष्य होने के नाते वे इन पर्यावरणीय लक्ष्यों के साथ जुड़े रहकर बड़े हो सकेंगे।”
सपोर्ट माइ स्कूल के प्रथम संस्करण ने देशभर के 1000 से अधिक स्कूलों में 3.5 लाख स्कूली बच्चों पर सकारात्मक प्रभाव निर्माण किया था। इस सफर के दौरान, हजारों शौचालय, मूत्रालय और वॉश स्टेशनों का नवीनीकरण किया गया और पिछड़े स्कूलों में सैकड़ों खेल मैदान बनाए गए। सपोर्ट माइ स्कूल ने वॉश (जल, स्वच्छता एवं सफाई) की ज़रूरतों को पूरा किया तथा सरकार के ‘स्वच्छ भारत’ अभियान में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए स्कूलों को पुनर्जीवित किया है। यही स्कूल अब विभिन्न जिलों में मॉडल स्कूल की भूमिका निभा रहे हैं।
एमएसएस मिशन 1000 के प्रथम क्रियान्वयन सहयोगी चैरिटीज़ एड फाउंडेशन (CAF) के चीफ ऑपरेशनल ऑफिसर अविजीत कुमार ने कहा, “सपोर्ट माइ स्कूल एक आधुनिक अभियान है, जिसका लक्ष्य देश के हज़ारों बच्चों के जीवन में विकासात्मक बदलाव लाना है। हम इस अभियान से जुड़ने पर बेहद गौरवशाली महसूस करते हैं। बच्चों को रेन वाटर हार्वेस्टिंग के बारे में शिक्षित करने से लेकर उचित स्वच्छता सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए, इस अभियान ने स्कूलों में एक सकारात्मक माहौल बनाने में मदद की है। इस तरह के प्रयास हमारे देश में विस्तृत सामाजिक-आर्थिक फासलों को घटाने तथा शिक्षा की असमानता दूर करने के लिए आवश्यक हैं। देश के 1000 स्कूलों में इस अभियान का प्रभाव देखना बेहद संतोषजनक रहा है।”
भूषण तुलाधर, रीजनल टेक्निकल एडवाइज़र, साउथ एशिया – यूएन-हैबिटेट ने कहा, “सपोर्ट माइ स्कूल (SMS) अभियान के सभी भागीदारों को “SMS मिशन 1000” की सफलता के लिए हम बधाई देते हैं। यह काफी सराहनीय है कि इस अभियान ने क्षेत्र के 1100 स्कूलों में 400,000 से अधिक छात्रों तक पहुंचने में सफलता पाई है। हम इस पहल के अगले चरण – SMS मिशन रिसाइक्लिंग को अपना समर्थन जारी रखने की उम्मीद करते हैं।”
कोला-कोला इंडिया लगातार स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में एक सकारात्मक बदलाव लाने के लिए काम कर रही है और यह कंपनी स्थायित्व पर भरपूर ध्यान देती है।

गुरुवार, 14 दिसंबर 2017

किड्स रिएलिटी डांस शो 'सुपर डांसर चैप्टर 2' में रोबोट ने मुस्कान शर्मा को सरप्राइज दिया

मुम्बई : हाल ही में, रामदेव बाबा ने सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के सबसे बड़े किड्स रिएलिटी डांस शो 'सुपर डांसर चैप्टर 2' के सेट की शोभा बढ़ाई। 'रोबोटिक गर्ल' मुस्कान शर्मा की बेहतरीन परफॉर्मेंस के बाद, सेट पर एक असली रोबोट आ गया। मुस्कान जो साफ तौर पर सरप्राइज थी, वह यह जानने के लिए उत्साहित थी कि क्या हो रहा है।
इस रोबोट ने कुछ अच्छे रोबोटिक स्टेप्स करके दिखाए और मुस्कान की डांसिंग स्टाइल की नकल भी उतारी। लेकिन मुस्कान को असली सरप्राइज तब मिला जब इस व्यक्ति ने अपना मास्क हटाया, क्योंकि यह कोई और नहीं बल्कि मुस्कान के पिता थे, जो उसे सरप्राइज देने के लिए इंदौर से आए थे। मुस्कान शर्मा जिन्हें पिछले पांच महीने से अपने पिता से मिलने का मौका नहीं मिल पाया था, वह उनसे मिलकर काफी भावुक हो गई और उनकी आंखों से आंसू निकलने लगे।
सुपर डांसर चैप्टर 2 की टीम ने शो के सेट पर मुस्कान के पिता को लाकर उन्हें सरप्राइज देने का फैसला किया था। इसलिए, उनके पिता रोबोट की ड्रेस पर स्टेज पर आए और उनके कदम से कदम भी मिलाया। मुस्कान शर्मा, जिन्हें आखिरकार अपने पिता से मिलने का मौका मिल गया था, वह अपनी भावनाओं को नियंत्रित नहीं कर सकी और उनकी आंखों में आंसू आ गए।
सेट से जुड़े स्रोत ने बताया, "पिता और बेटी के बीच का बंधन कभी भी नहीं टूटता है। पांच महीने के बाद अपने पिता से आखिरकार मिलने पर मुस्कान शर्मा की आंखों में आंसू आ गए, जिसके बाद उन्होंने रोबोटिक स्टाइल में स्टेज पर धमाल मचा दिया।"

सुपर डांसर चैप्टर 2 में वैष्णवी ने एरियल योगा करने के लिए बाबा रामदेव को चुनौती दी !

मुम्बई : वैष्णवी प्रजापति सुपर डांसर चैप्टर 2 में एक के बाद एक अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से सभी को प्रभावित करती आई है। 5 साल की इस बच्ची को न केवल बॉलीवुड स्टार रेखा और रवीना टंडन से प्रशंसाएं मिली हैं, बल्कि इस बार उसने अपने जादूई डांस स्टेप्स से बाबा रामदेव का मनोरंजन भी किया। बाबा रामदेव उसके डांस से इतने प्रभावित थे कि उन्होंने यह टिप्पणी भी की कि केवल समर्पण, ध्यान और कड़ी मेहनत से व्यक्ति ऐसे प्रतिभाशाली परफॉर्मर बन सकता है।

