loading...

सोमवार, 29 अप्रैल 2019

हंगामा म्यूलजिक के साथ अमेज़न ईको शो पर देखिये म्यूजिक वीडियोज़


भारत : हंगामा डिजिटल मीडिया के स्‍वामित्‍व वाला देश का प्रमुख म्‍यूजिक तथा म्‍यूजिक वीडियो स्‍ट्रीमिंग प्‍लेटफॉर्म, हंगामा म्‍यूजिक आज अमेज़न ईको शो पर म्‍यूजिक वीडियोज़ देने वाले पहले प्‍लेटफॉर्म्‍स में से एक बन गया है। अमेज़न ईको शो पर म्‍यूजिक वीडियोज़ की उपलब्‍धता के साथ अब यूजर्स अपने पसंदीदा गाने सुनने के अलावा उन्‍हें देख भी सकते हैं। उन्‍हें सिर्फ एलेक्‍सा को हंगामा म्‍यूजिक से म्‍यूजिक वीडियोज़ प्‍ले करने के लिए कहना होगा।

इस सर्विस के माध्‍यम से, यूजर्स म्‍यूजिक वीडियोज़ को एक्‍टर, म्‍यूजिशियन, जोनर या भाषा का नाम लेकर उसे स्‍ट्रीम कर सकते हैं। यूजर्स अमेज़न ईको शो में हंगामा म्‍यूजिक की म्‍यूजिक वीडियो लाइब्रेरी से गाने केवल वॉयस कमांड्स का प्रयोग करके सुन सकते हैं। जैसेकि ‘’एलेक्‍सा प्‍ले दिलबर म्‍यूजि़क वीडियो ऑन हंगमा’’, ‘’एलेक्‍सा प्‍ले पंजाबी म्‍यूजिक वीडियोज़ ऑन हंगामा’’ या सिर्फ एलेक्‍सा प्‍ले लेटेस्‍ट म्‍यूजिक वीडियोज़’’ और एलेक्‍सा प्‍ले पंजाबी म्‍यूजिक वीडियोज़ ऑन हंगामा’’ या सिर्फ एलेक्‍सा प्‍ले लेटेस्‍ट म्‍यूजिक वीडियोज़’’ और एलेक्‍सा प्‍ले म्‍यूजिक वीडियोज़ ऑफ टेलर स्विफ्ट‘’

इस साझीदारी के बारे में बताते हुए, सिद्धार्थ रॉय, सीओओ, हंगामा डिजिटल मीडिया ने कहा, ‘’भारत में वीडियो की ताकत को नकार पाना मुश्किल है। यहां तक कि म्‍यूजिक भी विजुअल अनुभव ज्‍यादा है, क्‍योंकि हमारा ज्‍यादातर म्‍यूजिक हमारी फिल्‍मों से आता है। इस देश में यूजर्स म्‍यूजिक सिर्फ सुनते नहीं हैं, बल्कि इसे देखते भी हैं। हंगामा म्‍यूजिक पहली ऐसी सर्विस है जोकि अमेज़न ईको शो के वीडियो कैटलॉग तक गहरी पहुंच रखता है। हंगामा म्‍यूजिक यूजर्स को म्‍यूजिक वीडियोज़ की बहु-भाषी और मल्‍टी- जोनर की विस्‍तृत लाइब्रेरी तक पहुंचने का मौका देता है। इससे उन्‍हें मनोरंजन का पूरा-पूरा और विस्‍तृत अनुभव मिलेगा।‘’

दिलीप आर.एस., एलेक्‍सा स्किल्‍स कंट्री मैनेजर, अमेज़न इंडिया ने कहा, ‘’एलेक्‍सा के साथ म्‍यूजिक सुनना, हैंड्स फ्री एक सुखद अनुभव है। नये लॉन्‍च अमेज़न ईको शो के साथ यूजर्स अपने पसंदीदा म्‍यूजिक वीडियोज़ का आनंद अपने 10 इंच एचडी डिस्‍प्‍ले पर ले सकते हैं। हंगामा म्‍यूजिक के पास अलग-अलग भाषाओं में लेटेस्‍ट म्‍यूजिक वीडियोज़ का बहुत ही बड़ा कैटलॉग है और हमें पूरी उम्‍मीद है कि वॉयस-कंट्रोल की सुविधा और कंटेंट की विविधता के साथ अमेज़न ईको शो का अनुभव यूजर्स के लिये और भी ज्‍यादा समृद्ध होगा।‘’

हंगामा म्‍यूजिक से वीडियोज़ का मजा उठाने के लिये जब आप एलेक्‍सा से वीडियोज़ के लिये कह रहे हों तो आपको सिर्फ म्‍यूजिक वीडियोजशब्‍द को शामिल करना होगा। उदाहरण के लिये: ‘’एलेक्‍सा प्‍ले म्‍यूजि़क वीडियोज़’’। इस रिक्‍वेस्‍ट से वह वीडियो सीधे हंगामा म्‍यूजिक के वीडियो कैटलॉग से ईको डिवाइस के स्‍क्रीन पर सीधे स्‍ट्रीम होने लगेगा। अमेज़न ईको शो पर म्‍यूजिक वीडियोज़ प्‍ले करते समय सर्विस का नाम बोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

loading...