loading...

शुक्रवार, 1 दिसंबर 2017

Bey Bee के प्रोडक्ट रखेंगे बच्चे को सुरक्षित और सेहतमंद

परिवार में नए सदस्य का आना खुशी का अनमोल पल होता है। हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा हमेशा स्वस्थ और निरोगी बना रहे। बच्चे को निरोगी बनाए रखने के लिए परिजन हर संभव उपाय करते हैं। लेकिन, बच्चे की सेहत के लिए अन्य सारी जरूरतों के अलावा सबसे ज्यादा जरुरी होता है, उसके लिए स्वच्छ और गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट उपलब्ध कराना।

देखा गया है कि इस भागदौड़ भरी जिंदगी में बच्चे की साज-संभाल के लिए डाइपर को सबसे आसान उपाय मान लिया गया है। जबकि, डाइपर ही कई बार बच्चे के लिए बीमारियों का घर बन जाता है। क्योंकि, बच्चे का मल और मूत्र ही बच्चे की सेहत पर सबसे ज्यादा असर डालता है। डाइपर से बच्चे के शरीर पर रेशेस पड़ जाते हैं, जो कई बार स्किन-इन्फेक्शन और अन्य बीमारियों का कारण बनते हैं। Bey Bee ने माता-पिता की इसी समस्या का निराकरण ढूंढा है और बच्चे को लुभाने वाले ऐसे उत्पाद बनाए हैं, जो डाइपर का विकल्प हैं। बच्चे के लिए ऐसी ड्राई-सीट बनाई है जो बिल्कुल सुरक्षित होने के साथ सुविधाजनक और वाटरप्रूफ भी है। भारत में बने ये विश्वस्तरीय प्रोडक्ट आज हर माता-पिता की पहली पसंद हैं।

कंपनी के पास बेबी पॉटी ट्रेनिंग सीट, डिजाइनर बाथ-टब, मॉस्क्वीटो रेपेलेंट और नारियल तेल समेत कई प्रोडक्ट्स

बच्चे को पॉटी में बैठने की आदत डालना पेरेंट्स के लिए आसान बात नहीं है। ये ऐसी समस्या है, जिससे देश और दुनिया के हर पेरेंट्स को कभी न कभी जूझना पड़ा है। Bey Bee ने बच्चों को पॉटी में जाने की इसी आदत को समझा और एक ऐसा प्रोडक्ट बनाया जो बच्चे को खेल-खेल में पॉटी में बैठने की आदत डाल देता है। ये है बेबी पॉटी ट्रेनिंग सीट जो दिखने में खिलौने जैसा है। बच्चे को नहलाने के लिए भी यूरोपियन और हिप्पो डिजाइन के बेबी बाथ बैरल बनाए गए हैं। इसके अलावा भी कई रंगों के बाथ टब उपलब्ध हैं जो बच्चे को खिलौने जैसा अहसास देने के साथ उसे पूरी तरह सुरक्षित रखते हैं। Bey Bee ने इसके अलावा भी कई ऐसे अनोखे प्रोडक्ट बनाए, जो माता-पिता को सुविधा देने के साथ बच्चे की सेहत का भी पूरा ध्यान रखते हैं। तीन ऊंचाई में बदली जा सकने वाली चेयर भी Bey Bee के प्रोडक्ट्स में शामिल है। रात में बच्चे को नींद में खलल न पड़े, इससे उसे बचाने के लिए एक खास तरह की सीट बनाई गई है, जो उसे रातभर सूखा रखती है। कंपनी ने बच्चे के डाइपर के लिए विशेष सुविधाजनक बैग भी डिजाइन किया है। मच्छरों से बच्चे को सुरक्षित रखने के लिए Bey Bee के प्रोडक्ट्स की रेंज में रेपेलेंट के साथ-साथ कहीं भी ले जा सकने वाली सुविधाजनक मच्छरदानी भी शामिल है। बच्चे की कोमल त्वचा के लिए Bey Bee ने नारियल का तेल भी अपने उत्पादों में शामिल किया है।