हालांकि, वैष्णवी को न केवल जज शिल्पा शेट्टी, अनुराग बसु और गीता कपूर सहित सभी से बहुत वाहवाही मिली, बल्कि उन्होंने बाबा रामदेव को चुनौती देने की योजना भी बनाई हुई थी। वैष्णवी की इस असाधारण परफॉर्मेंस के बाद, बाबा रामदेव को भी एरियल योगा परफॉर्म करना पड़ा और उन्होंने भी हर किसी को प्रेरित करने का यह मौका नहीं छोड़ा। सेट पर मौजूद लोग यह देखकर आश्चर्यचकित थे कि कैसे बाबा रस्सा पर भी चढ़ सकते थे।

बाबा रामदेव के एक्ट न केवल वैष्णवी को बल्कि वहां मौजूद हर किसी को महान सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।स्टेज पर बाबा रामदेव और वैष्णवी के साथ शिल्पा शेट्टी भी शामिल हुईं। वह भी रस्सी पर चढ़ी।

मंगलवार, 12 दिसंबर 2017

विजय और बुलबुल की प्रेम कहानी परवान चढ़ रही है

मुम्बई : अपने पॉलिटिकल ड्रामा से दर्शकों का दिल जीत रहा स्टार भारत का लोकप्रिय शो ‘साम दाम दंड भेद’ विजय और बुलबुल की प्रेम कहानी के लिए तैयार है। शो में भानु उदय विजय और ऐश्वर्या खरे बुलबुल की भूमिका निभा रहीं हैं।

विपरीत हालात में बुलबुल और विजय की शादी होती है। बुलबुल विजय को पसंद करती है, जबकि विजय शायद ही उससे कभी नजर मिलाता है। एक दूसरे के विपरीत होने और पर्सनालिटी में अंतर होने के बावजूद स्क्रीन पर
अच्छे कपल के रूप में उनमें आपस में प्रेम कैसे पनपता है, यह देखना और उनके प्यार को परवान चढ़ते देखना दिलचस्प होगा।

इस बारे में बताते हुए भानु उदय कहते हैं, “मैं बुलबुल के साथ बढ़ती प्रेम कहानी को एन्जॉय कर रहा हूं। पूरी तरह अजनबी दो लोगों का एक दूसरे को जानना और प्यार में पड़ना, इस तरह का किरदार निभाना वास्तव में मजेदार है। मैं बुलबुल के साथ इन सीन्स का लुत्फ़ ले रहा हूं। वे एक बहुत अच्छी अभिनेत्री हैं और उनकी मासूमियत बहुत ही दुर्लभ और प्यारी है, उनके साथ काम करके मैं खुश हूं।

सोमवार, 11 दिसंबर 2017

शाहरुख भीड़ के बीच बहुत सहज रहते हैं : अभिनेता श्रेयस तलपड़े

मुम्बई : अभिनेता श्रेयस तलपड़े ने अपने दिल की बात बताते हुए कहा कि वो जीवन में एक दिन किंग खान के साथ परदे पर नजर आना चाहते हैं। चूंकि, शाहरुख खान 10 दिसंबर से, शाम 7 बजे अपने नये शो ‘टेड टॉक्स इंडिया नई सोच’ के साथ आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ऐसे में, इस शो के लिये श्रेयस ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

‘टेड टॉक्स इंडिया नई सोच’ पहली बार हिन्दी में टेलीविजन पर आ रहा है, ऐसे में श्रेयस को लगता है कि शाहरुख खान से बेहतर इस शो को कोई और होस्ट नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, ‘‘शाहरुख भीड़ के बीच बहुत सहज रहते हैं, इसलिये उनसे बेहतर इस शो के साथ और कोई न्याय नहीं कर सकता। वो बहुत अच्छे इंसान हैं और मेरी इच्छा है कि मैं एक दिन उनके साथ काम करूं।‘‘ साथ ही श्रेयस ने कहा कि शादी के बारे में विचार करने ने उनकी जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया।

शनिवार, 9 दिसंबर 2017

अलंकार ज्वैलर्स ने डि बीयर्ज़ ग्रुप ऑफ कम्पनीज के हीरे के ब्रांड, फॉरएवरमार्क को लाँच करके इस ब्रांड के साथ के साथ हाथ मिलाया

