loading...

बुधवार, 17 अक्तूबर 2018

ताज़ातरीन पार्टी एल्बम वीवाईआरएल की अगली एकल पेशकश - “गैट डाउन“

  • जग्गी डी ने अपने ताज़ातरीन संयुक्त प्रयास वीवाईआरएल ओरिजिनल्स रिलीज़,“गेट डाउन“ पर इक्का और ऋषि रिच को साथ लिया
मुंबई : पंजाबी रकस्टार जग्गी डी रैपर इक्का और जाने-माने शहरी प्रोड्यूसर ऋषि रिच के साथ मिलकर इस सीज़न का ताज़ातरीन पार्टी एल्बम वीवाईआरएल की अगली एकल पेशकश - “गैट डाउन“ बनाने जा रहे हैं!
शहर के क्लबों में धमाका करने वाला “गेट डाउन“ में जग्गी डी की पंजाबी लय से सजी हुई है। जिसके साथ अपने बारीकी वाले सृजनों के ज़रिए ताल से ताल मिलाने का काम केवल ऋषि रिच अपनी पश्चिमी और एशियाई बीट्स के साथ कर सकते हैं। अव्वल दर्जे के रैपर इक्का उसके बाद इस ट्रैक को अपने तड़कते-भड़कते मेल खाते शब्दों के साथ बस धमाकेदार बना देंगे।
इस गाने को रिलीज़ करने को लेकर उत्साहित जग्गी डी कहते हैं “मैं अब इस ट्रैक “गेट डाउन“ के रिलीज़ होने का इंतजार नहीं कर सकता। वीडियो शूट करने से लेकर इस ट्रैक को आवाज़ देने तक एक अद्भुत सा उत्साह रहा है और इक्का के इसमें शामिल होना एक बहुत ही अच्छी बात है, यह भारतीय रैप परिश्य के साथ हमारे यूके की पसंद को मिलाता है। मैं बहुत खुश हूँ कि यह ट्रैक वीवाईआरएल ओरिजिनल्स प्लेटफ़र्म पर रिलीज़ हो रहा है“
ऋषि रिच कहते हैं, “जब मैंने इस धुन को तैयार किया, तो मेरे दिमाग में एक परिकल्पना थी जिसे मैं अब सब को बताने के लिए तैयार हूँ। इक्का के साथ इस ट्रैक पर एक बार फिर जग्गी डी के साथ काम करना बहुत अच्छा अनुभव रहा है। मैं इसके वीआरवाईएल ओरिजिनल्स प्लेटफ़र्म पर रिलीज होने का इंतज़ार कर रहा हूं“
कुछ ऐसे ही विचार प्रकट करते हुए इक्का ने कहा “जब मैंने पहली बार ऋषि रिच और जग्गी डी का बनाया हुआ ट्रैक सुना, तो मुझे पता चल गया था कि मुझे इस काम का हिस्सा बनना है। मुझे उन दो लोगों के साथ काम करके एक अद्भुत अनुभव प्राप्त हुआ जिन्होंने मुझे प्रेरित किया करता था जब मैं बड़ा हो रहा था। मुझे खुशी है कि वीवाईआरएल ओरिजिनल्स ने हमें यह मौका दिया।“
यूनिवर्सल म्यूज़िक ग्रुप, भारत और दक्षिण एशिया एवं ईएमआई रिकर्ड्स इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विनीत ठक्कर ने कहा, “वीवाईआरएल ओरिजिनल्स में, अपने ग्राहकों के लिए दिलचस्प संयुक्त प्रस्तुतियाँ और कुछ अलग सी चीज़ पेश करना लगातार हमारी कोशिश रहती है। गैट डाउन बेहद हुनरमंद जग्गी डी, ऋषि रिच, और इक्का के बीच त्रिकोणीय संयुक्त प्रयास इसका एक बहुत बड़ा उदाहरण है। इन तीनों के बीच बहुत उम्दा ताल-मेल है जो इस तैयार ट्रैक में नज़र आ रहा है। हमें इस बात पर बेहद गर्व है कि हर एक के एकल ट्रैक के साथ, हम इन एकल गानों के अडियो, वीडियो और मार्केटिंग में दायरे को बढ़ाते जा रहे हैं।“
यह म्यूज़िक वीडियो टी तक इस गाने को प्रस्तुत करता है। इसे साउंडट्रैक के साथ पूरी सटीकता के साथ फ़िल्माया गया है और प्रोडक्शन की असली और अपक्व आवाज़ें, स्वर और रैप को इसमें मिलाता है, तीनों कलाकारों के बीच के संगीतमय मेल-जोल को उभारता है।
वीवाईआरएल ओरिजिनल्स - ईएमआई रिकर्ड्स इंडिया का एक अंग
वीवाईआरएल ओरिजिनल्स ईएमआई म्यूज़िक इंडिया की सबसे नई संगीत कंपनी है जो स्वतंत्र गैर-फिल्मी संगीत को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है। इस अनूठी कंपनी का एक बार फिर प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक मोहित सूरी नेतृत्व कर रहे हैं - संगीत में उनके उत्ष्ट स्वाद के लिए जाना जाता है। मोहित बनाये जाने वाले प्रत्येक ट्रैक के हर पहलू को तैयार करेंगे। संगीतकारों, गीतकारों, से लेकर गायकों तक सभी को ख़ुद निर्देशक ने चुना है और बहुत ध्यान से उनपर काम किया है। ट्रैक की आवाज़ प्रोडक्शन के उम्दा महत्व वाली होगी, समकालीन बलीवुड संगीत के अनुरूप, अलबत्ता उसका फ़िल्म का प्रारूप नहीं होगा। वीवाईआरएल ओरिजिनल्स के तहत ट्रैक हरेक प्रसारण सेवा में - भारत और वैश्विक स्तर पर - एक साथ शुरू किए जायेंगे और आज के लोकप्रिय बलीवुड गीतों में शामिल होकर संगीत प्रेमियों को संगीत सुनने का एक सुखद अनुभव प्रदान करेगा। यह कंपनी यश नरवेकर के शानदार गाथागीत “तेरी याद“ के साथ जनवरी 18 में शुरू की गई हैं और इस समय प्रसारण सेवाओं की सूचियों और और प्लेलिस्ट्स पर एक ऊँचे स्थान पर हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

loading...