बेबी एंड मॉम रिटेल प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी स्थापना के वर्ष 2013-14 में 800 कस्टमर्स के बीच अपनी पहचान बनाई थी, जो अगले साल (2014-15) में बढ़कर 1500 हो गई और इसके बाद वाले साल 2015-16 में इसमें 4000 नए कस्टमर्स जुड़े। लेकिन, प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता के कारण कस्टमर्स की संख्या में 2016-17 में उछाल आया और ये संख्या 30 हजार से ज्यादा हो गई। इस साल जिस गति से Bey Bee प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ी है अनुमान है कि 2017-18 में अब तक ये आंकड़ा 70 हजार हैं और अनुमानित हैं कि वित्तवर्ष के समापन तक सतुंष्ट ग्राहकों का आंकडा़ 1.50 लाख से ऊपर निकल जाएगा।

भारत में अमेजन, पेटीएम, फ्लिप कार्ट पर ऑनलाइन उपलब्ध और अमेरिका, कनाडा और इंग्लैंड के पेरेंट्स की पहली पसंद

कंपनी की संस्थापक और डायरेक्टर शिशराम खरेशिया ने बताया, हमारे सभी कस्टमर्स Bey Bee की श्रेष्ठ गुणवत्ता और बच्चों को सुरक्षित रखने वाले प्रोडक्ट्स से पूरी तरह संतुष्ट हैं। Bey Bee के प्रोडक्ट्स अभी तक अमेजन, पेटीएम, फ्लिप कार्ट पर ऑनलाइन उपलब्ध होने के अलावा नार्थ इंडिया में दिल्ली और पंजाब में ही कुछ स्टोर्स पर उपलब्ध हैं। लेकिन, अगले वित्त वर्ष में कंपनी की योजना नार्थ इंडिया के अधिकांश क्षेत्रों में प्रोडक्ट्स की उपलब्धता बढ़ाने की है। इसके अलावा अमेरिका, केनेडा और इंग्लैंड के बाद कंपनी कुछ यूरोपीय देशों में भी अपने प्रोडक्ट्स उतारेगी।


Bey Bee करीब 0-5 साल से बच्चों के लिए टॉयलेटरीज उत्पादों के निर्माण के क्षेत्र में काम कर रही है। बेहद कम समय में इस स्टार्टअप कंपनी ने देश और दुनियाभर में अपने प्रोडक्ट से अपनी साख बनाई है। ऑनलाइन के साथ पंजाब और दिल्ली के कई बड़े स्टोर्स में भी Bey Bee के प्रोडक्ट उपलब्ध हैं। अमेजन के लांच-पेड़ पर Bey Bee के सभी प्रोडक्ट की रेंज उपलब्ध है। भारत के अलावा अमेरिका, कनाडा और इंग्लैंड में भी Bey Bee के प्रोडक्ट भी भारी मांग है। कई देशों के पेरेंट्स अपने बच्चों को सुरक्षित और सेहतमंद वातावरण देने के लिए Bey Bee पर ही भरोसा करते हैं। कंपनी देश की श्रेष्ठ स्टार्टअप कंपनियों में से एक है।

2 टिप्‍पणियां:

  1. If you are a new mom looking for some new born baby products online, then I have just the right recommendation for you. Maaté is a safe and natural baby skincare brand that offers what it promises. Their range of products is completely toxic-free and safe to use on your baby's tender skin. Visit the website here - https://www.maate.in/

    जवाब देंहटाएं
  2. If you are looking for best baby oil for newborn, I would recommend you to checkout Maaté - an Indian baby skin and hair care brand. try out their range of baby oils which are nutritious, nourishing and highly moisturising, with zero-chemical or toxins. check out the products here- https://www.Maate.in/shop.html

    जवाब देंहटाएं

loading...