पटना : अलंकार ज्वैलर्स, एक ऐसा ब्रांड, जिसने गुणवत्ता और सेवा के बेजोड़ मानदंड स्थापित किए हैं, पटना में अपने स्टोर में डि बीयर्ज़ ग्रुप ऑफ कम्पनीज के हीरे के ब्रांड, फॉरएवरमार्क को लाँच करके इस ब्रांड के साथ के साथ हाथ मिलाया है।
जहाँ फॉरएवरमार्क खूबसूरत, दुर्लभ और जिम्मेदारी के साथ प्राप्त किए गए हीरों का वादा साथ लेकर आता है, अलंकार ज्वैलर्स आभूषण निर्माण के क्षेत्र में अग्रणी हैं और अभिनवकारी तकनीकों के पथ प्रदर्शक हैं। इन दोनों ब्रांडों के तालमेल ने हॉलमार्क वाले आभूषणों को बनाकर एक आदर्श सहभागिता का आरंभ किया हैं।
इस साझेदारी का जश्न मानते हुए, प्रतिभाशाली फिल्म स्टार हुमा कुरेशी ने अलंकार ज्वैलर्स के फॉरएवरमार्क हीरों के साथ तैयार किया गए विशिष्ट संग्रह अनावरण किया। उत्कृष्ट फॉरएवरमार्क अलंकारों से सजी हुमा ने कहा, ‘‘फॉरएवरमार्क हीरे की एक अद्वितीय पहचान संख्या है जो इसके वचन का सत्यापन करती है। अलंकार ज्वैलर्स अपने ग्राहकों को बेहतरीन हीरे का अनुभव प्रदान करते हैं। चूंकि फॉरएवरमार्क और अलंकार ज्वैलर्स ने अत्यंत खूबसूरत हीरे के गहने की इतनी अधिक किस्मों को प्रदर्शित करने के लिए साझेदारी की हैं, इस कार्यक्रम का हिस्सा होना मेरे लिए वास्तव में एक सम्मान की बात हैं।’’
इस साझेदारी के महत्व को दर्शाते हुए, अलंकार ज्वैलर्स के निदेशक, मनीष गुप्ता ने कहा, ‘‘दुनिया के 1 प्रतिशत से कम हीरे ही फॉरएवरमार्क बनने के पात्र हैं। हम फॉरएवरमार्क के साथ भागीदारी करने पर खुश हैं क्योंकि उनके पास चयन की सबसे कठोर प्रक्रिया है जिससे वे अपने भागीदारों को केवल सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता वाले हीरे ही प्रदान करते हैं। हमारे डिजाइनों में इन हीरों का उपयोग न केवल आभूषण को और भी सुंदर बनाता है बल्कि हमारे ग्राहकों के साथ हमारी विश्वसनीयता को भी बढ़ाता है।’’
इस साझेदारी पर बोलते हुए, फॉरएवरमार्क इंडिया के अध्यक्ष, सचिन जैन ने कहा, ‘‘बिहार राज्य के एक प्रमुख अग्रणी आभूषण निर्माता, अलंकार ज्वैलर्स के साथ जुड़ने पर फॉरएवरमार्क को गर्व है। फॉरएवरमार्क केवल अलंकार ज्वैलर्स जैसे खुदरा विक्रेताओं के साथ साझेदारी करता है, जो न केवल अपने क्षेत्र में अग्रणी हैं, बल्कि इस ब्रांड के कड़े मानदंड, व्यवसाय, सामाजिक और र्प्यावरणीय सत्यनिष्ठा को भी पूरा करते हैं। अलंकार ज्वैलर्स के बेहद सुंदर डिजाइन और शिल्पकारिता फॉरएवरमार्क हीरे की सुंदरता को बढ़ाती हैं और हम उनके साथ एक लंबे समय तक चलने वाले संबंध ही उम्मीद करते हैं।’’
फॉरएवरमार्क हीरे दुनिया के सबसे अधिक ध्यानपूर्वक चयनित हीरे होते हैं। प्रत्येक फॉरएवरमार्क हीरा कठोर चयन प्रक्रिया से होकर गुजरता है और उसके ऊपर एक अद्वितीय अभिलेख होता है जो इस बात का आश्वासन है कि हर फॉरएवरमार्क हीरा सुंदर, दुर्लभ और जिम्मेदारी के साथ प्राप्त किया गया है। दुनिया के 1 प्रतिशत से कम हीरे इस अभिलेख के योग्य हैं, जो इस बात का वचन है कि हीरे को ध्यानपूर्वक फॉरएवररमार्क के गुणवत्ता और प्रामाणिकता के मानकों को पूरा करने के लिए चुना गया है। सुरुचिपूर्ण कृतियों का निर्माण करने के लिए श्रेष्ठ गुणवत्ता और अन्नय डिज़ाइनों का संयोजन करने के लिए जाने वाले अलंकार ज्वैलर्स फॉरएवरमार्क के वादे को आगे बढ़ाएंगे।

गुरुवार, 7 दिसंबर 2017

डाउन सिंड्रोम बीमारी से ग्रसित देवांशी जोशी ने जीता एनसीपीईडीपी-माइंडट्री हेलन केलर पुरस्कार

  • बौद्धिक विकलांग व्यक्तियों की रोजगार की जरूरत

दिल्ली : जब भी आप दिल्ली के आर.के.पुरम के ग्राम भारत आएंगे, तो वहाँ एक हंसमुख औरत को स्वागत करते हुए पाएंगे। वे 2013 से यहां स्टोर असिस्टेंट के रूप में काम कर रही हैं। काम से देवांशी ने अपने ग्राहकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। ग्राहक उनके इतने बडे फेन हैं कि वे सिर्फ उनसे मिलने ही स्टोर जाते हैं।
देवांशी ने डाउन सिंड्रोम की चुनौतियों को पार कर लिया है। ये आनुवांशिक स्थिति से उत्पन्न शारीरिक वृद्धि और बौद्धिक विकलांगता में विलम्ब के कारण होने वाली बीमारी है।
एक कर्मचारी के रूप में देवांशी का सपना जिम्मेदार, विश्वसनीय और ग्राहकों और आपूर्तिकर्ताओं के प्रति सम्मान बनाए रखना है। अपने काम के प्रति गरिमा का भाव रखते हुए वे अपने जूनियर्स को नए-नए काम को सीखने में मदद करती हैं। खुद भी एक उत्सुक विद्यार्थी की तरह सीखती हैं। वे न केवल उत्पाद कोड और कीमतों को याद करती हैं, बल्कि सामान के स्टॉक और शेड्यूल को भी याद रखती है। एनसीपीईडीपी-माइंडट्री हेलन केलर पुरस्कार के विजेता के रूप में देवंशी पुरस्कार के मूल्यों का प्रतीक हैं।
एनसीपीईडीपी के मानद निदेशक जावेद अबीदी ने कहा, यह पुरस्कार उन विकलांग व्यक्तियों और संगठनों को दिया जाता है, जिन्होंने विकलांग लोगों के लिए रोजगार के अवसरों को आगे बढ़ाने में आदर्श स्थापित किया है। देवांशी की सफलता इसलिए मायने रखती है, क्योंकि भारत अभी तक पूरी तरह से विकलांगता को समझ नहीं पाया है। भारतीयों के लिए विकलांगता का अर्थ हमेशा ही अंधत्व और व्हीलचेयर का उपयोग करने वाला होता है। मांसपेशियों की विकृति, कुष्ठ रोग, सिकल सेल एनीमिया, सेरेब्रल पाल्सी, डाउस सिंड्रोम और बौनावाद में भारत कब विकलांगता देखेगा और अपना उपेक्षा भाव दूर करेगा?
माइंडट्री के कृष्ण कुमार नटराजन ने इस समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा, माइंडट्री को एनसीपीईडीपी का समर्थन करने पर गर्व है। यह देखते हुए कि उसके सभी काम और अभियान विकलांगों के लिए एक बेहतर समाज बनाने की दिशा में कार्यरत हैं। उन्होंने आगे कहा कि डिजिटल इकोसिस्टम विकलांग व्यक्तियों के लिए वेबसाइटों को सुलभ बनाने के महत्व पर जोर नहीं दे सकता। इसके अलावा सौरभ चंद्र, एनसीपीईडीपी के जूरी सदस्य और ट्रस्टी, कृष्णकुमार नटराजन, अध्यक्ष माइंडट्री लिमिटेड और सुरेश जांदियाल, ओएनजीसी भी उपस्थित थे।

इस वर्ष एनसीपीईडीपी-माइंडट्री हेलेन केलर पुरस्कार को निम्नलिखित श्रेणियों में दिया गया।

श्रेणी ए : अक्षम व्यक्तियों के रोल मॉडल

ऐसे विकलांग व्यक्ति जो रोजगार के क्षेत्र में विकलांगों के लिए रोल मॉडल के रूप में सकारात्मक भूमिका निभाते हैं।
1. डॉ. चारुदत्ता जाधव रू हेड एक्सेसबिलिटी सीओई, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड
2. देवांशी जोशी रू स्टोर सहायक, ग्राम भारत
3. डॉ. निर्मिता नरसिम्हा रू नीति निदेशक, इंटरनेट और सोसाइटी के लिए केंद्र
4. प्रदीप सिन्हा रू एक्सीक्यूटिव, डैल -एएमसी में इशू रिट्रैवल सेंटर में आईटी मैनेजमेंट सहायक

श्रेणी बी : असमर्थित लोगों के लिए रोजगार के अवसरों की भूमिका के रोल मॉडल

विकलांगता के क्षेत्र में ऐसे व्यक्ति, जिन्होंने लंबे समय तक विकलांगों के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने में योगदान दिया है।
1. एसवी कृष्णन – सीईओ, डायलॉग इन द डार्क – एसीई टेक-1
2. स्वामीनाथन सुब्रह्मण्यम – प्रबंधक, भुगतान और संचालन, एएनजेड बेंगलुरु सेवा केंद्र

श्रेणी सी : रोल मॉडल कंपनियों / गैर सरकारी संगठन / संस्थान

विकलांगता से जुड़े संगठनों या विकलांगों के लिए रोजगार के समान अवसरों को बढ़ावा देने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाने वाले।
1. बैरियरब्रेक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड
2. हट्टी फूड एंड बेवरेजस् प्राइवेट लिमिटेड
3. द लेमन ट्री होटल कंपनी
4. विंध्या ई इन्फोमीडिया प्राइवेट लिमिटेड

17 दिसंबर से अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल खजुराहो में, उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

  • कनाडा फिल्म उद्योग भी इसमें पार्टनर होगा
  • उद्घाटन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री करेंगे, समापन समारोह के मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति होंगे
  • शेखर कपूर, जैकी श्रॉफ, रमेश सिप्पी और प्रेम चोपड़ा समेत कई नामी फिल्मकार अतिथि होंगे
मुम्बई : मध्यप्रदेश में तीसरा 'खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' (केआईएफएफ) 17 से 24 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्घाटन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह चौहान करेंगे। '
केआईएफएफ' के समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू। इस बार कनाडा फिल्म उद्योग भी 'केआईएफएफ' का पार्टनर होगा।'
केआईएफएफ' में देश के जाने-माने फिल्मकार, एक्टर, एक्ट्रेस शेखर कपूर, प्रेम चोपड़ा, अनुराग बासू, जैकी श्रॉफ, रंजीत, भारती अचरेकर, पंकज पाराशर, सुशांत सिंह (राजपूत नहीं), रमेश सिप्पी, कुलमीत मक्कर, किरण जुनेजा और मनमोहन शेट्टी समेत फिल्मों से जुड़े कई लोग शिरकत करेंगे।

बुधवार, 6 दिसंबर 2017

शीतल ठक्कर की होगी 'जीजी माँ' में एंट्री

मुम्बई : साराभाई वर्सेस साराभाई, करीना करीना फेम शीतल ठक्कर ने कई लोकप्रिय टेलीविज़न शोज के लिए काम किया है. आखिरी बार उन्हें सतरंगी ससुराल और लाइफ ओके के बाजीगर में देखा गया था. जल्द ही स्टार भारत के शो ‘जीजी माँ ’ में उनकी एंट्री होने वाली है. वह उत्तरा देवी के बिज़नेस राइवल मैथिली सेनगुप्ता की भूमिका निभाएंगी. 

उत्तरा निरंकुश है जबकि मैथिली लोकतांत्रिक है. वह हर किसी की राय पूछती है और अपने कर्मचारियों को खुश रखने में विश्वास रखती है. मैथिली एक आइडियल बॉस की भूमिका निभाएंगी. एक ऐसा बॉस जैसा हर कोई चाहता है. 

एक नवजात बच्चे की मां, शीतल ने टेलीविजन से लंबा ब्रेक लिया था और अब एक नए रूप और पावरफुल लुक में वापसी कर रहीं हैं. शीतल कहती हैं, “ मुझे रेगुलर डेली शोप से अलग मैथिली की भूमिका मिली. एक मजबूत लेकिन विनम्र और दयालु महिला उद्यमी का किरदार जो उत्तरा देवी के बिलकुल विपरीत है. शो में मेरे लुक पर काफी काम किया गया है जो बिलकुल अलग है. मैंने जीजी माँ के पूरे अनुभव का आनंद उठाया , और मैं जो कर रही थी उसको लेकर खुश थी.”

शुरू होने वाला है निमकी के जीवन का सबसे बड़ा अध्याय

मुम्बई : स्टार भारत के शो ‘निमकी मुखिया’ में आजकल दर्शकों को हाई वोल्टेज इलेक्शन ड्रामा देखने को मिल रहा है.
शो में परिस्थितियां कुछ ऐसी बनती हैं कि निमकी को मुखिया के चुनाव में खड़ा होना पड़ता है. और कई रोमांचक उतार-चढ़ाव के बीच आख़िरकार निमकी जीत जाती है.
निमकी के गांव की पहली महिला मुखिया बनने के साथ ही दर्शकों की इस शो से मनोरंजन के डोज की अपेक्षाएं कई गुना बढ़ गई हैं. दर्शकों को निमकी के मुखिया बनने और उसके अनूठे तरीके से सामाजिक बदलाव लाने का का इंतजार है.
निर्माताओं ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है कि शो की ये अनापेक्षित हीरो हमारे देश की पुरानी समस्याओं का कुछ अलग तरीके से समाधान निकालेगी. इसलिए उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र की वास्तविक समस्याओं पर गहराई से रिसर्च किया. शो के लेखक जमा हबीब ने ग्रामीणों की समस्याओं का निमकी के स्टाइल में समाधान निकाला .
जमा हबीब कहते हैं, “ एक साथ दो बड़ी ख़बरें मिलने, एक ओर चुनाव जीतने और दूसरी तेतर का प्रस्ताव से, निमकी सातवें आसमान पर है. अब निमकी के जीवन का सबसे बड़ा अध्याय शुरू होने वाला है, जो षड्यंत्र,  ड्रामा,  रोमांस और चुनौतियों से भरा होगा. अपने जीवन में आए इन
उतार-चढ़ावों से वह कैसे निपटती है,  यह देखना बहुत दिलचस्प होगा और शो के मनोरंजन को और बढ़ाएगा. मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि निमकी मुखिया की दिलचस्प जर्नी को देखते रहिए क्योंकि ऐसी कहानी आपने हिंदी टेलीविजन पर शायद पहले नहीं देखी होंगी.”
निमकी की भूमिका निभाने वाली भूमिका गुरुंग कहती हैं, “इस शो में अप्रत्याशित की उम्मीद कीजिए. निमकी ने कभी चुनाव में खड़े होने की कल्पना नहीं की थी और अब वह मुखिया बन गई है. निमकी मुखिया की एक्चुअल जर्नी (वास्तविक यात्रा) अब शुरू होती है. वह जहाँ जा रही है उन चीज़ों से अभी वह अनजान है, लेकिन जल्द ही वह अपनी तरीके से ( जरा हट के) चुनौतियों का सामना करना शुरू कर देगी.”

सोमवार, 4 दिसंबर 2017

अपने दर्शकों के लिए स्टार भारत पेश करता है, एक और दिन का मनोरंजन

  • चैनल अपने फ़िक्शन प्रोग्राम्ज़ को सप्ताह में 6 दिन पेश करेगा,

  • 9 दिसम्बर, 2017 से होगी शुरुआत

मुंबई : आज के समय में जब हर कोई अपनी रोज़मर्राकी ज़िंदगी में उलझा हुआ है, परिवार (अपनों) के साथ समय बिताना किसी की प्राथमिकता में ही नहीं है. भारत में टीवी देखे जाने वाले समय को ‘फ़ैमिली टाइम’ समझा जाता है, क्योंकि परिवार के सब लोग अपने पसंदीदा धारावाहिकों को एक साथ बैठकर देखते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए स्टार भारत अपने दर्शकों के लिए पेश करता है, एक और दिन का एंटरटेनमेंट. 9 दिसम्बर, 2017 से चैनल अपने फ़िक्शनप्रोग्राम्ज़ को सोमवार से शनिवार, यानी सप्ताह में 6 दिन पेश करेगा. दर्शक अब काल भैरव रहस्य, जीजी माँ, क्या हाल मिस्टर पांचाल, निमकी मुखिया, साम दाम दंड भेद और आयुष्मान भवः जैसे पसंदीदा धारावाहिक शनिवार को भी देख सकेंगे.
स्टार भारत के प्रवक्ता ने कहा, “हमारे काल्पनिक धारावाहिकों (फ़िक्शनशोज़) को दर्शकों की ओर से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. थोड़े ही समय में हमारे बहुत से धारावाहिक और उनके किरदार चर्चा का विषय बन गए हैं. इसलिए अपने दर्शकों के साथ अपने बंधन को और मज़बूत करने के क्रम में हमने अपने फ़िक्शनप्रोग्राम्ज़ को हफ़्ते में 6 दिन दिखाने का फ़ैसला किया है. स्टार भारत के धारावाहिक पारिवारिक और मनोरंजक हैं. अपने धरावाहिकों का प्रसारण एक दिन और बढ़ा कर हम अपने दर्शकों को एक और दिन का मनोरंजन देना चाहते हैं.”
स्टार भारत की शुरुआत 28 अगस्त, 2017 को इस वादे के साथ हुई कि चैनल, अपनी मिट्टी से जुड़े हुए मज़बूत और निडर किरदारों से संबंधित प्रेरणादायक कहानियाँ दिखाएगा जिनका मक़सद अच्छाई को बढ़ावा देना है.

स्टार इंडिया का परिचय :

स्टार इंडिया ने दो दशकों से भारतीय मीडिया के परिदृश्य को परिभाषित किया है और आज यह 100 अन्य देशों के 720 मिलियन से अधिक दर्शकों के साथ भारत की सबसे बड़ी मीडिया कंपनियों में से एक है। स्टार हर वर्ष 30000 घंटे की सामग्री तैयार करता है जिसे 8 भाषाओं के 40 से अधिक चैनलों पर पूरे भारत में 10 सीएण्डएस टीवी घरों में से 9 में देखा जाता है।

नेटवर्क के चैनल पोर्टफ़ोलियो में शामिल हैं : 

भारत का नंबर 1 हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल स्टार प्लस, स्टार गोल्ड, स्टार गोल्ड एचडी, चैनल वी, लाइफ़ ओके, मूवीज़ ओके, स्टार वर्ल्ड, स्टार मूवीज़, स्टार मूवीज़ ऐक्शन, स्टार वर्ल्ड प्रीमियर एचडी, फ़ॉक्स क्राइम, स्टार उत्सव। क्षेत्रीय प्रसारण में भी इसकी अच्छी पहुँच है। इसके सहयोगी चैनलों में स्टार जलसा, स्टार प्रवाह, एशियानेट, एशियानेट प्लस, सुवर्णा और विजय जैसे चैनल आते हैं। यह फ़ॉक्स स्टार स्टूडियोज़ के माध्यम से इंडियन मूवी प्रोडक्शन और वितरण के क्षेत्र में भी मौजूद है।
स्टार इंडिया दर्शकों की अधिक भागीदारी तथा सर्वश्रेष्ठ विषय-वस्तु के अंतर्गत समूह की ताक़त का लाभ उठाते हुए देश में स्पोर्ट्स के प्रसारण में भी बड़ी तादाद में सफलता प्राप्त कर रहे हैं। स्टार स्पोर्ट्स का बिज़नेस तेज़ी से बढ़ते हुए 8 चैनलों तक पहुँच चुका है (स्टार स्पोर्ट्स 1,2,3,4 और स्टार स्पोर्ट्स एचडी1, एचडी2, एचडी3 और एचडी4) जो कि अब देश का प्रमुख स्पोर्ट्स नेटवर्क बन गया है।
अपने गतिमान दर्शकों के सहयोग से स्टार इंडिया देश में डिजिटल कंटेंट के प्रयोग से संबंधित एजेण्डा की शुरुआत करने जा रहे हैं। स्टारस्पोर्ट्सडॉटकॉम ने भारत में खेल के भविष्य को पुनः परिभाषित किया है और अब हॉट स्टार डॉट कॉम आपके पसंदीदा टीवी शोज़, फ़िल्मों और स्पोर्ट्स को एक जगह पर ला रहा है। स्टार इंडिया 21 सेंचुरी फ़ॉक्स के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।

डिवोशनल सिंगिंग रियलिटी शो ‘ओम शांति ओम’ का ख़िताब अरफ़िन राणा मीर ने जीता

मुम्बई : स्टार भारत के डिवोशनल म्यूज़िक रियलिटी शो ‘ओम् शांति ओम्’, में ‘ट्रेडिशन मीट्स ट्रेंड्स’ का असाधारण भव्य समापन हुआ. कोलकाता के अरफ़िन राणा मीर ने प्रतिष्ठित ख़िताब के साथ दस लाख रुपए का नक़द पुरस्कार भी जीता. प्रिया मलिक और रिया भट्टाचार्य को क्रमशः फ़र्स्ट और सेकेंड रनर्स अप घोषित किया गया. इस भव्य समारोह में प्रतिभागियों के साथ जजेज़ - सोनाक्षी सिन्हा, कनिका कपूर और शेखर रवजियानी ने भी शानदार परफ़ॉर्मेन्स दिया.
‘ओम् शांति ओम्' भारत का पहला ऐसा डिवोशनल म्यूज़िक रियलिटी शो था, जहाँ प्रतिभागियों ने समकालीन म्यूज़िक के साथ कई भक्ति गीतों की प्रस्तुति की. शुरुआत से ही यह शो भारत के घर-घर में जाना-पहचाना नाम बन गया और इसने भारतीय टेलीविज़न पर अपनी जगह बनाई.
अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए शो के विजेता अरफ़िन राणा मीर कहते हैं, “ मैं सातवें आसमान पर हूँ. ओम्' शांति ओम्' की ट्राफ़ी जीतने का एहसास अब तक कम नहीं हुआ है. यह मेरे जीवन के सर्वोत्तम क्षणों में से है. इस मंच पर मुझे मौक़ा देने के लिए मैं स्टार भारत का आभारी हूँ. मैं दर्शकों के निरंतर प्रेम और गुरुओं का ऋणी हूँ, जिनके शब्दों ने इस यात्रा में मेरा मार्गदर्शन किया. मैं प्रार्थना करता हूँ, कि भारत का बेस्ट प्ले बैक सिंगर बनने की मेरी यात्रा एक शानदार नोट से शुरू हो.”
परम पूज्य स्वामी रामदेव जी ने आरफीन की जीत पर उन्हें शुभकामनाएँ देते हुए कहा, “ ओम् शांति ओम् के विजेता आरफीन को बहुत बहुत बधाई और उसके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ.”
उन्होंने आगे कहा, “ओम् शांति ओम् शो के रूप में इस अभियान के साथ हम आगे भी ऐसे प्रभावशाली प्रयोग करते रहने के लिए संकल्पित है जिससे भारतीय संस्कृति और परम्परा की पहचान युवा पीढ़ी में भजनों के माध्यम से कायम रहे .”
विजेता के लिए अपनी ख़ुशी व्यक्त करते हुए सोनाक्षी सिन्हा कहती हैं, “ अरफ़िन राणा मीर ‘ओम्' शांति ओम्'’ के विजेता बनने के पूरे हक़दार हैं. वे इस ख़िताब के साथ पूरा न्याय करते हैं. हर हफ़्ते  मैं उनके प्रदर्शन का इंतज़ार करती थी, क्योंकि उन्होंने सभी गाने जोश  के साथ गाए. मैं उन्हें एक शानदार और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देती हूँ.”
अरफ़िन की जीत पर अपने विचार व्यक्त करते हुए शो में सबसे अच्छे गुरुकूल्ज़ में से एक शेखर रवजियानी कहते हैं, “अरफ़िन पूरे शो के दौरान एक गायक के रूप में उभरे हैं. वह हमेशा से केंद्रित रहा और उसने हमारे सुझावों का पालन किया है. वह एक पावरहाउस परफ़ॉर्मर है और मैं उसकी जीत से बेहद ख़ुश हूँ”
ओम् शांति ओम् को सबसे अच्छे अनुभवों में से एक बताते हुए, विजेता के लिए उत्साह व्यक्त करते हुए कनिका कपूर कहती हैं, “ अरफ़िन राणा मीर की आवाज़ अत्यंत आकर्षक है. शुरू से ही मैंने उनकी आवाज़ में सुधार देखा है और हर एपिसोड के साथ उनकी आवाज़ और अच्छी होती जा रही है. उनकी एक बात जो वास्तव में मुझे पसंद है, वह यह है कि उन्होंने हमारे फ़ीडबैक का सम्मान करते हुए उसको अगले चरण में अपनाया. वह असाधारण रूप से प्रतिभाशाली हैं और हमेशा सबके प्रिय रहे हैं.”
जजेज़ ने 2 राउंड के आधार पर प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया : नई रचनाएँ और प्रसिद्ध भक्ति गीत.  शो में गेस्ट जजेज़ के रूप में सचिन-जिगर भी उपस्थित रहे और उनहोंने परफ़ॉर्म भी किया.
स्टार भारत पर प्रसारित होने वाला, भारत में ‘ट्रेडिशनल’ संगीत का अद्भुत वाहक ‘ओम् शांति ओम्’ दिल से अपने सभी प्रतिभागियों को बधाई देता है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है.

रविवार, 3 दिसंबर 2017

दिलचस्प मोड़ आने वाला है ‘साम दाम दंड भेद’ की कहानी में

मुम्बई : स्टार भारत के लोकप्रिय पोलिटिकल ड्रामा ‘साम दाम दंड भेद’ की कहानी में जल्द ही दिलचस्प मोड़ आने वाला है। अपनी केमिस्ट्री से दर्शंकों का दिल जीतने वाली भानु उदय और सोनल वेंगुरलेकर की लीड जोड़ी शो में जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही है।
विजय नामधारी (भानु उदय) एक दयालु व्यक्ति है और हमेशा गांव के लोगों की भलाई के लिए काम करता है। शो में अपकमिंग रोमांचक ट्विस्ट्स के मद्देनज़र शो की पूरी कास्ट रोमांचक रात-दिन शूटिंग कर रही है।
शो की टीम लगातार घंटों शूटिंग कर रही है और अपना दिमाग शांत रखने के लिए सेट पर हर कोई पहेली और पजल बोर्ड गेम खेलने के लिए इकट्ठा होता है। जो व्यस्त शेड्यूल से उनका ध्यान हटाता है। भानु, सोनल से मजे लेने का कोई मौका नहीं छोड़ते और अपनी चुनौतीपूर्ण पहेलियों से उन्हें कंफ्यूज रखते हैं।
यहां जब हम पजल गेम की बात करते हैं,  अपकमिंग ट्रैक में ‘साम दाम दंड भेद’ दर्शकों के लिए पहेली से कम नहीं होने वाला है। शो में शादी का सीक्वेंस होने वाला है जो एक बड़ी पहेली साबित होगी।
इस बारे में पूछने पर सोनल कहती हैं, “ दर्शकों से मिल रही प्रतिक्रिया से हम अभिभूत हैं। आजकल हमारी ऑन स्क्रीन पर और ऑफ स्क्रीन लाइफ एक पहेली है। मैं वास्तव में दर्शकों की प्रतिक्रिया को लेकर उत्सुक हूं। मुझे उम्मीद है कि वे इसे पसंद करेंगे।”
विजय और मंदिरा दर्शकों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले युगल हैं। क्या वे शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं,  यदि नहीं तो बिग ड्रामा क्या है ?

टेलीविजन एक्टर कविता कौशिक ‘सावधान इंडिया’ को होस्ट करेंगी

मुम्बई : जानी-मानी टेलीविजन एक्टर कविता कौशिक स्टार भारत के क्राइम टीवी शो ‘सावधान इंडिया’ को होस्ट करने के लिए तैयार हैं। यह शो में आपराधिक मामलों का नाट्य रूपांतरण पेश करता है समाज में जागरूकता लाने के साथ ही लोगों को अपराध के प्रति सावधान भी करेगा। 

हाल के दिनों में कविता कौशिक सावधान इंडिया के सभी नए एपिसोड्स की शूटिंग कर रही हैं। उन्होंने इस प्रोजेक्ट को एक चुनौती के तौर पर लिया है और एंकर के रूप में एक नए जेनर को आजमाना चाहती हैं। वे हमेशा से इस शो की फॉलोवर रहीं हैं। इसके अलावा उन्हें कहानियां कहना पसंद भी है। इसके साथ ही अच्छे कॉज की वजह से भी उन्होंने इस शो को करने का फैसला किया।

कविता कहती हैं, “ मैंने जागरूकता फैलाने और बदलाव लाने में अपना योगदान देने के लिए इस शो को करने का फैसला किया। ऐसी दमदार कहानियां लोगों तक पहुँचाने और अच्छे के लिए उन्हें सतर्क करने के लिए पूरी टीम शानदार काम कर रही है। स्टार भारत के सावधान इंडिया का हिस्सा होने पर खुश हूं।

शुक्रवार, 1 दिसंबर 2017

ओम ज्वैलर्स और फॉरएवरमार्क का न्यू कलेक्शन अभिनेत्री दिशा पटानी ने किया लॉन्च

मुंबई : ओम ज्वैलर्स, जो एक गहरे विश्वास का प्रतीक है और फॉरएवरमार्क जो डी बीयर ग्रुप ऑफ कम्पनीज के हीरे का ब्रांड है दोनों 5 वर्षों से जुड़े हैं। उनके सहयोग का जश्न मनाने के लिए, खूबसूरत अभिनेत्री दिशा पटानी ने आज बोरिवली पश्चिम में ओम ज्वेलर्स के शोरुम को भेंट देने आई। फॉरएवरमार्क के हीरों में सुंदर, दुर्लभ और जिम्मेदार रूप से सोर्स किए गए हीरे शामिल होते है, जब कि ओम ज्वैलर्स विश्वास और प्रामाणिकता पर ध्यान देते हैं। वर्षों से इन दो ब्रांडों के तालमेल से एक आदर्श सहयोग प्राप्त हुआ है।

साझेदारी को उजागर करते हुए, ओम ज्वैलर्स के एमडी और चेयरमैन भाविन झाकिया ने कहा, "हमें फॉरएवरमार्क से जुड़कर बहुत ख़ुशी हुई है। हम ओम ज्वैलर्स हमारी शिल्प कौशल पर गर्व करते हैं और इस साझेदारी ने हमारे आभूषणों की प्रामाणिकता को बढ़ाया है। हम जल्द ही हमारे ई-कॉमर्स पोर्टल को लॉन्च करने जा रहे हैं, जिसके माध्यम से हमारा पूरे भारत भर में विस्तार होगा। हमारा सपना है कि हम केवल मुंबई के ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए परिवार के जौहरी बने और यह सपना हमारे वफादार और संभावित ग्राहकों के समर्थन से संभव होगा"

इस साझेदारी का जश्न मनाने, प्रतिभाशाली अभिनेत्री दिशा पटानी ओम ज्वेलरी द्वारा फॉरएवरमार्क के हीरों से बनी हुयी शानदार ज्वेलरी पहनकर वहां पहुंची। "एक फ़ॉरएवरमार्क हीरा कुछ ऐसा है जो एक पीढ़ी से दूसरे पीढ़ी तक जाएगा और समय की कसौटी पर खरा उतरेगा। ओम ज्वैलर्स शहर में सबसे विश्वसनीय जौहरी है, जो गहनों के बेहतरीन चयन की पेशकश करते है। ओम ज्वेलर्स एंड फॉरएवरमार्क ने अपने सहयोग का जश्न मनाते हुए इस अवसर का हिस्सा बनना वास्तव में एक बड़ा सम्मान है", अभिनेत्री ने कहा, ओम ज्वेलर्स में फॉरएवरमार्क डायमंड ज्वैलरी उपलब्ध है जिसमे डिज़ाइनर बिभु महापात्रा की आर्टिमीस कलेक्शन, द टूगेदर कलेक्शन और कई अन्य ज्वेलरी की एक विस्तृत विविधता शामिल है। फॉरएवरमार्क कलेक्शन ओम ज्वैलर्स, बोरिवली में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Bey Bee के प्रोडक्ट रखेंगे बच्चे को सुरक्षित और सेहतमंद

परिवार में नए सदस्य का आना खुशी का अनमोल पल होता है। हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा हमेशा स्वस्थ और निरोगी बना रहे। बच्चे को निरोगी बनाए रखने के लिए परिजन हर संभव उपाय करते हैं। लेकिन, बच्चे की सेहत के लिए अन्य सारी जरूरतों के अलावा सबसे ज्यादा जरुरी होता है, उसके लिए स्वच्छ और गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट उपलब्ध कराना।

देखा गया है कि इस भागदौड़ भरी जिंदगी में बच्चे की साज-संभाल के लिए डाइपर को सबसे आसान उपाय मान लिया गया है। जबकि, डाइपर ही कई बार बच्चे के लिए बीमारियों का घर बन जाता है। क्योंकि, बच्चे का मल और मूत्र ही बच्चे की सेहत पर सबसे ज्यादा असर डालता है। डाइपर से बच्चे के शरीर पर रेशेस पड़ जाते हैं, जो कई बार स्किन-इन्फेक्शन और अन्य बीमारियों का कारण बनते हैं। Bey Bee ने माता-पिता की इसी समस्या का निराकरण ढूंढा है और बच्चे को लुभाने वाले ऐसे उत्पाद बनाए हैं, जो डाइपर का विकल्प हैं। बच्चे के लिए ऐसी ड्राई-सीट बनाई है जो बिल्कुल सुरक्षित होने के साथ सुविधाजनक और वाटरप्रूफ भी है। भारत में बने ये विश्वस्तरीय प्रोडक्ट आज हर माता-पिता की पहली पसंद हैं।

कंपनी के पास बेबी पॉटी ट्रेनिंग सीट, डिजाइनर बाथ-टब, मॉस्क्वीटो रेपेलेंट और नारियल तेल समेत कई प्रोडक्ट्स

बच्चे को पॉटी में बैठने की आदत डालना पेरेंट्स के लिए आसान बात नहीं है। ये ऐसी समस्या है, जिससे देश और दुनिया के हर पेरेंट्स को कभी न कभी जूझना पड़ा है। Bey Bee ने बच्चों को पॉटी में जाने की इसी आदत को समझा और एक ऐसा प्रोडक्ट बनाया जो बच्चे को खेल-खेल में पॉटी में बैठने की आदत डाल देता है। ये है बेबी पॉटी ट्रेनिंग सीट जो दिखने में खिलौने जैसा है। बच्चे को नहलाने के लिए भी यूरोपियन और हिप्पो डिजाइन के बेबी बाथ बैरल बनाए गए हैं। इसके अलावा भी कई रंगों के बाथ टब उपलब्ध हैं जो बच्चे को खिलौने जैसा अहसास देने के साथ उसे पूरी तरह सुरक्षित रखते हैं। Bey Bee ने इसके अलावा भी कई ऐसे अनोखे प्रोडक्ट बनाए, जो माता-पिता को सुविधा देने के साथ बच्चे की सेहत का भी पूरा ध्यान रखते हैं। तीन ऊंचाई में बदली जा सकने वाली चेयर भी Bey Bee के प्रोडक्ट्स में शामिल है। रात में बच्चे को नींद में खलल न पड़े, इससे उसे बचाने के लिए एक खास तरह की सीट बनाई गई है, जो उसे रातभर सूखा रखती है। कंपनी ने बच्चे के डाइपर के लिए विशेष सुविधाजनक बैग भी डिजाइन किया है। मच्छरों से बच्चे को सुरक्षित रखने के लिए Bey Bee के प्रोडक्ट्स की रेंज में रेपेलेंट के साथ-साथ कहीं भी ले जा सकने वाली सुविधाजनक मच्छरदानी भी शामिल है। बच्चे की कोमल त्वचा के लिए Bey Bee ने नारियल का तेल भी अपने उत्पादों में शामिल किया है।


बेबी एंड मॉम रिटेल प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी स्थापना के वर्ष 2013-14 में 800 कस्टमर्स के बीच अपनी पहचान बनाई थी, जो अगले साल (2014-15) में बढ़कर 1500 हो गई और इसके बाद वाले साल 2015-16 में इसमें 4000 नए कस्टमर्स जुड़े। लेकिन, प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता के कारण कस्टमर्स की संख्या में 2016-17 में उछाल आया और ये संख्या 30 हजार से ज्यादा हो गई। इस साल जिस गति से Bey Bee प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ी है अनुमान है कि 2017-18 में अब तक ये आंकड़ा 70 हजार हैं और अनुमानित हैं कि वित्तवर्ष के समापन तक सतुंष्ट ग्राहकों का आंकडा़ 1.50 लाख से ऊपर निकल जाएगा।

भारत में अमेजन, पेटीएम, फ्लिप कार्ट पर ऑनलाइन उपलब्ध और अमेरिका, कनाडा और इंग्लैंड के पेरेंट्स की पहली पसंद

कंपनी की संस्थापक और डायरेक्टर शिशराम खरेशिया ने बताया, हमारे सभी कस्टमर्स Bey Bee की श्रेष्ठ गुणवत्ता और बच्चों को सुरक्षित रखने वाले प्रोडक्ट्स से पूरी तरह संतुष्ट हैं। Bey Bee के प्रोडक्ट्स अभी तक अमेजन, पेटीएम, फ्लिप कार्ट पर ऑनलाइन उपलब्ध होने के अलावा नार्थ इंडिया में दिल्ली और पंजाब में ही कुछ स्टोर्स पर उपलब्ध हैं। लेकिन, अगले वित्त वर्ष में कंपनी की योजना नार्थ इंडिया के अधिकांश क्षेत्रों में प्रोडक्ट्स की उपलब्धता बढ़ाने की है। इसके अलावा अमेरिका, केनेडा और इंग्लैंड के बाद कंपनी कुछ यूरोपीय देशों में भी अपने प्रोडक्ट्स उतारेगी।


Bey Bee करीब 0-5 साल से बच्चों के लिए टॉयलेटरीज उत्पादों के निर्माण के क्षेत्र में काम कर रही है। बेहद कम समय में इस स्टार्टअप कंपनी ने देश और दुनियाभर में अपने प्रोडक्ट से अपनी साख बनाई है। ऑनलाइन के साथ पंजाब और दिल्ली के कई बड़े स्टोर्स में भी Bey Bee के प्रोडक्ट उपलब्ध हैं। अमेजन के लांच-पेड़ पर Bey Bee के सभी प्रोडक्ट की रेंज उपलब्ध है। भारत के अलावा अमेरिका, कनाडा और इंग्लैंड में भी Bey Bee के प्रोडक्ट भी भारी मांग है। कई देशों के पेरेंट्स अपने बच्चों को सुरक्षित और सेहतमंद वातावरण देने के लिए Bey Bee पर ही भरोसा करते हैं। कंपनी देश की श्रेष्ठ स्टार्टअप कंपनियों में से एक है।
loading...